#मोदीभापे
छोड़ दिया क्यूँ पीड़ित को भ्र्ष्टाचार के वन में , मरने को तिल तिल
पुरखों के संस्कार ,धरती का अनूठापन ,लड़ने की शक्ति दे रहै है
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052
Tag: RehabilitationOfRefugeesOf1947
मोदीभापे !छोड़ दिया क्यूँ पीड़ित को भ्र्ष्टाचार के वन में ,मरने को तिल तिल
मोदीभापे !सिग्नल ने रंग बदले तो बेखास्ता हुक्मरानों की याद आ गई
#मोदीभापे
#दिलकेफफोले
अपनी धुन में जा रहे थे कि सामने ट्रैफिक सिग्नल ने रोक लिया
सिग्नल के बदलते रंग देख बेखास्ता हुक्मरानों की याद आ गई
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052
मोदीभापे! फिलवक्ती हुक्मरां फरियाद को दरकिनार करने की जादूगरी जानते हैं
#मोदीभापे
#दिलकेफफोले
हक लूटने वाले,आज चौराहों पर हक दिलाने को भाषण करते फिर रहे
सवाल उठाने की है मुल्क में इज़ाज़त ,मगर मुल्क पर काबिज हुक्मरान
,फरियादी की हर फरियाद को दरकिनार करने की गजब जादूगरी जानते हैं
7 दशक बीत गए आंसू भी सूख गए ,जादूगर आते रहे जादूगरी दिखाते रहे
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052
मोदीभापे !अमृतमहोत्सव से गर निकला अमृत, कुछ बूंदे पीड़ित अवाम पी सकेगा?
#दिलकेफफोले
#मोदीभापे
फ़िज़ाओं में गूंज है,तुम #आज़ादी की 75वीं सालगिरह मनाओगे
इस #अमृतमहोत्सव में सुर असुर सभी से शेषनाग खिंचवाओगे
भ्र्ष्टाचार की आंधियों में जीवित रौजाना झुलस रहे हैं जो हजारों
#मंथन से गर निकला अमृत, कुछ बूंदे पीड़ित अवाम पी सकेगा ?
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशनक्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG,/E,/2016/0125052
75 वें में ही सही देश के मतवालों का त्याग भारतीय नजरिये से मिल सकेगा
#भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया!हसाडे धाकड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जीने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिभाओं को लेखन कौशल का अवसर प्रदान कर दिया है
ये लेखन आजादी के नायकों के प्रति उत्तम श्रद्दांजलि होगी।
#झल्ला
चतुर सेठ जी! मोदीभापे की यह पहल वाकई सराहनीय है।शायद अब देश के मतवालों के त्याग को भारतीय नजरिये से पढ़ने का अवसर मिल सकेगा।लेकिन सेठ जी!1947 के पीड़ितों को जो सरकारों द्वारा लूटा गया है उस विषय मे छप रहा सत्य भी तो पढ़ लेना चाहिए
पंजाब में जमीनों पर अवैध कब्जों का खेल अभी भी जारी है
पंजाब में जमीनों पर अवैध कब्जों का खेल अभी भी जारी है
जीहां जंगालत मंत्री साधू सिंह धर्मसोत की नवीनतम स्वीकारोक्ति तो यही दर्शाती है|
जंगलात मंत्री के अनुसार पंजाब में जंगलात विभाग की 31000 एकड़ भूमि पर अकालियों ने अवैध कब्जे कराये हैं लेकिन इस जंगलराज से मुक्ति के लिए पंजाब की मौजूदा 1 साल की सरकार से कोई प्रतिबद्धता दर्शाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गई है |
रब्ब झूट ना बुलवाये !
पंजाब में १९४७ से ही कब्जे का खेल शुरू है |
शरणार्थियों को विभागीय कागजों में तो रिहैबिलिटेशन क्लेम आल्लोट कर दिए गए मगर उन्हीं प्लॉट्स पर अपनों से अवैध कब्जे भी करवा दिए गए |२००५ में बेशक तत्कालीन मरकजी सरकार ने सूचना का अधिकार राष्ट्र को दिया लेकिन उसी वर्ष काला क़ानून लाकर शरणार्थियों की तमाम वेदनाओं+समस्यायों को दफन कर दिया गया |रिहैबिलिटेशन के उनके सभी अधिकारों पर कुठाराघात किया गया|वर्तमान में आर टी आई के अंतर्गत सूचना मांगने पर पंजाब से दिल्ली तक एक विभाग से दूसरे विभाग में केवल टरकाया जा रहा है |जिसके फलस्वरूप बेचारे पीड़ितों के बचे खुचे वंशज अभी तक इस लोकतंत्र को रो रहे हैं |
70 वर्ष पहले अपना हिन्दुतत्व बचाने को पूर्वज पुश्तैनी घर छोड सिर कटे हिन्दूओ को देखते अनजान आश्रय की खोज में हिन्दुस्तान के लिये निकले थे जिसका दर्द शायद धर्मनिरपेक्षता का छद्म चश्मा लगाए लोग ना समझ पाये
सरकारें आई और गई लेकिन विश्व की सबसे बड़ी इस त्रासदी के पीड़ितों को भारत में कोई भी सरकार न्याय नही दे पाई
यह शायद लोकतन्त्र का अपमान है
आदरणीय कुलदीप नैय्यर जी!”पार्टीशन म्यूजियम प्रोजेक्ट” में पुनर्वास योजना से वंचितों के दर्द सहेजे जायेंगे?
झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ
पंजाबी पुरुषार्थी
ओये झल्लेया ये तो कमाल हो गया ओये हसाडे दिग्गज कुलदीप नैय्यर के छह दशक पुराने ड्रीम को साकार करने के लिए दिल्ली में “पार्टीशन म्यूजियम “का उद्घाटन हो ही गया|ओये विश्व के इस सबसे बढे पलायन से संबंधित दस्तावेज+फ़ोटोस+वक्तव्य +अनुभव इस पार्टीशन म्यूजियम प्रोजेक्ट में सहेजे जायेंगे,ओये १९४७ में हम पर हुए जुल्मों का आने वाली पीढ़ियों को भी अहसास होगा
झल्ला
ओ भापा जी ये तो ठीक है लेकिन इस पलायन के लाखों पीड़ितों को राष्ट्रीय पुनर्वास योजना से वंचित रखा गया |रिहैबिलिटेशन क्लैम देने के नाम पर मजाक किया गया जिसके फलस्वरूप आज भी हजारों पीड़ितों के वंशज अपने हक के लिए दर दर भटक रहे हैं |हरियाणा में दस्तावेज नहीं हैं और पंजाब में जमीन ही नही है|अधिकाँश पर कब्जे हुए हैं |इनके कल्याण के लिए बनाये गए राष्ट्रीय फण्ड को भी अब पी एम एन आर ऍफ़ बना कर इनसे दूर कर दिया गया है |आदरणीय कुलदीप जी इनके हक के लिए भी कुछ होगा या नहीं?
,
पाकिस्तान से आये लाखों पीड़ितों के वंशजों को अभी भी अपने हक़+न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है
[नई दिल्ली]पाकिस्तान से आये लाखों पीड़ितों के वंशजों को अभी भी अपने हक़+न्याय के लिए भटकना पड़ रहा हैभारत और पाकिस्तान ने ६९वीं बार उजाला करके अपने अपने स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मना लिए लेकिन इस दिन की कालिमा आज भी हजारों विस्थापितों के वंशजों को साळ रही है| बुजुर्गों की अंत्येष्टि नही हुई+वंशजों को कम्पेन्सेशन मिला नहीं+यहां तक कि इनकी स्मृति में कोई सरकारी स्मारक भी नही बनाया जा सका है |अपनी इसी पीड़ा की अभिव्यक्ति के लिए पंजाबी परिवारों ने १४ अगस्त की संध्या में समूचे उत्तर प्रदेश में मोमबत्ती जला कर अपने पूर्वजो को श्रद्धांजलि दी और व्यवस्था पर रोष प्रगट किया |वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी लीक से हट कर नया करने के लिए प्रसिद्ध हैं सो पुरानी लीक से हट कर कुछ करने के लिए पीड़ितों की उनकी तरफ टकटकी लगी है
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तान में समकक्ष ने स्वतंत्रता दिवस पर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी है | दुर्भाग्यवश इसी दिन मारे गए लाखों निर्दोषों को श्रद्धांजलि देना दोनों नेता भूल गए ।
प्रधान मंत्री बनने के पश्चात ,श्री मोदी लगातार गुजरात+भारत+विदेशों में ख़ुशी हो या गम सभी में अपनी भागे दारी दर्ज करा रहे हैं ।इसी कड़ी में पाकिस्तान को उसके जन्म दिन पर शुभकामनाएं ट्वीट की है ।इतिहास के जिन पन्नो से पीएम ने यह इंडिपेंडेंस डे निकाला है उन्ही पन्नो में दोनों पक्षों में लाखों निर्दोषों के कत्लेआम +लूटपाट की निर्मम घटनाएँ भी दर्ज हैं ।
पाकिस्तान में गए लोगों को मुहाजिर कह कर अपमानित किया जा रहा जबकि पाकिस्तान से भारत आये लाखों लुटे पिटे शरणार्थियों के वंशजों को अभी भी अपने हक़ के लिए +न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है| मृतकों कि आत्मा की शांति के लिए गैर सरकारी संगठन पंचनद द्वारा कुरुक्षेत्र में आयोजन किया जा चूका है |एक स्मारक भी बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं |मुल्क के बंटवारे के दौरान मुल्कों में छूटी अचल संपत्ति का मुआवजा या शरणार्थियों की पुनः प्रतिष्ठा के लिए केंद्रीय स्तर पर विशेष रिहैबिलिटेशन विभाग बनाये गए अनेकों को मुआवजा दिया भी गया इस सबके बावजूद अभी भी बढ़ी संख्या में पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहे हैं |पंजाब राज्य में तो न्यायलय के द्वार भी खटखटाये जा रहे हैं|
आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ घटनाओं में भूमि एलॉट की गई मगर जहां एलॉट की गई वहां खसरा नंबर के वजूद को ही नकार दिया गया जिसके पश्चात एलॉटमेंट को कैंसिल करने के लिए दो लाइन का आदेश लिख कर इतिश्री कर ली गई|अनेकों प्रदेशों की छावनियों में कुछ कालोनियां बना कर कुछ को बसाया गया मगर अब उन्हें वहां से भी उजाड़ा जा रहा है |प्रधान मंत्री के अपने पीएमओ में शरणार्थियों के कल्याण के लिए एक फण्ड बनाया गया था दुर्भाग्यवश उसे भी पीएमएनआरऍफ़ का नाम देकर उसे भी जरुरत मंद पंजाबियों से दूर कर दिया गया है |
फोटो मेरठ से नितिन
पाकिस्तान के जन्म के साथ हुए बंटवारे में शहीद हुए लाखों पंजाबियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई
Record Not Computerized+Cases Pending In Courts But Pb Govt To Weed out Old Records
[Chandigarh]Record Not Computerized+Cases Pending In Courts But Pb Govt To Weed out Old Records Punjab Govt Desires To Weed out Old Records
In Punjab Most Of The Govt Record Relates To Land+Agriculture Land ,Of Which, a Large Number Of Cases, Are Pending In Various Legal Courts Such Record Is Not Computerized+Digitalised.It May Be Added That Many Old Cases Relates To The Rehabilitation Of Refugees Of 1947
Punjab government today issued instructions to expedite the campaign to weed out obsolete record gathering dust in cupboards in the Civil Secretariat.
It also asked departments to carry out Swachh Bharat Mission in the Secretariat and take the message for the same to government offices in the state.
Recent Comments