Ad

Tag: MulayamSinghYadav

बिहार+यूंपी में कमंडल को उलटाने के लिए मंडल वालों ने दिल्ली में दिल मिलाये

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये कथित समाजवादियों को क्या हो गया ?ओये पांच लोक सभाओं के पश्चात अब फिर से मुलायम सिंह यादव ने छह दल इकट्ठा करके कुनबा जोड़ लिया |ओये इन छहों दलों के १५ लोकसभाऔर ३० राजयसभाइयों के बल पर ये काठ की हांड़ी कब तक इनकी राजनीती सहेगी?कब तक जनता इनकी टूटी हुई हांड़ी के भरोसे भूखे रहेगी?

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी दरअसल बिहार और यूं पी में आप के कमंडल को उलटने के लिए ये मंडल वाले दिल्ली में दिल मिला रहे हैं

सुरेशप्रभु ने किराया+नई रेल बढ़ाये बगैर८.५लाख करोड़ का रेलवे बजट दिया:एस यूजुअल ट्रेज़री खुश,विपक्ष निराश हुआ

[नई दिल्ली]भारतीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बिना किराया बढ़ाये साढ़े आठ लाख करोड़ रुपये का रेल बजट प्रस्तुत किया |हमेशा की तरह सरकार ने इसकी तारीफ़ में पुल बांधे और तत्कालीन वाहवाही के मोह से बच करके पाँच साल की योजना वाला बजट बताया ।जबकि विपक्ष ने निराशा प्रगट की है |
पीएम नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान के गरीब-से-गरीब मानव से जुड़ा हुआ अर्थतंत्र को गति के साथ सर्वांगीण विकास वाला बजट बताया
उन्होंने दावा किया के इस बजट से नौजवानों को रोजगार मिलेगा कांग्रेस ने बजट को निराशा जनक बताया पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल ने चंडीगढ़ में मीडिया के समक्ष किराया नहीं बढ़ाने के सरकार के दावे पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा के ईंधन की कीमतों में कमी के फलस्वरूप किराया कम किया जाना चाहिए था उन्होंने पी पी पी मॉडल के आधार पर विकास को अपनी सरकार की ही नीति बताया|
सपा प्रमुख ने पुरानी योजनाओं को पूरा करने के संकल्प की प्रशंसा की लेकिन बसप प्रमुख मायावती ने कांग्रेस के सुर में सुर मिलाते हुए निराशा प्रगट की है |
रेल बजट 2015-16 के मुख्य बिन्दु
आगामी पांच वर्षों में भारतीय रेल की कायाकल्प के लिए निर्धारित चार लक्ष्य-
ग्राहकों के अनुभव में स्थायी और मापनयोग्य सुधार लाना।
रेलवे को यात्रा का सुरक्षित साधन बनाना।
भारतीय रेलों की क्षमता में पर्याप्त विस्तार करना और इसकी अवसंरचना को आधुनिक बनाना।
भारतीय रेलवे को वित्तीय दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाना।
कार्य निष्पादन योजना के लिए पांच महत्वपूर्ण उत्प्रेरक-
मध्यावति योजना को अपनाना
साझेदारी बनाना
·अतिरिक्त संसाधन जुटाना
· पद्धतियों, प्रणालियों, प्रक्रियाओं में सुधार करना और मानव संसाधन को समर्थ बनाना
· शासन व्यवस्था तथा पारदर्शिता मानक स्थापित करना
कार्य योजना के लिए ग्यारह प्रमुख क्षेत्र- सुखद यात्रा का आभास-
साफ-सफाई-स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ रेल बनाने के कार्यक्रम पर जोर, 120 स्टेशनों की तुलना में 650 अतिरिक्त स्टेशनों पर नये शौचालय बनाये जाएंगे
· बिस्तर-बिस्तरों के डिजाइन के लिए निफ्ट दिल्ली से संपर्क किया जाएगा, इसके अलावा चुनिंदा स्टेशनों पर डिस्पोजेबल बिस्तर की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की जाएगी
· हैल्प लाइन-यात्रियों की समस्याओं का वास्तविक समय के आधार पर निराकरण के लिए अखिल भारतीय चौबीस घंटे सातों दिन हैल्प लाइन नं. 138 की शुरुआत की जाएगी
· टिकट- अनारक्षित यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पांच मिनट के भीतर टिकट खरीद सुनिश्चित करने के लिए ऑपेरशन फाइव मिनट।
· खानपान-ई-कैटरिंग की सुविधा और अधिक रेलगाड़ी में बढ़ाई जाएगी
· प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग करना- चल टिकट परीक्षकों को हैंड हेल्ड टर्मिनल उपलब्ध कराए जाएंगे। जिनका उपयोग यात्रियों का सत्यापन और चार्टों को डाउनलोड करने के लिए किया जा सकेगा। एकीकृत ग्राहक पोर्टल तैयार किया जाएगा। एसएमएस अलर्ट सेवा शुरू की जाएगी।
· निगरानी- महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए पायलट आधार पर मेनलाइन के चुनिंदा सवारी डिब्बों और उपनगरीय गाड़ियों में महिलाओं की डिब्बों में निगरानी रखने के लिए कैमरा लगाए जाएंगे, ऐसा करते समय उनकी प्राइवेसी का भी ख्याल रखा जाएगा।
· मनोरंजन- साधारण श्रेणी के सवारी डिब्बों में मोबाइल फोन को चार्ज करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
· गाड़ी क्षमता में वृद्धि – 24 सवारी डिब्बों के स्थान पर 26 सवारी डिब्बे जोड़ें जाएंगे।
· आरामदायक यात्रा- ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ियों का मौजूदा सीढ़ियां, जो यात्रियों के लिए असुविधाजनक हैं को बदल कर उसके स्थान पर यात्रियों के लिए सुविधाजनक सीढ़ियों की व्यवस्था का प्रस्ताव
· स्टेशन सुविधाएं- स्टेशन सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी।
रेल मंत्री ने भारतीय रेलवे के कायाकल्प हेतु अगले पांच वर्षों के लिए चार लक्ष्य निर्धारित किए
· यात्री और माल ढुलाई क्षमता में वृद्धि की जाएगी
· पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गांधी सर्किट को बढ़ावा दिया जाएगा
· रेलवे की वार्षिक योजना के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा 40,000 करोड़ रुपये
की बजटीय सहायता
· विदेशी रेल प्रौद्योगिकी सहयोग योजना शुरू करने का प्रस्‍ताव
· रेलवे में महत्‍वपूर्ण प्रबंधन प्रक्रियाओं और प्रणालियों में सुधार
· रेलवे के योजना बजट के आकार में 52 प्रतिशत की वृद्धि
· रेलवे विशेषज्ञों से परामर्श लेने के लिए वित्‍त व्‍यवस्‍था कक्ष स्‍थापित करेगा
· मुम्‍बई के लिए एमयूटीपी-III शुरू की जाएगी
· रेलवे का 2014-15 के दौरान वित्‍तीय निष्‍पादन
· आरओबी/आरयूबी के निर्माण के लिए वेब आधारित एप्‍लीकेशन शुरू किया गया
· भारतीय रेलवे के कायाकल्‍प के लिए रेल मंत्री द्वारा पांच सूत्री कार्य निष्‍पादन रणनीति का निर्धारण
चल टिकट परीक्षकों के लिए हैंड हैल्‍ड टर्मिनल्‍स का प्रावधान
साधारण श्रेणी के सवारी डिब्‍बों में मोबाइल फोन को चार्ज करने की सुविधा
चुनिंदा शताब्‍दी गाडि़यों पर ऑन बोर्ड मनोरंजन सुविधा उपलब्‍ध होगी
रेलवे मौजूदा लेखा प्रणाली में बदलाव के लिए कार्यदल का गठन करेगा
· रेलवे वेंडर इंटरफेस मैनेजमेंट सिस्टम को डिजिटल बनाएगा
· यात्रियों की शिकायतों के समाधान के लिए हैल्प लाइन नं. 138 चौबीस घंटे कार्य करेगा
· स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत के लिए काम करेगा रेलवे
· बिस्तरों के डिजाइन, गुणवत्ता और स्वच्छता को बेहतर बनाएगा रेलवे
· महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए निर्भया निधि का उपयोग करेगी रेलवे
· रेलवे परिचालन और व्यवसायिक कुशलता के उच्चतम मानक सुनिश्चित करेगा
· 2015-16 के लिए नौ वर्ष में सर्वश्रेष्ठ 88.5 प्रतिशत परिचालन औसत का प्रस्ताव
· रेल बजट 2015-16 के 9 मुख्य क्षेत्र
· यात्री भाड़े में कोई बढ़ोत्तरी नहीं
· अनारक्षित श्रेणी की टिकट खरीद सुगम बनाने के लिए “ऑपरेशन फाइव मिनट”
· भिन्न रुप से सक्षम यात्रियों के लिए एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रियायती ई-टिकट ‘रक्षा यात्रा प्रणाली’ विकसित, वारंट समाप्त
· ई-कैटरिंग में सर्वोत्तम खाद्य श्रृंखलाओं को शामिल किया जाएगा
· रेल बजट में अधिक राजस्व और उपयुक्त निवेश सुनिश्चित करने तथा प्रणाली के संकुलन को कम और लाइन क्षमता बढ़ाने के लिए प्रावधान
· गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान के समय के लिए ‘एसएमएस’ अलर्ट
· चुनिंदा मार्गों पर सुरक्षा चेतावनी प्रणाली और गाड़ियों की टक्कर से बचाव की प्रणाली

हलवा सेरेमनी भी क्या बजट की कठिन डगर की सियासी कड़वाहट को कम कर पाएगी ?

[नई दिल्ली]हलवा सेरेमनी भी क्या बजट की कठिन डगर की सियासी कड़वाहट को कम कर पाएगी ?हलवा बांटने के पश्चात आज संसद में बजट सत्र शुरू होने जा रहा है लेकिन राज्य सभा में सुदृढ़ विपक्ष के तेवरों को देख नहीं लग रहा कि कोई भी हलवा सदन की चर्चा में किसी भी प्रकार की मिठास घोल पायेगा |बजट सत्र में सकारात्मक सहयोग के लिए विपक्षी दलों से सत्ता रुड दलों ने विचार विमर्श किया वेंकैय्या नायडू श्रीमती सोनिया गांधी से भी अलग से भी मिले | लोकतान्त्रिक प्रणाली में सभी कि जिम्मेदारियों का स्मरण कराया जा रहा है | इनके आलावा प्रधान मंत्री ने भी सर्वदलीय बैठक में यह आश्वासन दिया कि विपक्ष के सभी मुद्दों पर चर्चा कराई जाएगी उन्होंने बजट को सुधारों पर केंद्रित किये जाने पर जोर दिया है|इसके आलावा उन्होंने सैफई में यादव समाज कि शादी में जा कर राज्य सभा में समाजवादियों की २८ सीटों पर भी दस्तक दे दी है|
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पहले ही हड़ताली बैंक कर्मियों से अपनी चार दिन की राष्ट्रीय हड़ताल की कॉल को वापिस लेने कि अपील की है और उन्होंने मध्य वर्गीय टैक्सपेयर्स को राहत के संकेत दे दिए हैं लेकिन सरकारी प्रॉपर्टी और अनुदान पर फलफूल रही एयर इंडिया+एल आई सी+बी एस एन एल+स्टेट बैंक्स जैसी अनेकों संस्थाओं के खर्चों पर नियंत्रण की कोई बात चर्चा में नहीं आई है |भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर अन्ना बाबू राओ हजारे ने भी दिल्ली की तरफ कूच कर दिया है|
इस सबके बावजूद अपने अस्तित्व के लिए हाथ पावँ मार रही कांग्रेस राज्यसभा में अवसर तलाशने से गुरेज नहीं करेगी वोट बैंक की राजनीती करने वाले दल भी भाजपा से अपनी दूरी को पोर्ट्रेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे |इसीलिए कहा जा सकता है “बहुत कठिन है डगर इस बजट की”

डॉ सरोजनी अग्रवाल ने एमएलसी की सीट पुनःजीतने की ख़ुशी में रोड शो करके शक्ति प्रदर्शन किया

डॉ सरोजनी अग्रवाल ने पुनः एमएलसी की सीट पर विजय प्राप्त करने के उपलक्ष्य में मेरठ में रोड शो करके शक्ति प्रदर्शन किया|
समाजवादी पार्टी की भरोसेमंद नेत्री डा0 सरोजनी अग्रवाल[स्त्री रोग विशेष्ज्ञ] के पुनः एमएलसी बनने पर सपा के मेरठ कार्यकर्ताओं ने आज रोड शो निकाला |
सारे दिन सपा का झंडा लगी तेज रफ़्तार में iगाड़ियों के हूटर सडकों पर बजते रहे जिसके फलस्वरूप इनके निवास के समीप स्थित कचहरी पुल पर जाम के चलते वाहन चालकों को घंटो परेशानी का सामना करना पडा।शहर में भी दिनभर जाम की स्थिति रही।
चुनाव जीतने के पश्चात जनपद पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं ने परतापुर तिराहे पर उनका जोरदार स्वागत किया |और रोड शो की शक्ल में सर्किट हाऊस पहुंचे। यहाँ पत्रकारों से बात करते हुए डा0 सरोजनी ने कहा कि जिस विश्वास के साथ सपा पार्टी के प्रमुख श्री मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपी है ,उस पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा । उनकी सरकार की नीतियों व योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी | जिलाध्यक्ष चौधरी जयवीर सिंह+नगर अध्यक्ष आदिल चौधरी+,हाजी इसरार+डा0 राजेश सिंह+इशरत +संगीता राहुल आदि शामिल हुए । मार्ग में समर्थकों ने विजेता नेता को लड्डू भी खिलाये |

अंजामखान नेता मुलायमसिंह यादव को बर्थडे गिफ्ट में ताजमहल देना चाहते हैं क्या ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे जनाब आजम खान साहब जैसा कोई न्याय प्रिय नहीं हैउन्होंने सुझाव दिया है कि आगरा के ताजमहल स्मारक में शाहजहाँ और मुमताज महल की भी कब्र हैं |यह एक मुक़द्दस मकबरा है|और उससे होने वाली पूरी आय उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड को सौंपी जानी चाहिए ताकि उसे पिछड़े मुस्लिम समाज के कल्याण के लिए उपयोग किया जा सके |ओये इस मांग को सुन्नी मुस्लिम धार्मिक गुरुओं का समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है |अब तो समझो ताज हुआ हसाड़ा |

झल्ला

अंजामखान नेता मुलायमसिंह यादव को बर्थडे गिफ्ट में ताजमहल देना चाहते हैं क्या ?ओ मेरे चतुर हुए पहलवान जी असली बात बताओ अपने नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव के यौमे पैदाइश पर देने के लिए नायाब तोहफा चाहिए |अब रामपुर में जन्म दिन का जश्न हो +लन्दन से मंगाई गई विंटेज विक्टोरिया बग्गी पर बर्थ डे बॉय विराजमान हो+७५ किलो का केक कटे |ऐसे में बर्थ डे गिफ्ट को साइकिल पर थोड़े लाया जाना चाहिए|धरतीपुत्र नेताजी के लिए वाह ताज+वाहजनाब ताज
वैसे झल्लेविचारनुसार इतिहास पर नजर डालें तो शाहजहाँ के दादा ने १५८२ ऐ डी में अपना नया धर्म दीने इलाही शुरू किया था |
जिसमे हिन्दू+मुस्लिम+जैन+ईसाई+ज़ॉरोअस्ट्रियनिस्म को भी शामिल किया था जिसके अनुयायियों में शहजादा सलीम भी थे इसीलिए इस शाहकार को एक मजहब के दायरे में बांधना अकलमंदी नहीं होगी .

भाजपा को संसद के अंदर और बाहर घेरने के लिए१३ सांसदों वाले दलों ने एक नए राजनीतिक कुनबे की नीवं रखी

[नई दिल्ली]भाजपा को संसद और संसद के बाहर घेरने के लिए १३ सांसदों वाले दलों ने एक नए राजनीतिक कुनबे की नीवं रखी
भाजपा विरोधी पार्टियों के अनेकों नेता एक साथ सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के घर पर एकत्रित हुए। इस बैठक में पूर्व प्रधान मंत्री एच डी देवेगौड़ा पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्रीमुलायम सिंह यादव+पूर्व रेलवे मंत्रीलालू प्रसाद यादव और नितीश कुमार आदि ने उपस्थिति दर्ज कराई इनमे भाजपा को हराने के लिए रणनीति बनाने पर सहमति बनी |गौरतलब है कि लोक सभा में इन सभी दलों को भाजपा के हाथों करारी हर का सामना करना पढ़ा हैअभी तक ये दल चाँद सांसदों के बल पर केंद्र में सरकार को नाचते आये हैं अब ये सभी केंद्रीय सत्ता से बाहर हो गए हैं ऐसे में इनके अपने अस्तित्व के लिए एक जुट होना जरूरी हो गया है |
बैठक के पश्चात मीडिया को बिहार के पूर्व सीएम और पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि भाजपा की केद्र सरकार को कालेधन+बेरोजगारी और किसानो की समस्यायों पर घेरा जाएगा
नीतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि तीन मुद्दों पर केंद्रीय सरकार को घेरा जाएगा। काला धन+बेरोजगारी +किसानों का मुद्दा है जिन पर संसद के दोनों सदनों में एकजुट होकर सशक्त विपक्ष के रूप में लड़ने पर सहमति बनी है।
इस बात पर सहमती बनी है कि संसद में इन सबका स्टैंड एक ही होगा।समाजवादी पार्टी के सांसदों की संख्या पांच है और लालू प्रसाद के खाते में चार सांसद हैं जबकि नितीश कुमार की जे डी [यूं] और देवेगौड़ा की जे डी इस के पास दो -दो सांसद हैं
भाजपा के हाथों लोक सभा और विधान सभा के चुनावों में करारी हार झेल चुके हरियाणा से इनेलो के दुष्यंत चौटाला आदि शमिल हुए।लेफ्टिस्ट और रालोद के प्रतिनिधि नहीं आये

संसद ने अभी तक राजनीती से प्रेरित विज्ञापनों को रोकने वाला सॉफ्टवेयर डीऐवीपी में अपलोडेड नहीं किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

पीड़ित करदाता

ओये झल्लेया !आये दिन हसाडे जेबों पर डाका डाल कर नेता गण ओनली पार्श्व में पढ़े अपने नेताओं की फोटो दिखाने के लिए ही हर तरफ मोटे मोटे विज्ञापन छपवा रहे हैं |माननीय सुप्रीम कोर्ट की उच्चस्तरीय कमेटी ने बिलकुल ठीक कहा है कि सरकारी विज्ञापनों से राजनीती को दूर रखा जाना चाहिए|ओये प्रो एन आर माधवन ने तो यहां तक कह दिया है कि इन विज्ञापनों में हसाडे से वसूले जा रहे टैक्स का खुले आम दुरूपयोग हो रहा है|ठीक है भई अगर विज्ञापन देना जरूरी हो तो प्रेजिडेंट+पीएम+राजयपाल+मुख्य मंत्री की फोटो लगा दो लेकिन यहाँ तो हाशिये पर आये हुए माननीय मुलायम सिंह यादव+श्रीमती सोनिया गांधी आदि आदि की फोटो भी सरकारी खर्चे से ही छपवाई जा रही है |पुण्य आत्माओं की जयंती आदि पर तक में भी जिसे देखो अपनी और अपनों की फोटो चमकाने पर तुला है |अरे बाबा अगर जरूरी हो तो इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग मिनिस्ट्री किस लिए बनाई गई है|एक विज्ञापन दो और राष्ट्र की श्रद्धा व्यक्त कर दो

झल्ला

भापा जी रोना तो आप जी बिलकुल जायज है लेकिन संसद ने अभी तक डीऐवीपी में राजनीती से प्रेरित विज्ञापनों को रोकने वाला सॉफ्टवेयर अपलोडेड नहीं किया है |
ये जो सरकारी नियामक डीए वी पी है इसके दिमाग में सार्वजानिक उद्देश्य और राजनीती से प्रेरित विज्ञापन का अंतर समझने वाला सॉफ्टवेयर अपलोडेड ही नहीं है और झल्लेविचारानुसार इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए संसद का कानून जरूरी है |कहने का भाव है किये वाली भैंस भी जाएगी गहरे पानी में |

उ प्र के आचरण को उदाहरण बना दूसरे राज्यों में पावँ पसारेंगें:स्वर्गीय मोहन सिंह को श्रद्धांजलि

[लखनऊ]उ प्र के आचरण को उदाहरण बना दूसरे राज्यों में पावँ पसारेंगें:स्वर्गीय मोहन सिंह को श्रद्धांजलि मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के नेता नेता स्वर्गीय मोहन सिंह की प्रथम पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की|
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि स्व0 मोहन सिंह के जीवन का हर पल समाजवादी समाज की स्थापना के लिए समर्पित था।
वह अन्याय और शोषण के खिलाफ आजीवन ंसंघर्ष करते रहे। उनका सपना था कि देश में शोषण विहिन समाज की स्थापना हो। देश में समाजवादी आंदोलन की सफलता ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है।
समाजवादी योद्धा स्व0 मोहन सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं से बातचीत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि । अब उत्तर प्रदेश सरकार के आचरण को उदाहरण के रूप में पेश कर पार्टी को दूसरे राज्यों में भी मजबूती से पांव पसारना है। इसके लिए हम लोगों को स्व0 मोहन सिंह जैसे साथियों के जीवन से प्रेरणा लेनी होगी जो विपरीत परिस्थितियों में समाजवादी झण्डे का मान बनाये रहे।
इस अवसर में समाजवादी पार्टी राज्य मुख्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा भी हुई जिसमें कहा गया कि स्व0 मोहन सिंह छात्र जीवन में ही समाजवादी आंदोलन से जुड़ गए थे। वह इलाहाबाद छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे, विधायक रहे, सॉसद रहे, मंत्री रहे और सबसे बड़ी बात है कि समाजवादी अदांलन के अच्छे, ईमानदार, निष्ठावान और जुझारू नेता थे।
श्रद्धांजलि सभा में मंत्रीगण सर्वश्री राजेंद्र सिंह+ अहमद हसन+अम्बिका चौधरी+प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव+पूर्व मंत्री शतरूद्र प्रकाश+दर्जा प्राप्त मंत्री श्री सुनील यादव+श्री जगदेव यादव+विधायक श्री सुभाष पासी+श्री मनोज सिंह+गुड्डू पंडित+श्री राज किशोर मिश्रा समेत सैकड़ो समाजवादी पार्टी नेताओं ने स्व0 मोहन सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभा में दो मिनट का मौन रखकर स्व0 मोहन सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।
सोर्स ऍफ़ बी समाजवादी पार्टी

“मुलायम” मित्रता के रोपें गए “अमर” पौधे में आज सपा में वापिसी के फूल दिखाई दिए

“मुलायम” मित्रता के रोपें गए “अमर” पौधे में आज सपा में वापिसी के फूल दिखाई दिए|
जनेश्वर मिश्रा पार्क में दो हफ्ते पूर्व जो मुलायम मित्रता का अमर पौधा रोपण हुआ था उसमे अब आशाओं के फूल दिखने लगे हैं राज्यसभा सदस्य तथा राष्ट्रीय लोकदल से लोकसभा का चुनाव लड़े अमर सिंह की समाजवादी पार्टी में वापसी की उम्मीदें आकाश छूने लगी है क्योंकि अमर सिंह ने लखनऊ में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से उनके घर और फिर पार्टी कार्यालय पर घंटों मुलाकात की है ।
सपा में कभी नंबर दो की हैसियत रखने वाले अमर सिंह आज सुबह दिल्ली से लखनऊ स्थित मुलायम सिंह यादव के आवास, 7 विक्रमादित्य मार्ग पहुंचे। यहां पर दोनों के बीच लंबी मुलाकात हुई है। इस मुलाकात में सी एम अखिलेश यादव + कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव भी मौजूद थे।
मुलाकात के बाद अमर सिंह ने अपने फ़िल्मी शायरी वाले चिरपरिचित अंदाज में कहा कि मुलाकात ही तो की है, हंगामा है क्यों बरपा, चोरी तो नहीं की है डाका तो नहीं डाला है | अमर सिंह ने सपा में शामिल होने के प्रश्न करने वालों को इतिहास और भूगोल उलझते हुए कहा कि “लोग कहते हैं इतिहास बदलता है, लेकिन मैं मानता हूं कि इतिहास नहीं भूगोल बदलता है।”
कहा जा रहा है कि इस महत्वपूर्ण मुलाकात के बाद अमर सिंह की समाजवादी पार्टी में वापसी की संभावना तेज होती जा रही है।

मुलायम सिंह यादव कहते फिरते हैं,सहारनपुर में दंगे हुए ही नही,सरकारी रिपोर्ट ने साम्प्रदायिक दंगों का ढोल पीटा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया अब तो मान जा ओये अब तो हसाडे सोणे शिव पाल यादव की अध्यक्षता वाली जाँच कमिटी ने भी सहारनपुर के दंगों के लिए स्थानीय प्रशासन के साथसाथ भाजपा को दोषी बता दिया हैऔर ये बसपा वाले भी ख्वाहमख़ाह हसाड़ीअच्छी खासी चलती हुई पार्टी पर कीचड उछाल रहे हैं

झल्ला

ओ मेरे पहलवान जी मुलायम सिंह यादव कहते फिरते हैं,सहारनपुर में दंगे हुए ही नही,सरकारी रिपोर्ट ने साम्प्रदायिक दंगों का ढोल पीटा |
आप जी के नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव कहते फिर रहे हैं कि मुजफ्फर नगर+सहारनपुर+में साम्प्रदाइक दंगे हुए ही नहीं बल्कि दो पार्टियों में झगड़ा हुआ था लेकिन इसके ठीक उलट आप जी की सरकार ओनली भाजपा को घेरने के लिए वहां दंगों का ढोल पीट रही है |आप लोग कह रहे हैं कि भाजपा ने दंगे कराये+बसपा वाले कह रहे हैं कि आप और भाजपा ने मिल कर ये दंगे कराये+कांग्रेस वाले भी कमोबेश यही कह रहे हैं और भाजपा वालों की माने तो सपा और कांग्रेस ने मिल कर ये दंगे कराये|हे कान्हा इस चक्रव्यूह को भेदने के लिए अपने अर्जुन को जल रहे इंद्रप्रस्थ में दोबारा भेजो