Ad

Tag: DelhiNews

दिल्ली के वकीलों ने भाजपा की सीएम कैंडिडेट किरण बेदी के खिलाफ लामबंदी शुरू की

[नई दिल्ली]दिल्ली के वकीलों ने किरण बेदी के खिलाफ लामबंदी शुरू कर दी है |
भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार सुश्री किरण बेदी से रुष्ट वकीलों ने आज शनिवार २४ जनवरी को संवाददाता सम्मेलन का भी आयोजन किया है |समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री आर के वाधवा के अनुसार दिल्ली के जिला बार एसोसिएशन और छेत्रकी बार अस्सोसिएशंस की समन्वय समिती द्वारा बुलाये गए इस सम्मलेन में सुश्री किरण बेदी द्वारा गरीब प्रशासनिक रिकॉर्ड +अवज्ञा ,शक्ति का दुरूपयोग सेसंबंधित जानकारी उजागर की जाएगी |गौरतलब है के सुश्री बेदी पर अपने कार्यकाल में वकीलों पर लाठी चार्ज का आरोप हैं जिससे रुष्ट वकीलों ने अभी हाल ही में सुश्री बेदी का पुतला भी फूंका था

मोदी भापे साल का कैलेंडर बदल गया लेकिन डीडीऐ ने दिल्ली के पौने दसलाख आवेदकों को पैसा नहीं लौटाया है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

डीडीऐ चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये अब तो दिल्ली में हसाडे उपाध्यक्ष बलविंदर कुमार और मंत्री वेंकय्या नायडू जी की होजानी हैं बल्ले बल्ले |दिल्ली में रह जायेंगे सारे थल्ले थल्ले |
ओये हसाडे सोणे प्राधिकरण ने अगले साल २४ हजार फ्लैट और बणा के डाल देने हैं दिल्ली वालों की झोली में

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा हुन इतना अभी न इतराना|ओये आप लोगों ने अपनी आवास योजना २०१४ के असफल आवेदकों को उनकी जमा पूँजी तो लौटाई नहीं है और गल्लां करते हो नई योजना की|
भापा जी २५ नवम्बर को हुए ड्रॉ के लिए १० लाख से ज्यादा आवेदन अाये थे |
सात लाख से लेकर सवा करोड़ रुपये तक के २५ हजार मकान देने हैं
इनमे से पौने दस लाख आवेदकों को पैसा “वाइट” में लौटाना है |
सरकार बदल गई+कार्य शैली बदल गई +यहाँ तक कि साल का कैलेंडर भी बदल गया है
लेकिन अभी तक आप लोगों के हालात नहीं सुधरे हैं |
झल्ले विचारानुसार ये लोक लुभावन नारों के साथ साथ लोक भावन कामों को भी गति प्रदान करो वरना ये पैदा हो रहे पौने दस लाख असंतुष्ट आने वाले चुनावों में भाजपा की नीवं को हिला देंगें |

केंद्र ने दिल्ली में ३सरा मास्टर स्ट्रोक लगाया :सभी अनाधि‍कृत कॉलोनि‍यों को नि‍यमि‍त करने का निर्णय

[नई दिल्ली]दिल्ली की सभी अनाधि‍कृत कॉलोनि‍यों को नि‍यमि‍त करने का निर्णय आज केबिनेट की मीटिंग में लिया गया|
भाजपा शासित केंद्र सरकार ने दिल्ली प्रदेश में भी सियासी पैर ज़माने के लिए एक और लोक लुभावन कार्ड खेल दिया है |इससे पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने केंद्र सरकार की सीजीएचएस डिस्पेंसरियों में वरिष्ठ नागरिकों को ओपीडी की निशुल्क सेवा दी जा चुकी हैं|सात महीने की सरकार का दिल्ली में यह तीसरा मास्टर स्ट्रोक है |
इससे पूर्व १९८४ के कत्लेआम के पीड़ितों को पांच लाख रुपयों का मुआवजा दिए जाने पर भी विपक्ष द्वारा प्रश्न चिन्ह लगाये गए थे|
दावा किया जा रहा है कि इससे लगभग १७०० अनधिकृत कलिनियों के ६० लाख लोगों को फायदा होगा |अब इसका श्रेय लेने के लिए कांग्रेस कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी दावा ठोक दिया है |पूर्व सीएम के अनुसारइसकी स्वीकृति उनके शासन काल में दी गई थी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रि‍मंडल की बैठक में 01 जून 2014 तक बसी हुईं सभी अनाधि‍कृत कॉलोनि‍यों को नि‍यमि‍त करने संबंधी वर्तमान दि‍शा-नि‍र्देशों में संशोधन को मंजूरी दे दी गई ।
कॉलोनि‍यों को नि‍यमि‍त करने के लि‍ए कट-ऑफ ति‍थि‍ 31 मार्च 2002 से 01 जून 2014 है|दावा किया जा रहा है कि इससे लगभग १७०० अनधिकृत कलिनियों के ६० लाख लोगों को फायदा होगा |
31 मार्च, 2014 और 01 जून, 2014 के बीच अस्‍ति‍त्‍व में आईं अनाधि‍कृत कॉलोनि‍यों में बड़ी संख्‍या में लोगों को लाभ होगा।

Cleaning CGHS Is Outsourced :Recruitment of Safaiwala is Banned

[NewDelhi]The Cleaning Work In CGHS Is Outsourced ,As Recruitment of Safaiwala is Banned Since April 2010.
The outsourcing has been done pursuant to DoPT guidelines that no further recruitment to Group D posts would be done w.e.f. April 2010.
Apart From The Above The CGHS dispensary proposed at Najafgarh is yet to be handed over to CGHS by the Delhi Police authority who has constructed the building in the premises of the Police Training School, Jhadoda Kalan.
The Health Minister, Shri J P Nadda stated in a written reply in the Lok Sabha that This is a temporary accommodation for the CGHS wellness centre till a permanent premise is built in Najafgarh area.
File PHOTO
CGHS dispensary at North Avenue, in New Delhi

अौरंगजेब के नाम की रोड को गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर बदले जाने से इंकार

[नई दिल्ली]नई दिल्ली की म्युनिसिपल कौंसिल ने अौरंगजेब रोड का नाम बदले जाने से इंकार किया |हरिभाई पारथी भाई चौधरी ने यह स्पष्टीकरण राज्य सभा में दिया
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री चौधरी ने अकाली दल के संसद सुखदेव सिंह ढींडसा के सवाल पर लिखित में बताया के नई की म्युनिसिपल कौंसिल को भाजपा की स्थानीय इकाई और दिल्ली सिंख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी [डीएसजीएमसी] से अलग अलग पत्र प्राप्त हुए हैं जिनके अनुसार अौरंगजेब रोड को गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर किये जाने की मांग की गई है|लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय के जारी दिशा निर्देशानुसार इस पर कोई कार्यवाही नही की गई है|
दिल्ली की चुनावी राजनीती गर्माने के लिए भाजपा ने अौरंगजेब रोड के नाम को बदल कर गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर किये जाने कीमांग की है |इससे पूर्व दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट समिति ने भी यह मांग उठाई है |
इसके पश्चात “आप” पार्टी के स्टार सांसद भगवंत मान अपनी सभाओं में इस रोड के नाम पर व्यवस्था पर तंज कसते आ रहे हैं|

भाजपा के सदस्यता अभियान में लायंस क्लब इंटरनेशनल भी शामिल हुआ?

[नई दिल्ली] भाजपा के ऑनलाइन सदस्यता अभियान में लायंस क्लब इंटरनेशनल भी शामिल हुआ? |
अभी तक राजनितिक दलों की कृपा से अस्तित्व में आये और चल रहे एनजीओ या स्वयंसेवी संस्थाएं ही राजनितिक गतिविधियों में शामिल रही हैं लेकिन अब अंतराष्ट्रीय स्तर की स्वयं सेवी संस्थाएं भी भारत के अंदरुनी राजनीती में दखल देने लग गई है राष्ट्रीय राजधानी में लगे पोस्टर तो यही चुगली खा रहे हैं । पष्चिमी दिल्ली में भाजपा के सदस्यता अभियान को प्रचारित करने के लिए चप्पे चप्पे पर पोस्टर लगे हुए हैं इन में भाजपा के ऑनलाइन सदस्य बनाने के लिए टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई है पोस्टर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के फोटो भी लगे हुए है |लेकिन इसके साथ ही आश्चर्यजनक रूप से लायंस क्लब इंटरनेशनल का नाम और कैबिनेट कोषाध्यक्ष राम गोपाल गोयल का फोटो भी चस्पा किया गया है ।अमित शाह और राम गोपाल गोयल के फोटो का साइज लगभग समान ही है | अभी तक बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत के राष्ट्रीय दलों को चंदा देती आई है जो गाहे बगाहे चर्चा का विषय बनती रही है लेकिन किसी अंतराष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था द्वारा इस प्रकार का खुला समर्थन सम्भवत पहली बार देखने में आया है
झल्लेविचानुसार अगर लायंस क्लब इंटरनेशनल वाकई भाजपा को समर्थन दे रहा है तो यह नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के ग्राफ को दर्शाने के लिए पर्याप्त है

“आप” ने दिल्ली में चुनावी सभाओं में पंजाब से आये सांसद स्टार भगवंत मान को उतारा

आम आदमी पार्टी [आप] ने संसद के शीतकालीन सत्र मेंआये अपने सांसदों को दिल्ली विधान सभा के चुनावों के प्रचार में उतार दिया है पंजाब के स्टार कलाकार भगवंत मान ने आज रविवार को अनेकों प्रचार सभाओं को सम्बोधित किया और अपनी विशेष शैली में कांग्रेस और भाजपा पर व्यंग बाण चलाये और श्रोताओ का मनोरंजन किया |कांग्रेस और भाजपा की कार्यशैली पर तो उन्होंने व्यंग चलाये मगर अपनी पार्टी के घोषित ड्रग्स के विरुद्ध अभियान+वाई फाई सिटी को भूल पश्चिम विहार के डी ए वी पार्क की एक सभा में अपने समर्थकों के साथ निश्चित समय से घंटा विलम्भ से पहुंचे भगवंत मान ने जहाँ एक तरफ संसद मार्ग में मुग़ल शासकों के नाम उछाले तो दूसरी तरफ विधायक प्रत्याशी सत्येन्द्र जैन ने इसे आप और बिजली उत्पादकों के बीच की लड़ाई बताया |
आप द्वारा पहली लड़ाई कांग्रेस के खिलाफ लड़ी गई थी जिसमे कांग्रेस की स्पोर्ट से ४९ दिन की सरकार बनाई |उसके पश्चात लोकसभा के लिए भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला गया |जिसम पंजाब में केवल चार सीटें मिली |
इसके साथ ही उन्होंने बिजली की कीमतों में कमी का लाभ सभी को देने का आश्वासन दिया गौरतलब है कि पहले यह छूट केवल ४०० यूनिट्स से नीचे वाले उपभोक्ताओं के लिए ही थी
हमेशा की तरह डोनेशन के लिए बॉक्स रखा गया लेकिन दानदाता के नाम पर केवल एक सदस्य ही १००/= डालता दिखाई दिया |

राहुलगांधी जी बुलडोजर के नीचे आ कर नहीं वरन कांग्रेस फंड से आशियाना बनवा कर प्रायश्चित कर लो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाड़ा राहुल शेर उठ खड़ा हुआ है अब देखते हैं ये भाजपाई कैसे गरीबों गुरबों की झुग्गी झोपड़ियों को गिराते हैंहसाडे उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी ने बसंत कुञ्ज से केंद्र और एल जी की सरकार को ललकारा है है कोई मइया का लाल जो इजराईल कैंप की जझुग्गियों को गिरा सके सामनेआये |ओये ख्वाहमख़ाह इन वन विभाग वालों ने बेचारे हजार घरों को मटियामेट कर दिया अब ये लोग खुले आसमान के नीचे ठिठुरने को अभिशिप्त हैं ओये राहुल जी ने कह दिया है कि अगर अब बुल डोजर चला तो उसे राहुल गांधी के ऊपर से होकर गुजरना होगा |ओये झल्लेया ए राहुल गांधी अकेले नहीं हैं इनकी एक आवाज पर हजारों मर मिटने को आ जायेंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी गल हसाड़ी भी सुनो खोल कर दोनों कान जी |सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में १६६०० बेघर हैं इनके लिए तो पर्याप्त रैनबसेरे भी नहीं हैं ये सब आपजी की दिल्ली सरकार के दस सालों पर सवालिया निशान लगा रहे हैं|इसीलिए झल्लेविचारानुसार आप लोग अपने एमपी/एमएलऐ फंड से या फिर कांग्रेस पार्टी के भारी भरकम फंड से उपकार करो और कम से कम गरीबों के लिए आशियाना बनवा कर प्रायश्चित/पश्चाताप /रिपेन्ट कर लो

“AAP”,With Delhi Dialogue ,Enters Modi’s Arena Of Development In Delhi

[New Delhi]AAP Party, With Delhi Dialogue, Enters Narendra Modi’s Arena Of Development In Delhi.
AAP Party Today, Launched Delhi Dialogue At Jantar Mantar
The Aam Aadmi Party[AAP] presented a futuristic roadmap to make Delhi India’s first corruption free state and a better place for all to live, .Delhi Dialogue launched its first round of public meetings on Saturday afternoon (November 15 2014), at the historic Jantar Mantar, focusing on issues related to youth, which were broadly divided into sectors/focus areas such as jobs, employment, skills, sports, culture, art and technology.
AAP has unveiled its agenda as under
[1]Student loan for college going students will be easy and hassle free
[2]20 new colleges will be opened in outer Delhi
[3]55,000 job vacancies in Delhi government, boards and corporations to be immediately filled-up
[4] Degree, Income, WiFi. Aam Aadmi Party Laayi
[5]Delhi will be a drug-free national capital
Former Delhi chief minister And Party Supremo Arvind Kejriwal concluded the first half of the programme by laying down the slogan for the youth –
“Degree,
Income,
WiFi.
Aam Aadmi Party Laayi”.

बिजली में डीईआरसी के यूं टर्न के लिए आपस में सर फ़ुट्टौवल करके तय कर लो के श्रेय देना किसे है?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मानता है न हसाडे अरविन्द जी केजरीवाल जी का जलवा अभी भी कायम है|ओये इस भाजपा ने कांग्रेस की राह पर चलते हुए बिजली कंपनियों से सांठ गाँठ की और अम्बानी+अदाणी+टाटा की तिजोरियां भरने के लिए ७% बढ़ोत्तरी की साजिश रच दी |लेकिन हमने भी कच्ची गोलियां नहीं खेली है |हसाडे केजरीवाल जी ने एक धमकी में बिजली के बढ़े दामों को दिल्ली में तो कम करवा ही दिया

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण आप लोगों ने तो बिना टोपी पहने ओनली ट्वीट करके अपना सियासी दायित्व निभाने की औपचारिकता भर निभाई और अब टोपी पहन कर लोगों को टोपी पहना रहे हो |लेकिन ये आपके पुराने जोड़ी दार कांग्रेसी मुकेशशर्मा तो बिजली को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं |और इनके हारुन साहब बेवजह प्रेस कांफ्रेंस में हॉर्न बजाये जा रहे हैं |एलजी नजीबजंग डी ई आर सी आंकड़ों में गड़बड़ी की बात कर रहे हैं तो भाजपा वाले भी मुँह उठाये बिजली वाले के इस यूं टर्न का श्रेय लेने के लिए सीना ठोक रहे हैं इसीलिए झल्लेविचारनुसार पहले आप लोग आपसे में सर फ़ुट्टौवल करके यह तय कर लो के श्रेय देना किसे है?