Ad

Tag: Aaj Ka Satire

हमने अमरीका को मलेरिया की दवाई दी और ये कोरोना के लिए कच्चामाल रोक रहे हैं

झल्लीगल्लां
भारतीयचिंतक
Jhalla Cartoonओए झल्लेया!ये अमरीकी सरकार को कौन सा कीड़ा काट गया। देख तो एक तरफ हसाडी सरकार विश्व मे जरूरतमन्दों को निशुल्क तक टीका
सप्लाई कर रहा है और ये नए राष्ट्रपति जो बिडेन भारत को कच्चे माल की सप्लाई रोक कर कॉरोनानुसरों के नाशक टीकों के उत्पादन को डिस्टर्ब करना चाह रहा है।ओए अगर इन्होंने टीका बनाने के लिए जरूरी कच्चेमाल की सप्लाई बंद कर दी तो यहां प्राण रक्षक टीकों की कमी हो जाएगी।अदालतों में केंद्र सरकार को घेरने के लिए पी आई एल की बाढ़ आ जायेगी।
झल्ला
झल्लाभापाजी! भारत सरकार ने अभी बीते साल ही अमरीकियों को कोरोना से बचाने के लिए मलेरिया की दवाई Hydroxychloroquine की बढ़ी खेप भेजी थी और वहां नई सरकार बनते ही भारत को आंखें दिखाने लग गए।भापा जी!इनकी शराफत कहां गई ??

नही छडणी,कैप्टेन ने गद्दी नही छडणी;प्रशांत किशोर को बनाया कैबिनेट मंत्री

झल्लीगल्लां
कैप्टेनगुटकांग्रेसी
ओए झल्लेया! मुबारकां!!ओये हसाडे धाकड़ सीएम कैप्टेन अमरिन्दर सिंह जी ने बिहार+बंगाल में धूम मचा चुके विश्व विख्यात चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर साहब को एक ₹ कि तनख्वाह पर कैबनेट मंत्री बणा लिया है। ओए देख लेना अब 2022 में भी हसाडी ही सरकार बनेगी
झल्ला
भा जी
ठंड रखो ठंड।आपके कैप्टेन साहिब ने तो कहा था कि पिछला चुनाव उनका आखरी चुनाव फिर भी आप लोगों ने गोटियाँ बिठानी शुरू कर दी हैं।पहले सुनील जाखड़ ने आधार बनाने के लिए 2022 में कैप्टेन साहिब के लिए भविष्यवाणी कर दी थी और अब प्रशांत किशोर की नियुक्ति आपके कैप्टेन का यूटर्न ही है।यह यूटर्न लाफिंग जट्ट नवजोत सिंह सिधू और उस पर दावँ लगाए बैठे आलाकमान जरूर अशांत हो सकते हैं

कमल की मुरझाहट रोकने को लोकल लीडर फैल होते दिखे तो केंद्र से बालियान आये

भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया आज तो मजा आ गया।ओए हसाडे धाकड़ केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने जिला विकास और समन्वय समिति की बैठक में सभी अकर्मण्य अधिकारियों को धो डाला । ओए अतिक्रमण कराने और बिजली की चोरी करा रहे ऑफिसर्स की तो जम कर क्लास ले डाली। ओए हद ही हो गई।स्टील के कूड़ेदान हों या सड़क निर्माण या गंगावाटर ट्रीटमेंट प्लांट सभी मे अंधेर मचा रखा है।
झल्ला चतुर सेठ जी!स्थानीय समस्यायों को लेकर कमल की मुरजाहट रोकने में लोकल लीडर फैल होते दिखे तो केंद्र से बालियान आये
चलो पिछली मीटिंग के एक साल बाद ही सही ये तो आपलोगों ने स्वीकारा कि स्थानीय पार्षद+सांसद+विधायकों की टोली कुछ नही कर पा रही।इसीलिए केंद्र से मॉनिटर बालियान को बुलवाना पड़ा।लेकिन रब्ब झूट ना बुलवाये जब जाट नल खींचने को खिसकते नजर आए तो कमल बचाने को जाट नेता को सामने ले आये।अच्छा है।चुनांवों से पहले सतर्क रहिये सुरक्षित रहिये

जोगी तो सिद्ध तब कहलायेगा जब मुख्तार को पँजांब जेल से यूपी में ले आएगा

भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया!हसाडे योगी जी महाराज ने यूपी में अमन चैन का निजाम स्थापित करने के लिए 1019 माफिया को गिरफ्तार करके उनके हथियारों के लाइसेंस निरस्त कराए जा रहे है। 1000 करोड़ ₹ की सम्पत्ति भी सरकारी खजाने में जमा करवा ली है।ओए गवर्नर आनन्दीबेन पटेल ने बजट भाषण में भी बता दिया है कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़कर जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना सरकार की प्राथमिकता है
झल्ला
चतुर सेठ जी!
घर का जोगी तो जोगना ही रहेगा जब तक पँजांब जेल से जघन्य अपराधी मुख्तारअंसारी को यूपी में नही ले आते। प्रदेश में प्रशासनिक भ्र्ष्टाचार पर लगाम नही लगा पाते

जयंतचौधरी साहिब ! आंदोलन भुनाने के लिए लकीरों की सियासत समझो

रालोदाईचिंतक

 जयंतचौधरी साहिब ! आंदोलन भुनाने के लिए लकीरों की सियासत समझो

जयंतचौधरी साहिब ! आंदोलन भुनाने के लिए लकीरों की सियासत समझो

ओए झल्लेया!बहुत हो लिया।ईब किसानों का उत्पीड़न और बर्दाश्त नही हो रहा। इबलो तो किसानों को अंधाधुंध चुनावी बक्से भरने के बजाय अपने सियासी हित के लियो लाईन खींचनी जरूरी हो गई है।
झल्ला
झल्लाचौधरी साहिब!तुस्सी गल्लां तो उंगली उठा के चंगी चंगी कर रहे हो लेकिन इन आंदोलनों से जो सियासी जमीन आप जी को मिलती हैं उसे भुनाने के लिए लकीरें बदलने में मार खा जाते हो।सो बिखरे तिनको को समेटने के लिए लकीरों की सियासत समझो
फ़ाइल फ़ोटो

एयरइंडिया तो बिकी नही अब फिर वोही बजट राग!चलो इसे भी देख लेंगे

#भजपाईअर्थशास्त्री
ओए झल्लेया!देखा हसाडा कमाल।ओये हमने बिना कोई नया टैक्स लगाए 1.75लाख करोड़ ₹ का इंतजाम करने के लिए बीमा कंपनियों में विदेशी निवेश को हरी झंडी दिखा दी है।अब बीमी कम्पनियों में भी विदेशियों की 74 % तक हिस्सेदारी हो पाएगी।इससे निवेश आएगा। ओये घाटे में चल रहे पी एस यू में सरकारी हिस्सेदारी को बेचने में बुराई ही क्या है?अब एल आई सी का भी आई पी ओ लाया जाएगा
#झल्ला
चतुर सेठ जी
पिछले साल आपसे एयर इंडिया तो बिकी नही अब फिर वोही राग!चलो इसे भी देख लेंगे सबलोक

लालकिले में किसानों के खिलाफ साजिश रची गई तो फिर दंगाईयों को छोड़ने की शर्त क्यूँ

#यूपीकाआशान्वितकिसान
ओए झल्लेया! ओए म्हारी बिरादरी को ख़्वाहमखा बदनाम करके हमे देश द्रोही बताया जा रहा है।भई म्हारे Ch Rakesh Tikaitराकेश टिकैत ने एक बार फिर एलानिया कह दिया है कि सबकी गरिमा का सम्मान करते हुए केंद्र से 12 वें दौर की वार्ता को तैयार हैं
#झल्ला
झल्लाचतुर चौधरी साहब !लालकिले में किसानों के खिलाफ साजिश रची गई तो फिर दंगाईयों को छोड़ने की शर्त क्यूँ
चौधरी साहिब लालकिले में दंगा फैलाने वालों को छोड़ने की शर्त भी तो अड़ा रहे हो। अब ये बताओ कि ये संयुक्त मोर्चा तुमसे अलग राग अलाप रहा है।और कहा जा रहा है कि लाल किले में दंगा करवा कर किसानों के खिलाफ साजिश की गई।अब आप लोग बड़ौत में महापंचायत करके भी पकड़े गए दंगाईयों (अभी साबित होना है)को छोड़ने की शर्त उछाल रहे हो।खुद सोचो कि क्या सन्देश दे रहे हो???

75 वें में ही सही देश के मतवालों का त्याग भारतीय नजरिये से मिल सकेगा

#भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया!हसाडे धाकड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जीने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिभाओं को लेखन कौशल का अवसर प्रदान कर दिया है
ये लेखन आजादी के नायकों के प्रति उत्तम श्रद्दांजलि होगी।
#झल्ला
चतुर सेठ जी! मोदीभापे की यह पहल वाकई सराहनीय है।शायद अब देश के मतवालों के त्याग को भारतीय नजरिये से पढ़ने का अवसर मिल सकेगा।लेकिन सेठ जी!1947 के पीड़ितों को जो सरकारों द्वारा लूटा गया है उस विषय मे छप रहा सत्य भी तो पढ़ लेना चाहिए

मोदी जी! गरीबों को आवास मगर 1947 के पीड़ितों के कंपनसेशन क्लेम पर चुप्पी क्यूँ

#प्रसन्नचितभाजपाई
ओए झल्लेया! मुबारकां!! ओये हसाडे धाकड़ प्रधान मंत्री नरेन्द्रमोदी साहब ने आवास योजना में 6 लाख बेघरों को अपने पक्के स्थाई आवास का सुख के लिए 2691 करोड़ ₹ प्रदान कर दिए है ।ओये ये तो पिछली सरकार की गलत नीतियों थी जिनका खामियाजा बेचारे गरीबों को दशकों तक भुगतना पड़ा
#झल्ला
ओ मेरे चतुर सेठ जी!
पिछली सरकारों ने तो 1947 के हजारों शरणार्थियों के कानूनी हक के #कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम भी लूटे
उस विषय मे आपके मोदी साहब क्यूँ खामोश हैं
सोर्स लिंकhttps://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1690393

योगी जी !विभाग कम करने से क्या आउटसोर्स कल्चर समाप्त होगी

#भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया! मुबारकां!! ओये हसाडे उत्तरप्रदेश में प्रशासनिक सुधार के लिए विभिन्न 95 विभागों को 54 विभागों में समाहित किया जाएगा।ओए अब इस एक निर्णय से दशकों से चली आ रही अनेकों विसंगतियां दूर हो जाएंगी
#झल्ला
चतुर सेठ जी!क्या इससे आउटसोर्स कल्चर समाप्त होगी ? सरकारी वेबसाइट्स पर बिना सुलझाए समस्यायों को बन्द करना बन्द कर दिया जाएगा ??