Ad

Tag: ToDaySatire

गाजा पट्टी पर वोट बैंक की फ्लाइट को लैंड करने की कांग्रेसी उड़ान को सुषमा स्वराज ने राज्य सभा में रोका

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाई सरकार ने राज्य सभा को मखौल बना कर रख छोड़ा है|देख तो इजराइल के हमलों से लहू लुहान पश्चिम एशिया की मशहूर+मारूफ गाजा पट्टी+फिलिस्तीन पर चर्चा कराने को लेकर इनके अपने मंत्रियों में ही एका नहीं दिख रहा | प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ब्राज़ील के ब्रिक्स सम्मलेन में अफगानिस्तान से अफ्रिका में फैली अशांति पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं और यहाँ अपने देश में उनके अपने विदेश मामलों की मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने राज्य सभा में चर्चा कराने से ही इंकार कर दिया जबकि बुधवार को इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा निर्धारित थी |ओये अब क्या आगे से ऐसे ही चलेगी राज्य सभा ?पहले चर्चा के लिए समय देंगे फिर मुकर जायेंगे ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आपकी कांग्रेस और सहयोगी लेफ्टिस्ट लोग अपने वोट बैंक की फ्लाइट को मुस्लिम छेत्र की गाजा पट्टी पर लैंड कराना चाह रहे हैं और आपकी इस उत्साहित उड़ान के लिए संसदीय मामलों के मंत्री ने गलती से निशुल्क ऐ टी ऍफ़ ATF दे दिया |अब इस गलती को दुरूस्त करने के लिए विदेश मामलों की मंत्री ने क्लियरेंस नहीं दी तो क्यूँ आप लोग इसका पहाड़ बना कर देश का समय और धन बर्बाद कर रहे हो ?

मोदी भापे!कर्जदारों की ड्योढ़ी पर डोंडी पिटवाओ और लाखों करोड़ वसूल कर देश को टैक्स फ़्री नेशन बनाओ

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हमने चुनावों में जो कहा था वोह अब हसाड़ी सरकार ने कर दिखाया |ओये इनकम टैक्स की लिमिट बढ़ाकर एक झटके में करोड़ों कर दाताओं को राहत दे दी है|८० सी+हाउसिंग लोन+इनकम टैक्स लिमिट में एक साथ ५०-५० हजार रुपयों की छूट दी है लेकिन यारा अभी भी हमें तसल्ली नहीं हुई हसाडे वित्त मंत्री ने टी वी चैनल पर भी अफ़सोस जाहिर किया है कि यूं पी ऐ की सरकार से बेहतर विरासत नहीं मिली वरना तो टैक्स पयेर्स को और राहत दे देनी थी

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी वाकई पहली बार ऐसी ट्रिपल आर यानि राहत मिली है लेकिन झल्लेविचारानुसार मोदी भापे की सरकारअगर गुजरात की तर्ज पर देश के रईस कर्ज दारों की ड्योढ़ी पर डोंडी पिटवा दे+मुनादी करवा दे +ढोल बजवा दे तो लाखों करोड़ों रुपयों के कर्ज की वसूली पांच सालों में हो जाएगी और अगला चुनाव “टैक्स फ्री नेशन” के मुद्दे पर लड़ा जा सकता है

मोदी भापे ,आलू+प्याज आवश्यक वस्तु अधिनियम की पिस्टल का ट्रिगर दबाने के लिए उंगलियां भी तो दो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां देख हसाडे सोणे पी एम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने एक झटके में पुराने भारी भरकम कृषि मंत्री शरद पवार के आदेशों को पलटते हुए आलू और प्याज को आवश्यक वस्तुओं के अधिनियम १९५५ में डाल दिया है| अब देखेंगे कौन गरीबों के पेट पर लात मार कर आलू और प्याज की काला बाजारी करता है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी ठीक है मोदी भापे ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की पिस्टल का लाइसेंस जारी कर दिया है लेकिन इसका ट्रिगर दबाने के लिए नई उंगलियां भी तो लाओ

अखिलेश यादव जी,कालेजों में योग्यता+क्षमता+पात्रता से फीस निर्धारित करो वरना भूल जाओ राइजिंग स्टेट

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

राइजिंग सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये अब हसाडे उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पढाई सस्ती हो जाणी है| ओये हसाडे सोणे युवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने एम बी ऐ +इंजीनियरिंग की फीस कम करने का निर्णय ले लिया है|ओये अब तो मान ले ,हसाड़ा उत्तर प्रदेश बन रहा है राइजिंग प्रदेश

झल्ला

ओ मेरे पहलवान जी आपजी के मुख से ये चतुराई वाली बातें हजम नहीं हो रही|आप जी के प्रदेश में फीस बढ़ाने की मांग करने वाले ५० कालेजों में पढाई का स्तर निम्न पाया गया है|इसके आलावा लगभग साढ़े आठ सौ कालेजों में दो लाख से ज्यादा सीटें हैं लेकिन जस्ट टेल मी के इनमे से पिछले तीन साल से कितने कालेजों में सीटें फुल रही हैं|अरे पहलवान जी खाली सीटों से त्रस्त इन कालेजों को फीस कम नहीं करनी पढ़े इसीलिए ये लोग उलटे फीस बढ़ाने को दबाब बनाते रहते हैं |झल्लेविचारनुसार सही मायने में यदि उत्तर प्रदेश को राइजिंग प्रदेश बनाना है तो जनता के पैसे देकर निजी मीडिया में अपनी फोटो छपवाने की मृग तृष्णा छोड़ो|छात्रों के भले के लिए सभी कालेजों में योग्यता+क्षमता+पात्रता के अनुसार फीस निर्धारित करवाओ|वरना तो याद करलो भाजपाई शाइनिंग इंडिया के नतीजों को|

कपिल सिब्बल की डी यूं में चार साल के ग्रेजुएशन की घरैड को अब बहुरानी स्मृति ईरानी भुगत रही हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये नई सरकार तो उच्च शिक्षा का भी बेड़ा गर्क करने पर तुल गई है |मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने यूं जी सी को [स्वायत ] दिल्ली यूनिवर्सिटी से भिड़ा दिया है |
केंद्र सरकार के अधीन यूं जी सी कह रही है कि ग्रेजुएट कोर्स चार साल के बजाय तीन साल का करो|ये तो डी यूं के लिए “करो तो भी मरो और न करो तो भी मरो” वाली स्थिति हो गई| डी यूं अगर यूं जी सी का पालन करके तीन साल का ग्रेजुएशन कोर्स करती है तो पुराने मंत्री कपिल सिब्बल से बुरा बनती है और अगर पालन नहीं करती तो मिलने वाले अनुदान+और डिग्री मान्यता दोनों हाथ से निकल सकते हैं|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी पुरानी कहावत है कि “बिच्छू के काटे का मंतर आता नहीं चले हैं सांप के बिल में हाथ देने” अरे अपने देश में चालू तीन वर्षीय शिक्षा नीति का सही तरह से पालन कराने के बजाय विदेशी तर्ज पर चार साल का ग्रेजुएशन कोर्स करा डाला और चौथे साल के कोर्स को तैयार करने की कुछ तैयारी भी की नहीं |इसीलिए छात्रों ने भी बगावत की हुई है | आप जी की सरकार तो एक चतुर सास की तरह घरैड डाल कर निकल गई और ५०००० से ज्यादा छात्रों को एक साल के अप्रभावी कोर्स के लिए एक्स्ट्रा एक साल गवाना पड़ रहा है और खर्चा भुगतना पड़ रहा है |बेचारी नई नई बहुरानी स्मृति ईरानी को इस तीन और चार साल के गणित के सवाल हल करने के लिए माथा पच्ची करनी पड़ेगी | वैसे झल्ले विचारानुसार यह पहली बार नहीं हुआ है यूं पी टी यूं ने दशक पररव तीन साल का होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा शुरू कराया था उस समय कहा गया था कि यह डिप्लोमा ग्रेजुएशन के समान है लेकिन कोर्स पूरा होते ही सभी कुछ बदल गया अब वह तीन साल का डिप्लोमा केवल डिप्लोमा ही है और सैकड़ों छात्र अपनी किस्मत को रो रहे हैं |

फैसले से 64,000 छात्र प्रभावित होंगे।

मोदी भापे ,ब्राजील से रिटर्न टिकट आये तभी फ़ुटबाल मैच देखने जाना,वरना ये है इंडिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने पूरे विश्व में झंडे गाड़ दिए हैं |भूटान के बाद अब ब्राजील ने भी फीफा का वर्ल्ड कप का फाइनल देखने के लिए मोदी जी को न्योता भेज दिया है ओये अब तो ब्राजील में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग+रूस के ब्लादिमीर पुतिन+साउथ अफ्रीका के जैकब जुमा के साथ ही मोदी जी भी मैच देखेंगे |ओये सार्क के बाद अब ब्रिक्स देशों में भी भारत की हो जानी है बल्ले बल्ले

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी मोदी भापे ने फीफा वर्ल्ड कप की याद में पिछले हफ्ते ही डाक टिकट जारी किया था उसके जवाब में यह निमंत्रण तो स्वभाविक प्रतिक्रिया है| लेकिन झल्लेविचारानुसार गोवा के छह विधायकों का हाल चाल पड़ लिया जाना चाहिए और ऐसे में अगर समझ में आ जाये तो ब्राजील से रिटर्न टिकट आये तभी जाया जाए

राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी का मुकाबिला करने के लिए पहले अपना सियासी रोल तय करना लाभकारी होगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे शेर राहुल गांधी ने अपनी रीड सीधी कर ली है| राहुल जी अपनी अमेठी का दौरा करते हुए फ़रमा दिया है कि मोदी सरकार ने अगर एक काम भी जनहित के खिलाफ किया तो वोह चुप नहीं बैठेंगे , आग ही लगा देंगे|मानता है न कि बन्दे में हे दम

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी झल्लेविचारानुसार पहले ये तो तय करा लो कि आप जी के राहुल गांधी जी किस हैसियत से मोदी का मुकाबिला करेंगे ?[१] विपक्ष के नेता[२]कांग्रेस के पी एम कैंडिडेट[३] अमेठी के सांसद[४]रियासत हारे हुए नेता[५]रियासत जीतने के लिए लड़ने वाले नेता[६]या फिर खुद को बचाने के लिए ओनली लड़ने वाले नेता के रूप में ही आएंगे

सुब्रत रॉय जेल में और विजय माल्या प्लेन में:हे राम,राम राम राम

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाम्भड भूसे में फंसा इन्वेस्टर

ओये झल्लेया हसाडे मुल्क में ये क्या मजाक हो रहा है ?देख तो इन्वेस्टर्स का २० हजारकरोड़ रुपये लौटाने का वायदा कर रहे “सहारा”के सुब्रत रॉय बेसहारा होकर जेल की रोटियां तोड़ रहे हैं जबकि बैंक+सिविल एविएशन आदि के ७ हजार करोड़ रुपये पर कुंडली मारे विजय माल्या बड़ी शान से +खुले आसमान के नीचे किंग फिशर बने हुए हैं |हवाई जहाज़ों में फिशर्स के किंग बन कर एक हाथ में जाम और दूसरे में ……..का लुत्फ़ उठा रहे हैं|कुबेर फाईनेंस के सीज खातों की भी कोई खतोकिताबत नही दिख रही |ये अच्छा लोक तंत्र है भई

झल्ला

सेठ जी पुराणी कहावत के अनुसार काले आदमी के लिए काला कानून+ सफ़ेद आदमी के लिए सफ़ेद काूनन होते हैं +लेकिन अपने आदमी के लिए कोई कानून नहीं काम करता [MyManNoRule] बड़ी विनम्रता+आदर+सम्मान और पूरी रेस्पेक्ट के साथ झल्लयत साड़ना चाहता हूँ कि विजय माल्या के पीछे सत्ता रुड एन सी पी है जबकि सुब्रत रॉय के खातों में नॉन कांग्रेस और ज्यादा तर फ़िलहाल कांग्रेस को आँखें दिखाने वालों के ही पैसे हो सकते हैं तभीइन केसों में एक ही समय में रात और दिन नजर आ रहे होंगे |सुब्रत रॉय जेल में और विजय माल्या प्लेन में दिख रहे होंगें

“आप” और “भाजपा” के झगड़े के पुल पर चल कर लंगड़ी कांग्रेस चुनावी वैतरणी पार कर लेगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

घरेड़ में फंसा आम नागरिक

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये अब कांग्रेस को छोड़ कर ये “आप” और “भाजपा” वाले एक दूसरे से ही भिड़ने लग गए |भाजपाई नितिन गडकरी ने कांग्रेसी मनीष तिवारी की विकेट डाउन कर दी अब केजरीवाल की किरकिरी करने पर उतारू हैं|मनीष तिवारी ने बेशक माफ़ी मांगकर अपनी जन छुड़ा ली मगर केजरीवाल इनके हाथों नहीं आने वाले देख लो आज कोर्ट में पेश ही नहीं हुए |इसके साथ ही केजरीवाल ने गुजरात में महिला की जासूसी कांड और भाजपा के चुनावी मेनिफेस्टो के माध्यम से उलटे भाजपाईयों को ही घेरना शुरू कर दिया है

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जीआप जी की गल सुन कर लगता है कि “आप” और “भाजपा” के झगड़े के पुल पर चल कर लंगड़ी कांग्रेस चुनावी वैतरणी पार कर लेगी

“आप” ने १६ असामाजिक नेताओं को बाहर निकाला:ये आंतरिक लोक पाल नहीं ,मीडिया में छपने के रिएक्शन हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हम जो कहते हैं वोही करते भी हैंओये हसाडे सोणे अरविन्द केजरीवाल ने अश्विनी उपाध्याय को पार्टी से निकाल के बाहर रख दिया ओये अब तक १६ असामाजिक नेताओं को “आप” पार्टी से बाहर निकाला जा चुका है अब तो मानता है न कि हसाड़ी पार्टी ही असली लोक तांत्रिक पार्टी हैं

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाणा लगता है आप जी ने वोह कथा सुन ली है जिसमे गुरूजी के चेले बढ़ने से गुरु जी घबराते नहीं उलटे कह देते हैं कि चेले बढ़ेंगे तो अपने आप भूखे मरेंगे आप जी ने भी चेलों के आगमन पर कोई जाँच पड़ताल नहीं की वर्ना उसी समय दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता इन नेताओं को “पार्टी निकाला” आदेश तो “आप” जी के आंतरिक लोक पाल ने नहीं बल्कि मीडिया में छपने के बाद रिएक्शन हैं

.