Ad

Tag: SmtSushmaSwaraj

सुषमा स्वराज के पाक के खिलाफ तीखे तेवर:विदेश मंत्रियों की बैठक बीच में छोड़ी

[न्यूयोर्क] सुषमा स्वराज के पाक के खिलाफ तीखे तेवर:विदेश मंत्रियों की बैठक बीच में छोड़ी
भारत की विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज पाकिस्तान की उपेक्षा करते हुए दक्षेस देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक बीच में ही छोड़ कर चली गईं। बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी आए थे।
विदेश मंत्री अपना बयान देने के बाद बैठक से जल्दी चली गई। इसके बाद कुरैशी ने उनकी आलोचना करते हुए पत्रकारों से कहा, ‘‘नहीं, मेरी उनसे (स्वराज) कोई बात नहीं हुई। सकारात्मक तौर पर मैं कह सकता हूं कि वह बैठक के बीच से ही चली गयीं, शायद उनकी तबीयत ठीक नहीं रही होगी।’’
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के विदेश मंत्री भी चले गए थे।
भारत ने जम्मू कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की क्रूर हत्या और इस्लामाबाद द्वारा कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी का ‘‘महिमामंडन’’ करने वाली डाक टिकटें जारी करने का हवाला देते हुए गत सप्ताह बैठक रद्द कर दी थी।

करतारपुर कॉरिडोर पर पकिस्तान+भारत चुप मगर कांग्रेसी ठोक रहे ताली


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

औए झल्लेया ये क्या हो रहा है? औए हसाड़े लाफिंग जट्ट नवजोत सिंह सिद्धू ने पकिस्तान जाकर अपने मित्रता का हवाला देकर बाबा नानक की पवित्र कर्मस्थली करतारपुर साहब का मार्ग खुलवाने का इंतजाम कर दिया मगर ये भाजपाई सब गुड़गोबर किये दे रहे हैं | औए मुसलमानों को हज जाने के लिए दुनिया भर की सुविधाएं और हसाड़े सिखों को उनके मक्का करतारपुर साहब जाने के लिए एक कॉरिडोर भी नहीं |ये तो सरासर नाइंसाफी है|

झल्ला

औ मेरे चतुर सुजान! करतारपुर कॉरिडोर पर पकिस्तान+भारत चुप मगर कांग्रेसी ठोक रहे ताली
भाजपाइयों के अनुसार अभी तक पाकिस्तान की तरफ से करतारपुर कॉरिडोर खोलने के लिए कोई अधिकृत प्रस्ताव तो आया नहीं |यहाँ से कोई निवेदन गया नहीं इसके बावजूद आपलोग ठोकेजा रहे हो ताली पे ताली

अरुण जैटली का आज एम्स में किडनी प्रतिरोपण

[नई दिल्ली] अरुण जैटली का आज एम्स में किडनी प्रतिरोपण हो रहा है
जेटली के हृदय का आपरेशन कई साल पहले हो चुका है
65 वर्षीय जेटली को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें आज सुबह करीब आठ बजे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया।
किडनी की बीमारी से ग्रस्त केन्द्रीय मंत्री का पिछले एक महीने से डायलिसिस हो रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,जेटली के पारिवारिक मित्र अपोलो के गुर्दा प्रतिरोपण विशेषज्ञ डॉ संदीप गुलेरिया और उनके भाई एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया भी प्रतिरोपण करने वाली टीम का हिस्सा हैं।
छह अप्रैल को एक ट्वीट के जरिए उन्होंने अपनी बीमारी की पुष्टि की थी। विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और सांसद अमर सिंह की किडनी का भी ऑपरेशन हो चूका है

सुषमा की आपत्ति पर अमेजन ने भारतीय झंडे वाले पायदान तो हटाये मगर माफ़ी नही मांगी

[नई दिल्ली,अमेजन ने भारतीय झंडे वाले पायदान तो हटाये मगर माफ़ी नही मांगी
बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन व्यवसाय संस्था अमेजन ने अपनी साइट से भारतीय झंडे वाले आपत्तिजनक पायदान हटा लिए हैं
अमेजन पर भारतीय झंडे की तरह दिखने वाले पायदान बेचे जाने को लेकर भारत की ओर से कड़ी आपत्ति जताए जाने पर ई-खुदरा क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी ने अपनी कनाडाई वेबसाइट से इसे हटा लिया है।
भारतीय झंडे की तरह दिखने वाले पायदान बेचे जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने कल इस ई-खुदरा कंपनी से कहा था कि वह इन उत्पादों को हटाकर बिना शर्त माफी मांगे वर्ना अमेजन के किसी भी अधिकारी को भारतीय वीजा नहीं दिया जाएगा और जिन्हें पहले वीजा दे दिए गए हैं, उन्हें भी रद्द कर दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने भारतीय दूतावास से भी यह मामला अमेजन कनाडा के समक्ष उठाने के लिए कहा था।
श्रीमती सुषमा स्वराज ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए अमेजन द्वारा की जा रही आपत्तिजनक पायदानों की बिक्री पर रोष जताया था।
सुषमा ने ट्विटर पर शिकायत मिलने के बाद कहा, ‘‘कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग: यह अस्वीकार्य है। कृपया इसे मुद्दे को अमेजन में उच्चतम स्तर तक ले जाइए।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘अमेजन को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। उन्हें हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सभी उत्पाद तत्काल हटा लेने चाहिए।’’ सुषमा के ये ट्वीट वायरल हो गए और सोशल मीडिया पर भारतीयों एवं भारतीय मूल के लोगों ने जमकर अपना रोष जताया।
अमेरिका और ब्रितानी झंडों वाले ऐसे ही पायदान अभी भी बेचे जा रहे है।

हज यात्रा का प्रबन्ध अब सुषमा के बजाय नकवी कराएँगे

[नयी दिल्ली] हज यात्रा का प्रबन्ध अब सुषमा के बजाय नकवी कराएँगे
हज यात्रा अब विदेश मंत्रालय के दायरे से बाहर हो गई है
हज यात्रा का प्रबंधन अब विदेश मंत्रालय की जगह अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय संभालेगा।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस संबंध में नये नियमों को मंजूरी दे दी है।
कैबिनेट सचिवालय द्वारा जारी नये नियमों में कहा गया कि हज समिति कानून 1959 के प्रशासन तथा इसके तहत नियमों सहित हज यात्रा का प्रबंधन अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के तहत होगा।
इससे पहले हज समिति कानून के प्रशासन की देखभाल विदेश मंत्रालय करता था
फाइल फोटो

सत्तारूढ़ सुषमा स्वराज से मिलने एम्स पहुंचे विपक्ष के राहुलगांधी

[नयी दिल्ली] सत्तारूढ़ सुषमा स्वराज से मिलने एम्स पहुंचे विपक्ष के राहुलगांधी
मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने एम्स पहुंचे |श्री मति स्वराज सीने में जकड़न की शिकायत होने के बाद से भर्ती हैं।
श्री गांधी ने अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में कुछ समय बिताया जहां गत 25 अप्रैल से सुषमा स्वराज का उपचार चल रहा है।
सुषमा स्वराज दक्षिण में लोक सभा के चुनावों में सोनिया गांधी को चुनौती दे चुकी हैं
लेकिन व्यक्तिगत रूप से सुषमा स्वराज का राहुल और उनकी मां एवं कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के साथ आत्मीय संबंध रहा है।
प्रमुख अस्पताल ने कल कहा था कि स्वराज के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और उन्हें जल्दी ही छुट्टी दे दी जाएगी।
एम्स ने मंत्री के लिए एक संयुक्त उपचार रणनीति तैयार करने के वास्ते एक चिकित्सा बोर्ड का भी गठन किया है।
पिछले साल भी संसद की बैठक के दौरान जब सुषमा की तबीयत ठीक नहीं थीं तो सोनिया और राहुल दोनों उनके पास गए थे और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की थी

पनामा नाव दुर्घटना के पीड़ितों की सहायतार्थ पंजाब ने केंद्र से सहायता मांगी

[चंडीगढ़,पंजाब]पनामा नाव दुर्घटना के पीड़ितों की सहायतार्थ पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर ने विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से एक दल अमेरिका भेजने का आग्रह किया|इस दुर्घटना में २५ पंजाबी यात्रियों मारे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है |
पंजाब सरकार ने पनामा नाव दुर्घटना के पीड़ितों को जरूरी मदद प्रदान करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से तत्काल एक दल अमेरिका भेजने का आग्रह किया । इस दुर्घटना में पंजाब के 25 युवकों के डूबने की आशंका है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार ‘ उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस विषय पर टेलीफोन पर बातचीत की जिन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार तत्काल पीड़ितों तक पहुंचेगी ।’’ बादल ने कहा कि पंजाब सरकार भी वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल अमेरिका रवाना करेगा ताकि इस त्रासदी में बचे लोगों का पता लगाया जा सके ।
बहरहाल, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पनामा के पास एक नौका के डूब जाने से उसमें सवार पंजाब के 25 युवकों के डूबने की आशंका है।
बताया जा रहा है कि यह नौका अवैध रूप से यूवकों को अमेरिका ले जा रही थी। यह घटना 10 जनवरी की है और युवकों के अभिभावकों को इसकी जानकारी 12.13 जनवरी को हुई ।
यह दुर्घटना कोलंबिया के बंदरगाह शहर टबरे और पड़ोस के दक्षिणी अमेरिकी देश पनामा के बीच समुद्र में घटी ।

सरताज़ अजीज को अगर केवल दहशतगर्दी पर बात करनी हो तो भारत उनका इस्तकबाल करेगा :सुषमा स्वराज

[इस्लामाबाद ,नई दिल्ली ]भारत ने आज एनएसऐ वार्ता पर छाई अनिश्चितता को समाप्त करते हुए दोटूक शब्दों में पाक से कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर बात करनी हो तो आइये और अगर कश्मीर का पेंच फँसाना हो तो फिर कभी मिलेंगें|विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने आज दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके पाकिस्तान के समकक्ष की इस्लामाबाद में कि गई प्रेस वार्ता का जवाब दिया |उन्होंने सरताज अजीज की हुर्रियत की बॉल के लिए दो लक्ष्मण रेखाएं [RedLines]खींच कर बॉल को उन्ही के पाले में लौटा दिया| उन्होंने कहा कि समग्र चर्चा के लिए वातावरण में बने आतंकवाद के रोड़े को एड्रेस करने के लिए ही एन एस ऐ की मीटिंग आयोजित की गई है |
भारत की विदेश मंत्री ने कहा कि भारत-पाक की बीच हर बातचीत वार्ता नहीं है। सुषमा ने कहा कि अगर पाकिस्तान नहीं मानता है तो बात नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पाक के पास आज रात तक का वक्त है।
सुषमा स्वराज ने कहा कि अटल जी के समय शुरू हुई थी वार्ता। हर वार्ता का एक संदर्भ होता है।सुषमा ने साफ कर दिया कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर विदेश सचिव ही करेंगे बातचीत।
प्रेस कॉफ्रेंस में विदेश मंत्री द्वारा कही गईं मुख्य बातें-
आगरा वार्ता पर पाक ने ही डाला था अड़ंगा।
आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती।
उफा में कंपोजिट डॉयलाग की बहाली नहीं हुई।
आतंकवाद, सीमा विवाद पर अलग-अलग बातचीत की सहमति बनी थी। उफा के बाद नवाज शरीफ की आलोचना हुई थी। सुषमा ने कहा कि ‘वो डोजियर देंगे हम जिंदा इंसान आतंकवादी “नवेद”प्रस्तुत करेंगे
एनएसए से सिर्फ आतंकवाद पर बातचीत की सहमति हुई थी। बातचीत के न्यौते पर 22 दिन बाद जवाब मिला।
सीजफायर पर डीजीएमओ स्तर की बातचीत होनी थी । इसका जवाब आजतक नहीं मिला।
एनएसए स्तर की बातचीत के लिए 14 अगस्त को जवाब मिला।
उफा के बाद 91 बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ। हमारे ऊपर बातचीत रद्द करने का दबाव था।
भारत भाग नहीं रहा है। बातचीत का माहौल बन रहा है। आतंकवाद के अलावा किसी और मुद्दे पर बात नहीं। शिमला समझौते के तहत बातचीत में तीसरा पक्ष [हुर्रियत]स्वीकार नहीं।
हमारी कोई शर्त नहीं है।
तीसरे मुल्क में बातचीत नहीं होगी।
वो आना चाहते हैं। हम बुलाना चाहते हैं।
आतंकवाद के अलावा किसी और मुद्दे पर बात नहीं होगी।
सुषमा ने कहा कि उफा में कश्मीर का कई जिक्र नहीं था।
भारतीय मंत्री ने सरताज अजीज द्वारा भारत के खिलाफ कथित डोजियर लहराए जाने का मजाक उड़ाते हुए कहा कि डोजियर एक गंभीर विषय होता है। डोजियर का लेना देना चलते चलते नहीं होता है।अगर वोह डिजियर देंगें तो हमारे पास उनके विरुद्ध जिंदा सबूत नावेद है।
इससे पूर्व इस्लामाबाद में पाकिस्तान ने आज कहा कि वह बिना किसी शर्त के एनएसए स्तरीय वार्ता के लिए तैयार है। हालांकि इस बैठक के होने और उसमे से कुछ पॉजिटिव निकलने की संभावना कम ही दिख रही है।
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत दोभाल से वार्ता के लिए कल भारत आने वाले पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने इस्लामाबाद में आज एक प्रेस वार्ता में कहा कि वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत यात्रा के लिए तैयार हैं, लेकिन बिना किसी शर्त के।
नयी दिल्ली में आने पर उनके कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से नहीं मिलने के भारत सरकार के रूख की कड़ी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान उच्चायोग में कल होने वाले स्वागत समारोह में मेहमानों की सूची को नियंत्रित करने जैसा है।

राहुलगांधी कहीं भाजपा को ये कहना तो नही चाह रहे के”वंड खाओ खंड खाओ,नहीं ते ठंड खाओ”

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख ली न हसाडे डबल फोर [४४] की पावर ?ओये संसद में मोदी के मोदकों की मिठास, छु मंतर कर दी |ओये पूर्ण बहुमत की सरकार मानसूनके पूरे सेशन में कोई काम नही करा पाई |ओये हसाडे सोणे राहुल गांधी जी ने भी फरमा दिया है के जब तक विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज,आईपीएल के दागी मुग़ल ,ललित मोदी से मिली रिश्वत का हिसाब नही देती तब तक संसद नहीं चलने देंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी सयाने कह गए हैं के वंड खाओ खंड खाओ नहीं ते ठंड खाओ

कांग्रेस विहीन लोकसभा में आज एमईऐ सुषमा स्वराज ने ललितमोदी काण्ड में खुल कर अपना बचाव किया

[नयी दिल्ली]कांग्रेस विहीन लोक सभा में आज एम ई ऐ श्रीमती सुषमा स्वराज ने ललित मोदी काण्ड में खुल कर अपना बचाव किया |सुषमा ने कांग्रेस से प्रश्न किया कि क्या सोनिया गांधी स्वयं १७ वर्षों से कैंसर पीड़ित ललित मोदी की बेकसूर +निर्दोष पत्नी को मरने को छोड़ देतीं|
आई पी एल के दागी मुग़ल ललित मोदी प्रकरण पर विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने आज कहा कि उन्होंने आईपीएल के पूर्व चेयरमैन की नहीं बल्कि कैंसर से पीड़ित उनकी पत्नी की मदद की थी। इस मामले में विदेश मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही कांग्रेस अध्यक्ष के पाले में गेंद डालते हुए उन्होंने कहा कि अगर सोनिया गांधी उनकी जगह वह होतीं तो क्या वह उस महिला को मरने के लिए छोड़ देतीं।
विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ यदि एक कैंसर से पीड़ित महिला की मदद करना अपराध है तो मैं देश के समक्ष अपना गुनाह कुबूल करती हूं और इसके लिए सदन मुझे जो सजा देना चाहे , मैं भुगतने के लिए तैयार हूं।’’
उन्होंने साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘‘यदि सोनिया गांधी मेरी जगह होतीं तो क्या वे ऐसी कैंसर पीड़ित महिला को मरने के लिए छोड़ देतीं। यह बड़ा मानवीय संवेदना का मामला है। यह ललित मोदी की मदद करने का मामला नहीं है।’’ ललित मोदी मामले में विदेश मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर लोकसभा में हंगामा करने के कारण अध्यक्ष की ओर से अपने 25 सदस्यों के निलंबन की कार्रवाई का सामना कर रहे मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की गैर मौजूदगी में सुषमा ने लोकसभा में यह बयान दिया।
विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज देने का मैंने ब्रिटिश सरकार से कभी अनुरोध या सिफारिश नहीं की। यह आरोप असत्य, गलत और निराधार है।’’ हालांकि उन्होंने कहा, ‘‘मैंने केवल इतना कहा था कि यदि ब्रिटिश सरकार ललित मोदी को यात्रा के दस्तावेज देती है तो इससे हमारे दोनों देशों के रिश्ते खराब नहीं होंगे।’’