Ad

Tag: AAP

“आप” के धड़ों ने पंजाब विधानसभा में भी नहीं किया एक दूसरे का समर्थन

[चंडीगढ़,पंजाब]”आप” के खैरा और चीमा के धड़ों ने पंजाब विधानसभा में उठाये गए महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी नहीं किया एक दूसरे का समर्थन |इस स्तर में केवल दो दिन ही बुसिनेस होना है जिसमे से “आप” का एक दिन इनके असहयोग में ही निकल गया
आप पार्टी की अंदरूनी लड़ाई अब विधानसभा पहुंच चुकी है
दोनों गुटों ने उनके द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक दूसरे का समर्थन नहीं किया।
आप के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैरा के नेतृत्व वाले बागी गुट ने धरोहर महाराजा रणबीर क्लब में बार खोलने की संगरूर जिला प्रशासन की कथित योजना का विरोध किया।
इन्होने शून्यकाल में सदन में अध्यक्ष के आसन के पास जाकर सरकार विरोधी नारे लगाए जबकि दिली समर्थित नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व वाले 12 अन्य विधायक अपनी अपनी सीटों पर बैठे रहे।
विधायक एच एस फूलका चीमा गुट के साथ संसदीय कार्य मंत्री ब्रहम महिन्द्रा के एक अनुरोध का विरोध करने के लिए सदन में अध्यक्ष की कुर्सी के पास पहुंचे। इस दौरान फूलका ने बागी गुट से समर्थन का अनुरोध किया लेकिन बागी गुट ने उनका साथ नहीं दिया।
गौरतलब है कि खैरा को जुलाई में विपक्ष के नेता के पद से हटाए जाने के बाद से आप में संकट पैदा हो गया है|खैरा के साथ ९ विधायक बताये जा रहे हैं

कांग्रेसी आशीर्वाद से”आप”को शत्रुघ्न के भाषण+आशीर्वाद+प्यार मिलते रहे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

औए झल्लेया! मार दिया ना पापड़ वाले को |औए अब तो भाजपाई हीरो शत्रुघ्न सिन्हा ने भी हसाडी दिल्ली सरकार के शिक्षा और स्वास्थ्य कार्यक्रमों को मोदी की केंद्र में सरकार से बेहतर बता दिया |
उन्होंने हसाड़े सरकार के स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम को भी स्वयं शरू कराया |

झल्ला

कांग्रेस के आशीर्वाद से आप जी को शत्रुघ्न की उपस्थिति+भाषण+आशीर्वाद+प्यार मिलता रहे
उन्हें भी पटना से किसी दूसरी पार्टी से टिकट की दरकार होगी

Ashish Khetan Also Quits AAP

[New Delhi] Ashish Khetan Also Quits AAP
Aam Aadmi Party leader Ashish Khetan has quit the party, a week after another leader, Ashutosh, announced his resignation.
Khetan,is not involved in “active politics at the moment
As per sources , Khetan wanted to contest the 2019 Lok Sabha elections from the New Delhi parliamentary seat But his demand was not being accepted by the leadership and he had been upset for a while. He had lost this seat to BJP’s Meenakshi Lekhi in 2014.

AAP’S Durgesh Pathak Gets Charge Of 3 Coastal States

[New Delhi]AAP’S Durgesh Pathak Gets Charge Of 3 Coastal States
The Political Affairs Committee (PAC) of the Aam Aadmi Party (AAP) has decided to appoint Durgesh Pathak as the in-charge of party affairs for the states of Maharashtra, Karnataka and Goa.
Pathak would replace Pankaj Gupta as the in-charge. Mr. Gupta has been given the charge of in-charge Chandni Chowk Parliamentary constituency.
Mr. Pathak is also the in-charge of party affairs in Jammu and Kashmir.

आशुतोष ने ट्वीट किया”आप”से इस्तीफ़ा,केजरीवाल ने ट्विटर पर किया अस्वीकार

[नई दिल्ली] आशुतोष ने ट्वीट किया आप पार्टी से इस्तीफ़ा ,केजरीवाल ने ट्विटर पर अस्वीकार कर दिया
अब आशुतोष को मनाने की प्रक्रिया होगी|
आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने नेता आशुतोष का निजी कारणों से दिया गया इस्तीफा अभी मंजूर नहीं किया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया :ऐसे कैसे हम आपका इस्तीफा स्वीकार कर सकते हैं ,कम से कम इस जन्म में तो नहीं
आशुतोष ने कल ही पीएसी को अपना इस्तीफा भेजा था।
आशुतोष ने स्वयं आज ट्वीट कर पार्टी से नाता तोड़ने की जानकारी सार्वजनिक की।
सूत्रों के अनुसार, आशुतोष के इस्तीफे पर विचार करने के लिये जल्द ही पीएसी की बैठक आहूत की जायेगी।
केजरीवाल सरकार के गठन के बाद आप से अलग हुये प्रमुख नेताओं की फेहरिस्त में आशुतोष, चौथा बड़ा नाम हैं। इससे पहले आप के संस्थापक सदस्य योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण और शाजिया इल्मी पार्टी से नाता तोड़ चुके हैं। इसके अलावा प्रो. आनंद कुमार, पूर्व विधायक विनोद बिन्नी और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा भी पार्टी से दूरी बना चुके हैं।
पिछले कुछ समय से पार्टी की गतिविधियों से अलग चल रहे कुमार विश्वास भी आप नेतृत्व से नाराज बताए जाते हैं। वह आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली पर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से समय समय पर सवाल उठाते रहे हैं।
फाइल फोटो

Ashutosh Ends His Revolutionary Journey With AAP: Resigns

[New Delhi]Ashutosh Ends His Journey With AAP: Resigns
AAP leader Ashutosh today resigned from the party citing a “very very” personal reason.
“Every journey has an end. My association with AAP which was beautiful/revolutionary has also an end.I have resigned from the party/requested PAC to accept the same.
“It is purely from a very very personal reason.Thanks to party/all of them who supported me throughout,” he tweeted.
The journalist-turned-politician had contested the 2014 Lok Sabha election from Chandni Chowk on an AAP ticket.
file photo

“आप” के बागी पंजाबी विधायकों ने अपनी कमिटी बनाई

[चंडीगढ़,पंजाब]आप के बागी पंजाबी विधायकों ने अपनी कमिटी बनाई |अब पार्टी प्रदेश प्रधान का करेंगे चुनाव
भटिंडा सम्मलेन की सफलता और विधायकों के जुट रहे समर्थन से उत्साहित बागी सुखपाल सिंह खैरा गुट ने ८ सदस्यीय पी ऐ सी की घोषणा की | यह गुट सांसद भगवंत मान की प्रधानी को पहले ही नकार चूका है और अब इन्होने अरविन्द केजरीवाल द्वारा गठित तदर्थ पी ऐ सी +कार्यकारिणी भंग करने की भी तैयारी शुरू कर दी है

“आप”ने “खैरा”को खुड्डेलेंन लगाने के लिए दलित”चीमा”की गुड्डी चढ़ाई

[चंडीगढ़,पंजाब] “आप” ने अपने “खैरा” को खुड्डेलेंन लगाने के लिए दिर्बा के दलित विधायक हरपाल सिंह चीमा की गुड्डी चढ़ाई|
चीमा दलित नेता है |
“आप” पार्टी की पंजाब की सियासत में उठापठक लगातार जारी है | अब आप पार्टी ने पार्टी विधायक दल के नेता सुखपाल सिंह खैरा को पार्टी विधायक दल पद से हटा कर नेता प्रतिपक्ष का पद भी छीन लिया| दिल्ली में उप मुख्यमंत्री पार्टी के ठाकुर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके यह बताया है |ठाकुर सिसोदिया पंजाब प्रदेश प्रभारी भी हैं | एक अन्य ट्वीट में ठाकुर सिसोदिया ने हरपाल सिंह चीमा को बढ़ाए देते हुए उन्हें होनहार दलित नेता के रूप में प्रस्तुत किया है |
AAP has decided to change its leader of opposition in Punjab. Sh HarPal Singh Cheema, MLA Dirba constituency shall be leader of opposition in Punjab Assembly.

Phoolka May Quit “AAP” If Kejriwal Joins Hands With Congress

[Ludhiana,Pb]Phoolka May Quit “AAP” If Kejriwal Joins Hands With Congress
Senior AAP leader and legislator from Dakha, H S Phoolka today said he will quit the party if it joins hands with the Congress.
He made it clear here that any understanding with the Congress party would amount to giving a clean chit to the alleged “perpetrators” of the 1984 anti-Sikh riots.
.His statement comes after Punjab Chief Minister Amarinder Singh supported senior party leader P Chidambaram’s views on the need for a broad-based alliance with other opposition parties at the meeting of the Congress Working Committee (CWC) at Delhi on Sunday.
Phoolka, a noted lawyer who has represented the riot victims in the courts, blamed the Congress for the violence that took place in the aftermath of the then Prime Minister Indira Gandhi’s assassination.
The former leader of opposition in the Punjab Assembly said he would continue to fight cases of the riot victims.
A total of 3,325 people were killed in the riots.

“आप”ने केंद्र के खिलाफ बयानबाजी के लिए किससे सुपारी उठाई


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

दिल्ली में सत्तारूढ़ आप पार्टी चेयर लीडर

औए झल्लेया ये क्या हो रहा है?औए इस प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) कार्यालय को हमारे सिवा कुछ दिखता है के नहीं?? देख तो केंद्र सरकार की सारी एजेंसियों को हसाड़े खिलाफ लगा रखा है |आये दिन आई ऐ एस+सी बी आई+ईडी +इनकम टैक्स के साथ ही दिल्ली पुलिस को भी हम पर ही छोड़ रखा है|राज्यपाल अनिल बैजल को तो विशेष रूप से हमारे खिलाफ कार्य करने के आदेश दिए गए हैं | ऐसे कैसे चलेगा लोक तंत्र ???

झल्ला

ओ मेरे चतुर शतुरमुर्ग ! आप लोगों ने ही केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है|अब तो आप की सरकार ही धरना -धरना खेलने लग गई है |इसीलिए पहले ये बताओ के केंद्र के खिलाफ आये दिन बयानबाजी के लिए आप लोगों ने किस्से सुपारी ली हुई है????