Ad

Tag: ArunJaitely

इलेक्शन फण्ड के फ्रॉड में फंसी”आप”पार्टी एग्जिट पोल में सिकंदर बन कर भी फण्ड कलेक्शन में पिछड़ी

[नई दिल्ली]इलेक्शन फण्ड के फ्रॉड में फंसी “आप”पार्टी एग्जिट पोल में सिकंदर बन कर भी फण्ड कलेक्शन में पिछड़ी
इलेक्शन फण्ड के फ्रॉड में फंसी आम आदमी पार्टी [आप] फण्ड कलेक्शन के अपने घोषित टारगेट से पिछड़ी|
बेशक सभी एक्जिट पोल में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी[आप]को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है। लेकिन “आप” पार्टी फण्ड कलैक्शन में पिछड़ गई है|एक एक्जिट पोल में 70 सदस्यीय विधानसभा में “आप” को 53 सीटें मिलने की बात कही गई है।इसके बावजूद ३० करोड़ रुपयों के टारगेट का आधा भी अचीव नहीं कर पाई ७ फ़रवरी से पूर्व केवल १८ करोड़ रुपयों की वसूली ही हो पाई है|आप पार्टी ने फण्ड कलेक्शन के लिए फण्ड रेज़र डिनर+कॉफ़ी विद केजरीवाल+सेल्फ़ी विद मफलरमैन आदि अनेकों अभियान चलाये थे |इस सबके अतिरिक्त पार्टी के फण्ड में आधीरात को चार कंपनियों द्वारा २ करोड़ रुपये जमा करवाये गए जिन कंपनियों के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह खड़े किये गए | यहाँ तक कि पीएम ने भी चार संस्थाओं द्वारा आम आदमी पार्टी को २ करोड़ रुपये चंदा दिए जाने को गैरकानूनी अभियान बता कर तीखे प्रहार किये थे |वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस पर इनकम टैक्स विभाग द्वारा समयानुसार जांच के संकेत भी दिए थे

दिल्ली में पुनरुत्थान के लिए चुनाव में उतरे राहुल गांधी को उन्ही की जयंती नटराजन ने करारा झटका दिया

[नई दिल्ली]दिल्ली में पुनरुत्थान के लिए चुनावी समर में उतरे राहुल गांधी को आज उन्ही की पार्टी की जयंती नटराजन ने करारा झटका दिया
महात्मा गांधी की शहादत की वर्षगांठ पर आज कांग्रेस को करारा झटका लगा |यूंपीऐ सरकार में केंद्रीय मंत्री रही जयंती नटराजन ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है।पूर्व मंत्री कृष्णा तीरथ के बाद जयंती का झटका कांग्रेस के लिए यह दूसरा बढ़ा झटका है |
पार्टी अध्यक्षा को लिखे पत्र में जयंती नटराजन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखे प्रहार करते हुए उनपर परियोजनाओं के लिए पर्यावरण मंजूरी दिए जाने के ‘‘खास अनुरोध’’ भेजने का आरोप लगाया।
मौजूदा एन डी ऐ सरकार में केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने इसे तत्काल लपकते हुए पूर्व सरकार की पर्यावरणीय परियोजनाओं की समीक्षा की आज मांग भी उठा दी |
अरुण जेटली ने पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन द्वारा परियोजनाओं के लिए हरित मंजूरी में राहुल गांधी पर हस्तक्षेप करने का आरोप लगाए जाने के बाद संप्रग शासन के दौरान मंजूर और खारिज की गयी पर्यावरणीय परियोजनाओं की समीक्षा की आज मांग की।
वित्त मंत्री ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी को नटराजन का पत्र ‘पुख्ता तौर पर साबित करता है’ कि कांग्रेस के लिए वैधानिक या आवश्यक मंजूरी की नहीं बल्कि नेताओं की ‘मर्जी’ ही अहम थी।कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए अन्य लोगों को प्रताड़ित किये जाने का भी आरोप लगाया |गौरतलब है कि लोक सभा के चुनावों के दौरान भाजपा यही आरोप लगती रही है प्रधान मंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चटखारे ले कर जयंती टैक्स पर व्यंग किया करते थे
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने जयंती नटराजन के आरोप को ‘‘गंभीर मुद्दा’’ बताते हुए आज कहा कि वह उन फाइलों की समीक्षा करेंगे जिसके बारे में बाह्य प्रभाव होने के आरोपों का उल्लेख किया गया है। जावडेकर ने कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर उन फाइलों की समीक्षा करूंगा और देखूंगा कि क्या तथ्य हैं।’
फाइल फोटो

सैफई दंगल में पहलवानों ने दावं लगाये तो सीएम ने पौने दस हजार करोड़ रुपयों के लिए केंद्र को ललकारा

सैफई दंगल में पहलवानों ने दावं लगाये तो सीएम ने पौने दस हजार करोड़ रुपयों के लिए केंद्र को ललकारा
सैफई महोत्सव के अखाड़े में आज स्वर्गीय नत्थू सिंह की स्मृति में आयोजित दंगल में पहलवानों ने दावं लगाये तो यूंपी के सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र को पौने दस हजार करोड़ रुपयों के भुगतान के लिए ललकारा
अखिलेश यादव ने केंद्र से ३६०० करोड़ रुपये मांगे
प्रधान मंत्री ग्राम सड़क आदि योजनाओं के लिए २६०० करोड़ और योजना की प्रगति बनाये रखने के लिए १००० करोड़ रुपये मांगे गए हैं |मुख्य मंत्री ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को इस विषय में पत्र लिखा है|इस पत्र में सीएम ने बताया कि मार्च २०१४ तक केंद्र द्वारा ५२४१.६२ करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए थे चालू वित्तीय वर्ष के लिए २५९३ करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया लेकिन २०१४-१५ के लिए केवल ५७८.४३ करोड़ अवमुक्त किये गए हैं |
इसके अलावा शिक्षकों के पुनरीक्षित वेतन मान [वेतन आयोग]की एरियर राशि के अवशेष ३०२.७५ करोड़ रुपयों का भी शीघ्र भुगतान का अनुरोध किया गया है|
इसी के साथ ही राज्य में प्राकृतिक आपदाओं से हुई क्षति के संदर्भ में भी ५८३४ .३६ करोड़ रुपयों की मांग की गई है |गौरतलब है कि सी एम के पैतृक सफाई में आज कल महोत्सव चल रहा है और आज स्वर्गीय नत्थू सिंह की स्मृति में दंगलका आयोजन किया गया था |

Arun Jaitely Ji Happy Birth Day:What Is Return Gift Before Annual Budget?

Arun Jaitely Ji Happy Birth Day:What Is Return Gift Before Annual Budget?
Arun Jaitely Ji
Happy Birth Day
Wishing you a happy birthday, valued Politician
May you be blessed with a long life+ filled with All good
Sir Ji
With Absolute Majority You Are Competent Finance Minister Of The Largest+Biggest+Strongest Democracy
And We Are As Usual Poorest Tax payers Of The Country
So We Can Not Demand But Can Expect Customary Return Gift From You
Before Annual Budget Ok You May Be Busy In J& K Right Now Then In The Annual Budget

अरुणजेटली जी रसोई गैस की अांच मंदी करने से पहले तय तो कर लो अमीर-गरीब कौन?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे वित्त मंत्री अरुण जेटली साहब ने अमीरों को रसोई गैस की सब्सिडी देने पर रोक लगाने का फैंसला कर लिया हैओये अब और ज्यादा गरीबों को सब्सिडी दी जा सकेगी

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी बेशक वर्तमान में गरीबों के नाम पर १२ सिलेंडर जारी किये जा रहे हों मगर गरीबों के घर कितने पहुँचते हैं?वास्तिक उपभोक्ता तो अभी भी इन्ही एजेंसियों के बाजारू लिंक्स से दोगुने भाव पर ही सिलेंडर खरीद रहे हैं|इसीलिए झल्लेविचारानुसार इस फैंसले को संसद में जाने से पहले +तुरंत से पेश्तर गरीबों और अमीरों को मापने का पैमाना बना लेना चाहिए क्योंकि गैस कैसी भी हो दर्द करती ही है

फ़िल्मी सितारों के पणजी हुजूम में वैकल्पिक धर्म[IFFI]चालू:रजनीकांत शताब्‍दी कलाकार

[पणजी]फ़िल्मी सितारों के पणजी हुजूम में फिल्म महोत्सव चालू आहे:रजनीकांत को शताब्‍दी पुरस्‍कार
भारत अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह-2014 में ‘द प्रेसिडेंट’ के प्रदर्शन से रंगारंग शुरूआत हुई
फिल्म स्टार रजनीकांत ने शताब्‍दी पुरस्‍कार प्राप्‍त किया
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने फिल्मो को वैकल्पिक धर्म की संज्ञा दी|
45वें भारत अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह की आज रंगारंग शुरूआत हुई। अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री रवीना टंडन के संचालन के साथ गोवा की राज्‍यपाल श्रीमती मृदुला सिन्‍हा, केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अरूण जेटली, रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर, गोवा के मुख्‍यमंत्री श्री लक्ष्‍मीकांत पार्सेकर, सूचना एवं प्रसारण राज्‍य मंत्री श्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव श्री बिमल जुल्‍का, मुख्‍य अतिथि, विख्‍यात अभिनेता अमिताभ बच्‍चन, सम्‍मानित अतिथि, प्रतिष्ठित अभिनेता रजनीकांत ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर समारोह का शुभारम्‍भ किया।
इस अवसर पर अंतर्राष्‍ट्रीय ज्‍यूरी के अध्‍यक्ष श्री सलाओमिरइदजियाक, Slawomir Idziak from Polandश्री झांग जियानया, नाडिया द्रेष्टि, मैरी ब्रेनर और प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री सीमा बिश्‍वास ने भी उपस्थिति दर्ज की।
बीते दौर की अभिनेत्री और नृत्‍यांगना पद्मिनी की भतीजी शोभना पिल्‍लई की अपने समूह के साथ आकर्षक प्रस्‍तुतियों ने दर्शकों के स्‍मृति पटल पर भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध नृत्‍य प्रस्‍तुतियों की यादें ताजा कर दीं। ‘होठों पे ऐसी बात में दबा के चली आई’ और ‘पिया तो से नैना लागे रे’ जैसे नृत्‍यों ने फिजा में स्‍वप्‍निल जादू बिखेरते हुए सभी को मंत्रमुग्‍ध कर दिया। इस अवसर पर उपस्थित अन्‍य जानी-मानी हस्तियों में सतीश कौशिक, मनोज बाजपेयी और रूपा गांगुली शामिल थे।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि गोवा जिस तरह से हरा-भरा, स्‍वच्‍छ, शांतिपूर्ण एवं आवभगत की भावना से भरपूर नजर आता है उसके मद्देनजर भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव के आयोजन के लिए गोवा से बेहतर कोई और स्‍थल नहीं हो सकता। उन्‍होंने कहा कि भारत में क्रिकेट अगर धर्म है, तो सिनेमा वैकल्पिक धर्म है। उन्‍होंने यह भी कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय डिजिटल मोड में भारतीय सिनेमा के समूचे रिकॉर्ड के संरक्षण के लिए राष्‍ट्रीय फिल्‍म धरोहर मिशन का आगाज़ कर विरासत के संरक्षण में अपनी भूमिका निभा रहा है।
रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा के लोगों में ढांचागत सुविधाओं के निर्माण की अद्भुत क्षमता का जिक्र करते हुए उम्‍मीद जताई कि अगले महोत्‍सव का आयोजन गोवा स्थित दोना पाउला में बन रहे स्‍थायी कार्यक्रम स्‍थल पर होगा।
फिल्‍मोत्‍सव के आयोजन के वास्‍ते गोवा को स्‍थायी कार्यक्रम स्‍थल बनाने के लिए भारत सरकार और गोवा सरकार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए मुख्‍य अतिथि श्री अमिताभ बच्‍चन ने छा जाने वाली थीम पर बनी अनेक उत्‍कृष्‍ट फिल्‍मों का जिक्र करके भारतीय सिनेमा के इतिहास को रेखांकित किया। श्री बच्‍चन का संबोधन अनूठा था क्‍योंकि इसमें सभी पहलुओं का उल्‍लेख किया गया था। बदलते परिदृश्‍य के साथ फिल्‍में बनाने के स्‍वरूप एवं जगत में आए बदलाव के साथ-साथ महिलाओं के संघर्ष और भारतीय सोसायटी की खामियों को फिल्‍मों के जरिए दर्शाए जाने का भी उल्‍लेख उन्‍होंने अपने संबोधन में किया।
दर्शकों की तीन पीढि़यों को अपने उत्‍कृष्‍ट अभिनय से अभिभूत करने वाले श्री अमिताभ बच्‍चन ने कहा कि अगर विश्‍व एक गांव है तो फिल्‍म जगत की बिरादरी इसकी कथाओं की संरक्षक है। उन्‍होंने कहा कि जो लोग अपने पूर्वजों की गाथाओं से परिचित नहीं हैं वे अपनी कहानी नहीं लिख सकते।
बहुमुखी प्रतिभा के मालिक फिल्‍मी व्‍यक्तित्‍व रजनीकांत को वर्ष के भारतीय शताब्‍दी व्‍यक्तित्‍व के वार्षिक पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है। श्री अरूण जेटली और अमिताभ बच्‍चन से संयुक्‍त रूप से पुरस्‍कार ग्रहण करते हुए उन्‍होंने इसे अपने निर्माताओं, निर्देशकों, सह अभिनेताओं, टेक्‍नीशियनों और प्रशंसकों को समर्पित किया। इस अदभुत और प्रसिद्ध अभिनेता ने रूपहले पर्दे पर सिनेमा दर्शकों को हर प्रकार से लुभाया है। अपने स्‍वयं के प्रदर्शन को पर्दे पर देखकर वे भावुक हो उठे।
इससे पहले, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव श्री बिमल जुल्‍का ने प्रतिभागियों का स्‍वागत करते हुए कहा कि फिल्‍म केवल कला का हिस्‍सा ही नहीं होती, बल्कि यह सामाजिक सुधार का भी एक बेहतरीन जरिया है, जिसमें पारम्‍परिक समाज के विचारों और मानवीय भावनाओं का चित्रण होता है। प्रत्‍येक संस्‍करण के साथ भारतीय फिल्‍मोत्‍सव भारत में हो रहे राजनीतिक और आर्थिक बदलावों को दर्शाने का बेहतरीन माध्‍यम बना है, जिससे दर्शकों का फिल्‍म देखने का दायरा बढ़ा है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय का प्रयास है कि जहां फिल्‍मोत्‍सव को भारतीय सिनेमा के पोषण, प्रोत्‍साहन और बढ़ावे का जरिया बनाया जाए, वहीं इसका आयोजन राज्‍य की विकास यात्रा का एक मुख्‍य तत्‍व भी बन सके।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley and Mega Actor Amitabh Bachchan presents the centenary award to Mega Actor Rajnikant, at the inauguration of the 45th International Film Festival of India (IFFI-2014), in Panaji, Goa on November 20, 2014.

वित्तमंत्री ने घरेलू बचत में वृद्धि करने और सुरक्षित किसानविकास पत्र में निवेश का उपदेश दिया

[नई दिल्ली]वित्तमंत्री ने घरेलू बचत में वृद्धि करने और सुरक्षित अल्‍प बचत योजनाओं में निवेश का उपदेश दिया|केवीपी में किया गया निवेश 100 महीनों में दोगुना होने के आश्वासन के साथ ही उन्होंने लुभावनी निजी योजनाओ से सचेत भी किया |
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारत वासियों को अपनी घरेलू बचत में वृद्धि करने और उसे ऐसी अल्‍प बचत योजनाओं में निवेश करने का उपदेश दिया है जो सरल, सुरक्षित एवं सुगम हैं |
केन्‍द्रीय वित्त मंत्री श्री जेटली ने लोगों से अपनी घरेलू बचत में बढ़ोतरी करने और उसे किसान विकास पत्र (केवीपी) जैसी अल्‍प बचत योजनाओं में निवेश करने को कहा है। उन्‍होंने कहा कि इनमें निवेश की जाने वाली राशि का इस्‍तेमाल देश में विभिन्‍न विकास गतिविधियों में किया जाता है जिससे लोग लाभान्वित होते हैं। उन्‍होंने कहा कि निजी तौर पर संचालित की जाने वाली पोंजी योजनाओं से लोगों को दूर रहना चाहिए, क्‍योंकि वे असुरक्षित और जोखिम भरी होती हैं। उन्‍होंने कहा कि भले ही इन योजनाओं में अपेक्षाकृत ज्‍यादा ब्‍याज दर की पेशकश की जाती है, लेकिन कई मर्तबा लोगों ने इनमें अपनी गाढ़ी कमाई गंवाई है। वित्त मंत्री ने कहा कि लोगों को इसके बजाय सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली अल्‍प बचत योजनाओं में निवेश करना चाहिए जो सरल, सुरक्षित और सुगम होती हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि इन योजनाओं के तहत लोगों को यथासंभव ज्‍यादा-से-ज्‍यादा रिटर्न की पेशकश की जानी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि यही कारण है कि हमने आज किसान विकास पत्र (केवीपी) को फिर से लांच किया। वित्त मंत्री ने कहा कि यह योजना किसानों समेत सभी के लिए खुली हुई है। वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली आज यहां आयोजित एक समारोह में किसान विकास पत्र योजना को फिर से लांच करने के बाद सम्‍बोधित कर रहे थे।
उन्‍होंने कहा कि केवीपी में किया गया निवेश 100 महीनों में दोगुना हो जायेगा।
उन्‍होंने कहा कि इसमें निवेश से न केवल निवेशकों, बल्कि सरकार को भी फायदा होगा। उन्‍होंने केवीपी खरीदने वाली पहली महिला सुश्री संतोष और केवीपी खरीदने वाले पहले पुरुष श्री हर प्रकाश समेत अनेक लोगों को इस अवसर पर सर्टिफिकेट दिये।
केन्‍द्रीय संचार एवं सूचना प्राद्योगिकी मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि हमें एक ऐसे वित्तीय प्रपत्र की जरूरत है, जो लोगों की बचत आकर्षित करने के लिहाज से सुरक्षित हो। उन्‍होंने कहा कि खासकर गरीबों और किसानों का केवीपी से विशेष लगाव रहा है। श्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि उन्‍हें इस बात की खुशी हैं कि अल्‍प बचत और डाक घर पिछले कई वर्षों से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि देशभर में 30 करोड़ 8 लाख से भी ज्‍यादा डाक खाता धारक हैं और डाक विभाग के जरिये 60 से भी ज्‍यादा अल्‍प बचत योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

IFCI Pays 10% Divident to Govt Of India

IFCI Pays 10% Divident to Govt Of India
Shri Malay Mukherjee, Chief Executive Officer & Managing Director,Of IFCI Ltd. presented a Dividend Cheque of Rs.92.30 Crore to the Union Finance Minister Shri Arun Jaitley today. This 10% dividend is for the Financial Year 2013-14.
IFCI had paid 10% dividend to the Government of India last Financial Year also.
The Government of India is holding a majority stake of 55.53% equity shareholding in IFCI Ltd.
Photo Caption
The Chief Executive Officer & Managing Director, IFCI Ltd., Shri Malay Mukherjee presenting a dividend cheque of Rs.92.30 crore to the Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Defence, Shri Arun Jaitley, in New Delhi on September 17, 2014.

भारत और पाकिस्तान को कश्मीरी अलगाववादियों ने एक बार फिर अलग किया: वार्ता स्थगित

भारत के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप को लेकर पाकिस्तान के साथ प्रस्तावित वार्ता स्थगित कर दी गई है|पाकिस्तान ने इसे दुर्भाग्य पूर्ण बताया है|पाकिस्तानी सेनाओं दवारा सीमाओं पर सीज फायर का लगातार उल्लंघन किये जाने के बावजूद रिश्ते सुधारने के लिए सचिव स्तर की वार्ता पर सहमति बन गई थी जिसके लिए भारत की विदेश सचिव सुजाता सिंह 25 अगस्त को इस्लामाबाद जाने वाली थी लेकिन अब नहीं जाएंगी। भारत सरकार ने कड़ा निर्णय लेते हुए यह कदम वापिस लिया है बताया जा रहा है कि पाकिस्तान उच्चायुक्त ने कथित कश्मीर के अलगाव वादी नेताओं से मुलाकात का अपना निर्णय नहीं बदला |
यह विवादित मुलाकात आज दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग में हुई |इसीके फलस्वरूप पाकिस्तान के उच्चायुक्त से कहा गया है कि भारत के अंदरूनी मामलों में पाकिस्तान का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं है । बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में अंदरूनी हालत विस्फोटक स्थिति में पहुंचे हुए हैं जिस कारण यह कूटनीति खेली गई है
भारत के इस निर्णय पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है कि पूर्व में भी हमेशा भारत से वार्ता से पूर्व कश्मीरी नेताओं से बात की जाती रही है इसीलिए भारत सरकार का यह निर्णय एक सेट बैक है |भारतीय विदेश सचिव के अनुसार पाकिस्तान कि यह हरकत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए रचनात्मक कूटनीतिक संपर्क को नजरअंदाज करना है |उधर सीमाओं पर लगातार पाकिस्तान द्वारा संघषर्विराम का उल्लंघन किया जा रहा है बीती रात भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू सेक्टर में 20 सीमा चौकियां+ नागरिक इलाकों पर मोर्टार बम दागे गए |अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी की गई |इसमें एक ग्रामीण के घायल होने का समाचार है
रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने भारतीय सेनाओ की हौंसला अफजाई के लिए अमृतसर जिले में पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते डेरा बाबा नानक इलाके की अग्रिम चौकियों का दौरा किया।

नरेंद्र मोदी ने कारगिल युद्ध के शहीदों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन ट्वीट किया

प्रधानमंत्री ने कारगिल युद्ध के शहीदों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन ट्वीट किया |प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘‘विजय दिवस’’ पर कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर श्रद्धांजलि‍ अर्पित करते हुए कहा कि हम अपनी सशस्त्र सेना के अदम्य साहस और बलिदान को याद करते हैं। राष्ट्र बहादुर शहीदों को नमन करता है। यह दिन 1999 के संघर्ष में पाकिस्तान पर भारत की जीत के रूप में याद किया जाता है।
मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘हम कारगिल विजय दिवस पर अपने सैन्य बलों के अदम्य साहस और बलिदान को याद करते हैं। राष्ट्र इन वीर शहीदों को नमन करता है।
इससे पूर्व रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि सरकार एक ‘विशाल’ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के निर्माण स्थल के बारे में जल्द फैसला करेगी।
साल 1999 के कारगिल युद्ध शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद जेटली ने कहा कि वह जल्द ही सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों के साथ इंडिया गेट परिसर के निकट प्रिंसेज पार्क इलाके का दौरा करेंगे ताकि इस मुद्दे पर फैसला किया जा सके।सेना के तीनों अंगों के सर्वोच्च अधिकारियों ने अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र चढ़ाये और शहीदों को सेल्यूट किया |