Ad

Tag: RajyaSabha

भाजपा के क्लीनस्वीप के मंसूबों पर पानी डालने को कांग्रेस ने निर्दलीय मोरारका पर दावं लगाया

[जयपुर,राजस्थान] भाजपा के क्लीनस्वीप के मंसूबों पर पानी डालने को कांग्रेस ने निर्दलीय मोरारका पर दावं लगाया
कांग्रेस ने राज्य सभा के लिए राजस्थान में निर्दलीय कमल मोरारका पर दावं लगाया है
भाजपा के राजस्थान से राज्य सभा के लिए क्लीन स्वीप के मसूबों को असफल करने के लिए कांग्रेस ने मोरारका पर दावं लगाया है |
कमल मोरारका केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं लेकिन अब उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में परचा भरा है | राज्य सभा की चार सीटों के लिए राजस्थान में ११ जून को चुनाव होंगे |भाजपा शासित इस राज्य में २०० विधायकों वाली असेंबली है जिसमे मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे के न्रे तत्व भाजपा के खाते में १६० विधायक हैं जिसके बल पर भाजपा क्लीनस्वीप की तैयारी में हैं |यद्पि कांग्रेस के पास केवल २४ विधायक हैं लेकिन कांग्रेस ने निर्दलीय कमल मोरारका को स्पोर्ट करके भाजपा को कड़ी मेहनत करने पर मजबूर कर दिया है|राज्य सभा में यहां से एक सदस्य भेजने के लिए प्रदेश में ४१ विधायक वोट होने जरूरी हैं|नेशनल पीपल पार्टी और बसपा के क्रमश चार और तीन विधायक हैं| नेशनल यूनियनिस्ट ज़मींदार पार्टी[National Unionist Zamindara Party ]के दो के अलावा सात निर्दलीय भी हैं |भाजपा ने अपने भारी भरकम यूनियन मिनिस्टर वेंकैय्या नायडू के आलावा पार्टी के वाईस प्रेजिडेंट ओम प्रकाश माथुर का साथ ही फॉर्मर आरबीआई के रामकुमार शर्मा और डूंगरपुर रॉयल फैमिली के हर्ष वर्धन सिंह को उतारा है |इसी गणित को असफल करने के लिए कांग्रेस ने निर्दलीय के रूप में कमल मोरारका को उतारा है |मोरारका के मैदान में आने से चुनाव जरूरी हो गया है| १६० सदस्यों वाली भाजपा ने जमींदारा पार्टी के दो और तीन निर्दलीयों का सहयोग जुटा लेने का दावा किया है| यदि ऐसा अंतिम समय तक बना रहता है तो राजस्थान से चरों सीटें उसी की झोली में जानी निश्चित हैं |
तो अपने मंसूबों को परवान चढ़ाने के लिए भाजपा ने सभी समर्थकों को एक होटल में बकायदा ट्रेनिंग दिलवाई है और उन्हें बिखरने से रोकने का भी उपाय किया है जबकि कांग्रेस ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है|कल होने जा रहे चुनाव के नतीजे भी कल ही घोषित कर दिए जायेंगे|

Prabhu From Andhra And Chidambaram From Maha Confirmed Berth For RS

[VijayVada,Mumbai]Prabhu From Andhra And Chidambaram From Maha Confirmed Berth For Rajya Sabha
Railway Minister Suresh Prabhakar Prabhu, Union Minister of State for Science and Technology Y Satyanarayana Chowdary have been elected unanimously to Rajya Sabha from Andhra Pradesh.
Two other candidates T G Venkatesh and V Vijaysai Reddy have also been elected unopposed in the biennial election to the Council of States.
Election Returning Officer and AP Legislature Secretary (in charge) K Satyanarayana Rao formally declared the four nominees elected unopposed as the process for withdrawal ended at 3 PM today.
V Sunanda Reddy, who filed nomination as a dummy candidate on behalf of the YSR Congress, withdrew her papers yesterday, paving the way for the unanimous election of the four main candidates.
Prabhu is a BJP nominee supported by the ruling Telugu Desam Party (TDP).
Chowdary and Venkatesh are TDP candidates, while Vijaysai is the lone opposition YSRC nominee
BJP’s Goyal And Congress’s Upper Leader Chidambaram are elected to Rajya Sabha from Maha
Union Power Minister Piyush Goyal and senior Congress leader and former finance minister P Chidambaram were today elected unopposed to Rajya Sabha from Maharashtra.
The deadline for withdrawal of nominations ended this afternoon. As none of the six candidates for as many RS seats pulled out, all were elected to the Upper House,
Others elected are
former union minister Praful Patel (NCP),
BJP’s Vinay Sahasrabuddhe and
Vikas Mahatme and
Shiv Sena’s Sanjay Raut,
who had filed their papers for the biennial elections.
Chidambaram did not contest the 2014 Lok Sabha polls while his son Karti had unsuccessfully fought from his native Sivaganga constituency in Tamil Nadu.
Meanwhile, 10 candidates, including former Maharashtra Chief Minister Narayan Rane, who had filed nomination papers for 10 seats of the Legislative Council, were also elected unopposed as two others withdrew from the fray.
Those who pulled out today were Prasad Lad and Manoj Kotak, both from BJP.

सिब्बल के गीत “तेरे बिना” को कांग्रेस की सर्वोच्च सत्ता यूपी में गुनगुना रही हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्ला

यूपी के भाजपाई चेयर लीडर

ओ झल्लेया ये कपिल सिब्बल अपने आप को दुनिया का सबसे बढ़ा वकील समझता है +सबसे बढ़ा नेता समझता है लेकिन हमने भी वकील साहिब की सारी वकालत भुला देनी है |ओए इन्हें लोक सभा से तो बाहर किया ही था अब राज्य सभा के चुनावों में भी चारो खाने चित कर देना है| ओये हमने वकील साहब की सारी दलीलें+अपीलें काटने के लिए निर्दलीय प्रीती महापात्रा को मैदान में उतार दिया है|अब देखते हैं कैसे वकील साहिब जाते हैं राज्यसभा में |

झल्ला

ओ मेरे बकचोद जी! आपके यूपी से ११ सीटों के लिए ओनली १२ प्रत्याशी ही तो मैदान में हैं और विधान सभा में कांग्रेस के २९ विधायक हैं | सिब्बल साहिब की क़ाबलियत का डंका बजाने के लिए केवल ५ और वोटों की ही जरूरत होगी| इतने तो उनकी वकालत के ही के मुरीद होंगे|वैसे कपिल सिब्बल के नवीनतम फ़िल्मी गीत “तेरे बिना” + “तू ही तू” कांग्रेस केसर्वोच्च सत्ता भी गुनगुना रही है और बहुत जल्द रालोद+बसपा+भाजपा+निर्दलीय आदि आदि से ५ विधायक गोल्डन बेबी प्रीती के मोह जाल से बाहर निकल आएंगे|

चौ अजित सिंह वाया माननीय मुलायम जाएंगे राज्यसभा?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

रालोदाई चीयर लीडर

उररे झल्लेया मुबारकां!अरे म्हारे वड्डे चौधरी साहब के आशीर्वाद से म्हारे छोटे चौधरी अजित सिंह की मुलाकात माननीय मुलायम सिंह यादव से हो गई है |अब यूपी की कमान म्हारे हाथों में आई समझो

झल्ला

ओ मेरे भोले चौधरिया! तवाड़े चौधरी अजित सिंह के गमछे में यूपी की २.५% वोट और ९ विधायक ही हैं, इनके बल पर गन्ना किसानों का बकाया भी नहीं दिलवाया जा सका तो ३०% वालों से यूपी भी नहीं हथियाई जा सकेगी| हाँ झल्लेविचारानुसार सपा मुखिया के पाले में जाकर एक आध राज्यसभा की सीट जरूर कब्जाई जा सकती है इसीलिए प्रश्न है के चौ अजित सिंह वाया माननीय मुलायम जाएंगे राज्यसभा?

सिब्बल की क़ाबलियत को सोनिया ने माना,राज्यसभा के लिए यूपी से भरेंगे पर्चा

[लखनउ,यूपी] सिब्बल की क़ाबलियत को सोनिया ने माना,राज्यसभा के लिए 30 मई को यूपी से भरेंगे पर्चा
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल 30 मई को राज्यसभा के लिए अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल खत्री के अनुसार , ‘‘कपिल सिब्बल आगामी 30 मई दिन सोमवार को सुबह दस बजे विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।’’
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सिब्बल को उत्तर प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।मीडिया में पिछले दिनों सतीश शर्मा और कपिल सिब्बल में कम्पटीशन के कयास लगाए जा रहे थे|बजजपा के दो साल पपूरे होने पर कपिल सिब्बल ने अपनी वकालत की क़ाबलियत का प्रदर्शन करके केंद्र पर अनेको व्यंग बाण चलाये थे |
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को
महाराष्ट्र से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है जबकि
जयराम रमेश कर्नाटक से राज्यसभा के लिए पार्टी के प्रत्याशी होंगे।
चुनाव के लिए जो अन्य लोग प्रत्याशी बनाए गए हैं उसमें कर्नाटक से
ऑस्कर फर्नांडिस, पंजाब से कांग्रेस महासचिव
अंबिका सोनी,
छत्तीसगढ़ से छाया वर्मा,
मध्य प्रदेश से विवेक तनखा और
उत्तराखंड से प्रदीप टम्टा शामिल हैं।

Praful Patel re nominated for Rajya Sabha

[New Delhi]Praful Patel Re nominated for Rajya Sabha
NCP re-nominated Praful Patel for Rajya Sabha
Praful Patel was today renominated by NCP for the June 11 biennial elections to Rajya Sabha.
The announcement was made by party general secretary D P Tripathi.
Tripathi said the central election committee of the NCP has taken the decision unanimously to renominate Patel

राज्यसभा की 57 सीटों के लिए पंद्रह राज्यों में चुनाव 11 जून को

[नयी दिल्ली]राज्यसभा की 57 सीटों के लिए पंद्रह राज्यों में चुनाव 11 जून को
राज्यसभा की 57 सीटों के लिए द्विवाषिर्क चुनाव 11 जून को कराए जाएंगे।
इसमें शराब व्यवसायी विजय माल्या द्वारा खाली की गई एक सीट भी शामिल है।
चुनाव आयोग के अनुसार पंद्रह राज्यों से 55 सदस्यों का कार्यकाल जून और अगस्त के बीच पूरा हो रहा है।
राजस्थान और कर्नाटक से एक-एक सीट क्रमश: आनंद शर्मा :कांग्रेस: और विजय माल्या :निर्दलीय: द्वारा खाली की गई है और इनके लिए भी चुनाव कराए जाएंगे।
इन कुल 57 सीटों में से 14-14 सीटें भाजपा और कांग्रेस से जुड़ी हैं, जबकि
छह सदस्य बसपा,
पांच जदयू और
तीन-तीन सपा, बीजद व अन्नाद्रमुक से हैं।
दो-दो सदस्य द्रमुक, राकांपा और तेदेपा से हैं,
जबकि एक सदस्य शिवसेना का है।
माल्या एक निर्दलीय सदस्य थे जिन्होंने 5 मई को इस्तीफा दे दिया।
जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें
केन्द्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू, बिरेन्दर सिंह, सुरेश प्रभु, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व मंत्री जयराम रमेश, जदयू नेता शरद यादव और वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी शामिल हैं।
जहां सेवानिवृत्त हो रहे सबसे अधिक
11 सदस्य उत्तर प्रदेश से हैं, वहीं
छह-छह सदस्य तमिलनाडु व महाराष्ट्र से हैं।
बिहार से पांच सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे,
जबकि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से चार-चार सीटों पर चुनाव होंगे।
वहीं मध्य प्रदेश और ओड़िशा से तीन-तीन सीटों,
हरियाणा, झारखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना से दो-दो सीटों और उत्तराखंड से एक सीट पर चुनाव होने हैं।
इन चुनावों के लिए अधिसूचना 24 मई को जारी की जाएगी।

केंद्र ने स्वीकारा ,यूपी में सर्वाधिक ९ विश्वविद्यालय हैं फर्जी:देश में यह संख्या २२ है

[नयी दिल्ली] उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक ९ विश्वविद्यालय हैं फर्जी ,जबकि देश भर में फर्जी विश्वविद्यालय हैं २२
केंद्र सरकार ने आज राज्यसभा में स्वीकार किया कि देश में 22 फर्जी विश्वविद्यालयों की जानकारी सामने आयी है और इस संबंध में दावा किया के राज्यों को जांच कर ऐसे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया है।
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने पूरक सवालों के जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूजीसी के अनुसार 22 विश्वविद्यालय ऐसे हैं जिन्हें फर्जी विश्वविद्यालयों की यूजीसी सूची में रखा गया है। ये विश्वविद्यालय देश के विभिन्न भागों में यूजीसी कानून, 1956 के खिलाफ या उसका उल्लंघन कर कार्य कर रहे हैं।
ऐसे संस्थानों का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि सबसे अधिक
नौ फर्जी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में हैं जबकि
दिल्ली में पांच और
पश्चिम बंगाल में दो ऐसे संस्थानों का पता लगा है। इसके अलावा
बिहार, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और ओडिशा में एक एक फर्जी विश्वविद्यालय हैं।
स्मृति ईरानी ने कहा कि संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों से अनुरोध किया गया है कि वे मामले की जांच करें और इन फर्जी विश्वविद्यालयों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय और यूजीसी ने अपनी जिम्मेदारी के तहत राज्यों को अवगत करा दिया है और कानून व्यवस्था राज्य का विषय होने के तहत अब कार्रवाई उन्हें ही करनी है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों ने संकेत दिया है कि वे कार्रवाई करेंगे।
मंत्री ने बताया के सरकार नेऐसे संस्थानों से सावधान करने के लिए ‘‘नो योर कालेज’’ नाम से एक पोर्टल की शुरूआत की है।
इससे छात्र आसानी से पता लगा सकेंगे कि उनका कालेज मान्यताप्राप्त है या नहीं। इसके साथ ही एक शिकायत तंत्र की भी व्यवस्था की गयी है।
उन्होंने सदस्यों से कहा कि अगर उनकी जानकारी में कोई संदिग्ध गतिविधि वाला संस्थान है तो उन्हें इसकी सूचना देनी चाहिए

Center Not Mulling to Extend CGHS Network In The Country

[New Delhi]Center Not Mulling to Extend CGHS Network
CGHS Has 361 Dispensaries But no Regional Office
The Health Minister, J P Nadda in a written reply in the Rajya Sabha stated
: (i) In an existing CGHS city:- For opening of a new Allopathic CGHS dispensary in an existing CGHS city, there has to be a minimum of 2000 Card holders (serving employees of Central Government and Central Civil pensioners).
(ii) Extension of CGHS to a new City:- For extension of CGHS to a new city, there has to be a minimum of 6,000 Card holders.
As the resources under CGHS are fully committed, it is not possible at present to extend CGHS network to areas that are presently not covered even with the existing criteria.

समाजवादी पार्टी द्वारा शासित उप्र में १६ लाख दलित और अल्पसंख्यक बच्चे स्कूल नहीं जाते

[नयी दिल्ली]समाजवादी पार्टी द्वारा शासित उप्र में १६ लाख दलित और अल्पसंख्यक बच्चे स्कूल नहीं जाते समाजवादी पार्टी द्वारा शासित उत्तर प्रदेश में १६ लाख से अधिक बच्चे स्कूल नहीं जाते |इस दिशा में बिहार दूसरे नंबर पर है |
इनमे अधिकांश बच्चेअनुसूचित जाति +अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय से हैं
देश भर में स्कूल न जाने वाले बच्चो की संख्या 60 लाख से अधिक बताई गई है
शिक्षा का अधिकार कानून तथा सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं के बावजूद देश भर में 60.64 लाख बच्चे स्कूल नहीं जाते।
मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने बताया कि स्कूल न जाने वाले बच्चों में से
19,66,029 बच्चे अनुसूचित जाति के,
10,07,563 बच्चे अनुसूचित जनजाति समुदाय के,
15,57,099 बच्चे मुस्लिम समुदाय के,
62,698 बच्चे ईसाई समुदाय के और
42,016 बच्चे अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के हैं
मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय द्वारा वर्ष 2014 में कराए गए एक स्वतंत्र सर्वेक्षण के अनुसार, छह से 13 साल की आयु समूह में स्कूल न जाने वाले बच्चों की संख्या 60.64 लाख थी।
उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि स्कूल न जाने वाले इन बच्चों में से सर्वाधिक
16,12,285 बच्चे उत्तर प्रदेश के हैं।
बिहार में 11,69,722 बच्चे,
पश्चिम बंगाल में 3,39,239 बच्चे,
मध्यप्रदेश में 4,50,952 बच्चे,
राजस्थान में 6,01,863 बच्चे,
ओडिशा में 4,01,052 बच्चे और
गुजरात में।,59,308 बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं।
फाइल फोटो