Ad

Tag: MulayamSinghYadav

मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में महंगाई+बेरोजगारी+किसान समस्या+काले धन पर केंद्र सरकार को घेरा

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव आज लोक सभा में बजट पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर जम कर बरसे | एक कुशल राजनीतिक की भांति उन्होंने चर्चा करते हुए कांग्रेस से भी समान दूरी बनाने का प्रयास किया| और यूं पी में अपनी पार्टी की सरकार की उपलब्धियां भी बता डाली
अपने राजनीतिक दाँव से उन्होंने सरकार को चेतावनी और सलाह भी दी |सरकार के बजट की आलोचना के साथ सहयोग की भी पेशकश की |
मुलायम सिंह यादव ने एन डी ऐ सरकार के पहले आम बजट को देशवासियों के लिए बुरे दिनों की शुरूआत बताया | इस वाक्य से हुए उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की और समाप्ति भी इसी वाक्य से ही हुई|इस दौरान सपा प्रमुख ने यूं पी में अपनी सरकार की उपलब्धियों की भी झड़ी लगा दी|
उन्होंने महंगाई+बेरोजगारी+किसान समस्या+ काले धन पर सरकार को जम कर घेरा|
उन्होंने कहा के इन मुद्दों के बल पर ही भाजपा सत्ता में आई है और अब चुप्पी साधकर सरकार ने साबित कर दिया है कि वह जनता को ठग कर सत्ता में आई है।
[१] वयोवृद्ध नेता मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में बजट पर चर्चा को बढ़ाते हुए कहा कि बजट में महंगाई घटाने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है जबकि जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान बार बार कहा था कि शपथ लेते ही 25 % महंगाई कम कर देगें लेकिन महंगाई अभी तक कम नहीं हुई है उलटे और बढ़ गई है|
[२] नौजवानों को रोजगार देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक यह नहीं बताया कि कैसे और कितने लोगों को और कब तक रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बजट में किसान +नौजवान के लिए कुछ भी नहीं है।श्री यादव ने कहा कि देश में ६ करोड़ बेरोजगार पंजीकृत हैं छह करोड़ पंजीकरण प्रक्रिया में हैं और इतने ही गावों में हैं | देश में इन 18 करोड़ गरीब बेरोजगारों को रोजगार दिलाना जरूरी है। इसी से हिन्दुस्तान मजबूत हो जाएगा।मुलायम सिंह यादव ने अपनी व्यथा भी व्यक्त की उन्होंने कहा की पहले देश का युवा सपा के साथ था लेकिन एक झटके में सारे भाजपा के साथ हो गए सरकार बताए कि स्थायी अस्थायी कितनी नौकरी सृजित होगीं।उन्होंने इस विषय को लेकर तंज भी किया |उन्होंने कहा के सरकार ने दावा किया है के एयरपोर्ट्स और स्मार्ट शहरों के निर्माण से रोजगार के अवसर मिलेंगे लेकिन यह कहीं नहीं बताया के कितने लोगों को रोजगार मिलेगा| यदि कोई उपाय हो तो सपा भी सहयोग करेगी |
[३]यादव ने काले धन के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि विदेश से कला धन निकालना तो फ़िलहाल असंभव है लेकिन सरकार बताए कि वह देश में काले धन को निकालने के लिए क्या कर रही है। बड़े उद्योग समूहों के छापे क्यों नहीं मारे? उन्होंने कहा कि काला धन अर्थव्यवस्था में आ जाए तो बाहरी कर्ज या निवेश की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मुलायम सिंह यादव ने आरोप लगाया के काला धन निकालने के लिए कुछ छोटे लोगों के यहाँ छापे मारे गए हैं लेकिन बड़ों को छेड़ा नहीं गया है इसके लिए उन्होंने सीधे सीधे मोदी पर निशाना लगाते हुए कहा के एशिया के छह बड़े उद्योग पति गुजरात से हैं इसीलिए उनके यहाँ कोई छापा मारी नहीं हुई |
[४] स्मार्ट शहर परियोजना को लेकर सवाल किया कि स्मार्ट गांव क्यों नहीं बनाएंगे।उन्होंने कहा के सरकार किसानों को स्किल सिखाने की बात करती है तो क्या किसानी /कृषि को समाप्त करना चाहती है |उन्होंने आरोप लगाया के ७ हजार करोड़ रुपये अमीर व्यवसाईयों की झोली में डाल दिए गए हैं|
उन्होंने रक्षा क्षेत्र में एफ.डी.आई. को देश के लिए खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं की तैयारियों के लिए पर्याप्त धन दिया जाए। उन्होंने गंगा की सफाई और देश के विकास के लिए सभी राज्य सरकारों एवं सभी राजनीतिक दलों का सहयोग लेने और मिलकर काम करने का सुझाव दिया।मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस को भी सडकों पर उतरने की सलाह दे डाली उन्होंने कहा के कांग्रेस ने बहुत चिकनी चुपड़ी लम्बे समय तक खा ली है अब इन्हे भी जनसमस्याओं के लिए सडकों पर आंदोलन करना चाहिए |अपने भाषण में सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार के गुणगान भी किये और वहां चल रही निशुल्क शिक्षा+इलाज+खेती का उल्लेख भी किया |
फाइल फोटो

मुलायम सिंह यादव+अखिलेश यादव ने रमजान की मुबारकबाद दी

मुलायम सिंह यादव+अखिलेश यादव ने रमजान की मुबारकबाद दी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव+प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रमजान की मुबारकबाद दी
मुलायम सिंह यादव+अखिलेश यादव ने रहमत + बरकत से भरे रमजान के महीने के प्रारम्भ पर मुस्लिम भाईयों को बधाई दी है। उन्होने कहा है कि मोमिनो को अल्लाह से लगन और प्यार जाहिर करने के साथ खुद को खुदा की राह की सख्त कसौटी पर कसने का मौका देने वाला यह महीना हर बंदे के लिये नेमत है।

यूं पी में सपा और बसपा में फिर से रिश्ता युद्ध शुरू हो गया है

यूं पी में सत्तारूढ़ सपा और विपक्षी बसपा में फिर से रिश्ता युद्ध शुरू हो गया है |आये दिन एक दूसरे पर नए रिश्तों के बम फोड़े जा रहे हैं |आज मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व मुख्य मंत्री सुश्री मायावती को फुआ की संज्ञा दे डाली |इससे पूर्व मायावती ने अखिलेश यादव को ललुआ कहा था भतीजे को इस नाम से सम्बोधित किया जाता है|गौरतलब है कि अपनी एक चुनावी सभा में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने प्रधान मंत्री की राह में रोड़ा बनी मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि मायावती को बहन कहें?श्रीमती कहें?भाभी जी कहें?क्या कहें इस पर मायावती ने मुलायम सिंह को पागल खाने में भेजने की सलाह दे डाली थी|मायावती यहीं ही नहीं रुकी उन्होंने योग गुरु बाबा राम देव को यादव बता कर सपा पार्टी से नजदीकी साबित करने का प्रयास भी किया | उसके पश्चात अखिलेश यादव ने मायावती को सम्मान देते हुए मायावती को पिता की बहन बुआ कहा तो मायावती ने पलट वार करते हुए युवा मुख्य मंत्री को ललुआ कह डाला| इसीके जवाब में अखिलेश यादव ने एक चुनावी सभा में कहा कि मायावती ने ललुआ कहा तो अब उन्हें फुआ कहेंगे |

मायावती और मुलायम सिंह में शस्त्र और शास्त्र के बजाय ओनली शब्दों का युद्ध जारी है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

महिला अधिकारों के स्वयंभू नेता

ओये झल्लेया ये हसाडे माननीय राजनीतिक किस दिशा में देश को ले जाने का प्रयास कर रहे हैं ?देख तो संसद में आरक्षण तो दिया नहीं अब आये दिन ४९% महिलाओं का अपमान हो रहा है |दुबई रिटर्न्ड मोनिका बेदी के बाद अब सुश्री मायावती के विषय में भी ऊल जलूल बोला जा रहा है | माननीय मुलायम सिंह यादव ,जो कभी खुद भी टीचर रहे हैं, मायावती को स्वर्गीय कांशीराम से जोड़ते हुए पूछ रहे हैं [१] सुश्री मायावती को श्रीमती कहा जाये?+[२]बहन जी कहा जाए?+ [३]बेटी कहा जाये ?ये तो यारा महिलाओं का सरासर अपमान हैलेकिन हसाडे बहन मायावती ने भी सटीक जवाब देते हुए माननीय को पागल खाने भेजने की सलाह दे डाली है

|झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी सुनते आये हैं कि सतयोग से द्वापर तक एक नाम राशि वालों में शस्त्र युद्ध होता आया है लेकिन कलयुग की तो बात ही निराली है यहाँ मायावती और मुलायम सिंह यादव में शस्त्र और शास्त्र के बजाय ओनली शब्दों का युद्ध जारी है |अब १६ मई को पता चलेगा कि इनमे से कौन सा संहारक बन कर उभरेगा|

बयानों के माया जाल में फंसा कर मोदी नामक चिड़िया वोटों के खेतों को चुग कर फुर्र हो जाएगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

वोह मारा पापड वाले को !ओये झल्लेया देखा हसाडे नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव जी का दावँ ओये हो गए भाजपाई चारों खाने चित |माननीय “नेता” जी ने नरेंद्र मोदी की हवा निकालते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को तो उनके अपनी पार्टी के लोग ही प्रधान मंत्री नहीं बनने देंगे| नेता जी की इस बात को भाजपाई नेता सत्य करते जा रहे है |उत्तर प्रदेश में डॉ मुरली मनोहर जोशी ने मोदी की हवा[ Waive]देखने से इंकार कर दिया है| वयोवृद्ध लाल कृष्ण आडवाणी गांधी नगर में कहते फिर रहे हैं कि मोदी की नहीं ये तो भाजपा की लहर है|अब तो मानता है न कि अपने ही चिरागों से भाजपा के घर को आग अब लगी और तब लगी

झल्ला

ओ मेरे भोले पहलवान जी ये नरेंद्र मोदी के माया जाल से कब बाहर निकलोगे?इन्ही ब्यानो के फेर में पड़े रहोगे तो मोदी नामक चिड़िया वोटों के खेतों को चुग कर फुर्र हो जाएगी

सपा बलात्कारियों को फांसी नहीं देगी”आप”समलैंगिकों को गले लगाएगी :रामा दुहाई अरे रामा दुहाई

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चिंतित सीनियर सपाई

ओये झल्लेया ये हसाडे पहलवान “नेता” जी को क्या हो गया! बुढ़ापे में आत्म घाती दावँ खेलने लग गए हैं |मुरादाबाद की चुनावी सभा में माननीय मुलायम सिंह जी यादव जी ने खुले आम एलान कर दिया कि लड़कों बलात्कार करने की गलती कर जाते हैं ऐसे में उन्हें फांसी पर लटकाना अनुचित है अगर हसाड़ी सरकार बणी तोहम इस कानून को बदल डालेंगे |

झल्ला

अरे मेरे भोले पहलवान जी ये सारा वोट बैंक का खेल हैं आप के इन्हीं पहलवान “नेता”जी ने ताल ठोक कर कहा है कि वोह किसी पद के लिए नही वरन मुस्लिम हित के लिए काम करेंगे ऐसे में इनका अगला दावँ समझा जा सकता है| वैसे इस सियासी हमाम में ओनली आप जी के नेता जी ही नही हैं ,आम आदमी पार्टी[आप] ने भी मुंबई से समलैंगिक रिश्तों की हिमायत करनी शुरू कर दी है|

नेता जी यूं पी में डॉक्टरों की हड़ताल पर फैंसले लेने में सुपुत्र की सरकार वाकई चापलूसों पर सवार है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

हड़ताली जूनियर डॉक्टर

ओये झल्लेया गुंडई की तो यूं पी में हद ही हो गई हद क्या यारा ये तो हद से भी वद हो गई देख तो कानपुर के सरकारी विधायक इरफान सोलंकी ने हसाडे डॉक्टरों पर हमला बोला उन्हें पिटवाया और निर्दोष डॉक्टरों को जेलों में ठुस्वाया अब कहा जा रहा हैं कि हड़ताल खत्म करों नहीं तो एस्समा लगा देंगे ओये यूं पी के ९ बड़े अस्पतालों में चार दिन की हड़ताल में ४० लोग खुदा को प्यारे हो चुके हैं|शुक्रवार को इस नाशुक्रे विधायक को गिरफ्तार करने के लिए मंगल वार तक कोई मंगलकारी काम नहीं किया गया ४० मौतों के जिम्मेदार विधायक और उसके सहयोगी पुलिस अधिकारी को सजा दिलाने के लिए इस समाजवादी सरकार के एक कान पर भी जूं तक नही रेंग रही

झल्ला

ओये डॉक्टरा माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने कल अपना एक्सपर्ट धोबी पाट मार कर अपने सुपुत्र की सरकार को कह दिया है कि युवा सरकार फैंसले लेने में चापलूसों के कन्धों पर सवार है चपरासी फाइलें लाते-ले जाते हैं। अफसर महीनों फाइलें दबाये बैठे रहते हैं। पूछने पर चापलूसी में ‘यस सर, यस सर’ कह देते हैं और मंत्री निहाल हो जाते हैं।

उत्तर प्रदेश का रविवार सपा+भजपा+”आप” की पोलिटिकल रैलियों के नाम रहा

उत्तर प्रदेश में रविवार राजनीतिक रैलियों के नाम रहा.[१] इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव ने एक रैली को संबोधित किया तो[२] लखनऊ[रमाबाई मैदान] में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रैली की.[३] आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने रोड शो कव दौरान कानपुर में भीड़ को सम्बोधित किया |

"

कहा जाता है कि दिल्ली के तख्त के लिए यूं पी पर कब्ज़ा करना जरूरी है |यहाँ लोक सभा की ८० सीटें हैं इसीलिए दोनों प्रमुख दलों के साथ ही १०० सीटों का लक्ष्य लेकर उतरे “आप” पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत यहाँ झोक दी है| मोदी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी में दो खेमे हो गए हैं। एक का नाम है समाज वादी पार्टी और दूसरे का सुखवादी पार्टी। सपा के नेता मौज मस्ती में डूबे हुए हैं।मंत्री की भैंस गुम होने का गम ज्यादा रहता है| आज राम मनोहर लोहिया की आत्मा इन चीजों को देख कर रो रही होगी।
.लखनऊ में नरेंद्र मोदी ने विजय शंखनाद महारैली की शुरुआत करते हुए बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों को शुभ कामनाएं दी ,मेडिकल में हड़ताल पर चिंता व्यक्त की उसके पश्चात प्रदेश के किसानों की दुर्दशा के लिए प्रदेश की सपा सरकार को घेरा | कानून व्यवस्था पर प्रदेश सरकार को अड़े हाथों लेते हुए मोदी ने कहा कि सपा के एक साल के राज में १५० दंगे हो चुके हैं |जबकि गुजरात में दस सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ |देश में क्राइम का जो रेट है उसका ४५% उत्तर प्रदेश में हैं| यहाँ की पर केपिटा इनकम से तीन गुना गुजरात में है|
Narendra Modi रोड शो करते हुए कानपुर पहुँचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग कहते हैं कि मोदी की हवा है, मुझे वह हवा कहीं नहीं दिखी.
केजरीवाल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “पैसे दे देकर ओपिनियन पोल कराए जा रहे हैं. हवा सिर्फ़ टीवी चैनलों में हैं और कहीं नहीं हैं. हवा ज़रूर है, लेकिन मोदी की हवा नहीं हैं, गुस्से की हवा है. बदलाव की हवा है. लोग बदलाव चाहते हैं.

मुलायम बेचारे मन के भी मुलायम ठहरे सो मुजफ्फर नगर के दर्दनाक मंजरों के बजाये सैफई के राग रंग में व्यस्त हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आक्रोशित कांग्रेसी

ओये झल्लेया प्रधान मंत्री की कुर्सी पर नजरें गढ़ाए ये सपाई मुलायम सिंह यादव के पास मुजफ्फर नगर के दंगा पीड़ितों के आंसू पूछने के लिए तो समय और पैसा है नहीं लेकिन अपनी सैफई महोत्सव में नाच गाने का आनंद लेने के लिए पर्याप्त समय और करोडो रुपये उड़ाने के लिए हैं ओये ऐसे तेवर दिखा कर ही ये प्रधान मंत्री बनना चाहते हैं?

झल्ला

अरे सेठ जी आप जी ने सैफई में गाये जा रहे गाने के बोल पर ध्यान नहीं दिया “मुलायम मन के भी मुलायम हैं ” और जो बेचारा मन का मुलायम होता है उसे तो मुजफ्फर नगर जैसे दर्दनाक मंजरों से बच कर ही रहना चाहिए और जहाँ तक हो सके मधु+पराग में ही डूबे रहना चाहिए

प्.उ.प्र.में समाजवादियों के निर्णय तो जनहित में हैं लेकिन इनका पालन शायद “तुगलकी” स्टाइल में हो रहा है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

प्.यूं पी का चिंतित वोटर

ओये झल्लेया ये कथित समाज वादियों के दिमाग को क्या हो गया है ?देख तो अपने मुखिया माननीय मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन पर हमसे लोक सभा की ८० में से ७५ सीटों का तोहफा मांग रहे हैं जबकि कर्म इनके ऐसे हैं कि इन्हें दहाई तक सीटें मिल जाएँ तो गनीमत समझना |अरे भई
[१]मुजफ्फर नगर के दंगों के ओनली मुस्लिम विस्थापितों को ही पांच -पांच लाख की इमदाद दे रहे हैं |अब लोग बाग ये पैसे लेकर फिर शरणार्थी शिविरों में आ बसे हैं | मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगा कर कोर्ट ने अलग से फटकार लगा दी है|
[२] इतने महंगे लैप टॉप बांटे जा रहे हैं और प्राप्त कर्ता उन्हें औने पोने दामों बेच रहे हैं|
[३]गन्ना किसान अपने गन्ने की मिठास की कीमत के लिए आंदोलन कर रहे हैं|
[४]राज्य कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त करवाने के लिए हाई कोर्ट को दखल देना पड़ रहा है
[५]मेरठ में हाई कोर्ट की बेंच के लिए ये लोग आँखे मूंदे बैठे हैं|
[६] एयर पोर्ट्स के लिए जमीन को केंद्र अलग से हाथ फैलाये खड़ा है |
अब तू ही बता कि किस मुँह से ये लोग ७५ सीटों की उम्मीद भी लगा सकते हैं?

झल्ला

आज कल सभी लोग इतिहास की बात करने लगे हैं सो झल्ला भी इतिहास के पन्नों को फलोल रहा है |1325 से १३५१ तक तुगलक वंश के एक शासक मोहम्मद बिन तुगलक हुए हैं उस बेचारे ने भी तत्कालीन समस्यायों को निबटाने के लिए समाज वादियों कि तरह ही हाथ पावँ चलाये थे लेकिन निर्णय ऐसे ले लिए जिनका दुरूपयोग हुआ उसकी नीतियों से फायदा क्या होना था नुक्सान ज्यादा हुआ और जग हसाई हुई सो अलग |तुगलक ने अपने को मशहूर करने के लिए सिक्के ढलवाए “tanka” लेकिन जनता ने उसका दुरूपयोग किया उसने उलेमाओं को भर्ती किया फिर उनके शक्तियों को कम करने में लग गया सूफी भी विरोधी हो गए
राजधानी को दयोगीर Deogirले गए रास्ते में ही बेहद नुकसान हो गया
सूखे के हालत में भी दोआबे में लैंड टैक्स लगा दिया आज भी वोह कलंक धुला नहीं है कोई गलत निर्णय या पालिसी के लिए पर्यायवाची के रूप में “तुगलकी फरमान” का इस्तेमाल किया जाता है|यहाँ एक बात और समझ लो की इस झल्लयत में समाजवादियों की तुलना तुगलक से नहीं कर रहा बल्कि केवल उदहारण दे रहा हूँ