Ad

Tag: Arvindkejriwal

“कॅफिंग”स्टार केजरीवाल को एक और चुनौती :कॉप स्टार”किरण”का भी गला ख़राब हुआ

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये “आप” पार्टी वाले तो आपस में ही
एक दूसरे का बाप बन रहे हैं |भाई पहले अरविन्द केजरीवाल के पास दो वोटर आई डी कार्ड थे तो अब भाजपा की सीएम प्रत्याशी बनी डॉ किरण बेदी केकब्जे में भी ताल कटोरा+उदय पार्क में दो आईडी मिली हैं ओये चुनाव आयोग द्वारा इन्हें तुरंत अयोग्य करार देकर जाँच कराई जानी चाहिए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी आप जी के आरोप प्रत्यारोपों की झडी देख कर लगता है के दिल्ली के तख़्त के लिए लड़ाई अब ओनली “आप” वालों में ही होगी इसीलिए कॉप[Police]स्टार डॉ किरण बेदी ने कॅफिंग [Coughing]स्टार अरविन्द केजरीवाल का मुकाबिला करने के लिए वोटर आईडी कार्ड +मफ्फलर के साथ अपना “गला” भी ख़राब [BadThroat ]कर लिया है |ये तो केजरीवाल के लिए चुनौती है आप क्यूँ हलकान हुए जा रहे हो?

ऐऐपी वाले अपनी आईऐसी की साथी किरण बेदी को जितवा क्यूँ नहीं देते:अन्ना की इज्जत भी बची रहेगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाइयों की नंगई तो देखो |कैसे नंगई से किरण बेदी को हरवाने के लिए दिल्ली के दंगल में उतार दिया ओये हसाडे सामने भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से घबराई हुई है।किरण बेदी के साथ धोखा किया जा रहा है। उनके ही नेता उनका पत्ता साफ करना चाह रहे हैं।

झल्ला

ओ मेरे चतुर बाबू साहब ये किरण बेदी साहिबा तो इंडिया अगेंस्ट करप्शन के आंदोलन के समय से ही आप लोगों की सहयोगी रही हैं तो फिर आप लोग ही क्यूँ नहीं उन्हें हार से बचा लेते ?और जीत का सेहरा उनके सर बाँध देते ?इससे अन्ना बाबू राओ हजारे की बची खुची इज्जत भी बची रहेगी

अविश्वासी”आप”के लिए गणत्रंत समारोह में”किरण”शेरनी आ ही गई मगर कोई कान ही नहीं धर रहा

झल्ले दी झल्लिया गल्लाँ

आम आदमी पार्टी का उत्तेजित चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो हसाडे नाल बढ़ा जुल्म हो रहा है |ओये देख तो हसाडे सोणे पूर्व मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल साहब को ६६ वें गणतंत्र समारोह में बुलाया तक नहीं और हसाड़ी विरोधी किरण बेदी को आगे की सीटों पर बैठा दिया और मीडिया में उनकी वाहवाही करवा दी |
ओये अब इस राष्ट्रीय महोत्सव का भी राजनीतिकरण होने लग गया |

झल्ला

ओ मेरे बाबू साहब आप लोगों ने रोजाना ख़वाहमख़ाह “शेर आया शेर आया” चिल्ला कर अपना विश्वास खो दिया इसीलिए अब जब वास्तव में किरण बेदी “शेरनी”आ गई है तो इस पर कोई कान तक नहीं धर रहा|

कांग्रेस”आप”पर निशाना साधती रही और भाजपा ने उसी के गढ़ में सेंध लगा कर कृष्णा तीरथ को तोड़ लिया

[नई दिल्ली]कांग्रेस”आप”पर निशाना साधती रही और भाजपा ने उसी के गढ़ में सेंध लगा कर कृष्णा तीरथ को तोड़ लिया
कांग्रेस आज आप “पार्टी” पर राजनीतिक निशाना साधती रही और भाजपा ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगा कर पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया|
पूर्व संप्रग मंत्री और प्रमुख कांग्रेस नेता कृष्णा तीरथ आज भाजपा में शामिल हो गयीं । उनके इस कदम से हक्की बक्की कांग्रेस पार्टी ने केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी पर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पूर्व ‘‘हताशा में नेताओं को आयात’’ करने का आरोप लगाया। अभी तक किरण बेदी के भाजपा में शामिल होने के झटके से कांग्रेस उबार नहीं पाई थी कि ये कृष्णा तीरथ के झटके ने पार्टी को पूरी तरह हक्का बक्का कर दिया
दिल्ली में दलित नेता के रूप में पहचाने जाने वाली ५९ वर्षीय कांग्रेस नेता तीरथ का भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने फूलों का गुलदस्ता देकर पार्टी में उनका स्वागत किया |उस समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष उपाध्याय भी उपस्थित थे |
भाजपा में शामिल होते ही पूर्व कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ ने भाजपा की नीतियों में विश्वास+ कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के राग भी अलापने शुरू कर दिए है। उन्होंने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि वह कांग्रेस छोड़ भाजपा में इसलिए शामिल हुई हैं ताकि आम जनता की भलाई के कामों को वह आगे बढ़ा सकें। पिछली सरकार में महिला विकास मंत्री रही कृष्णा तीरथ चार बार विधायक रह चुकी हैं।
गौरतलब है कि आज कांग्रेस के प्रदेश चुनाव प्रभारी अजय माकन प्रेस कांफ्रेंस में अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ एक पुस्तक जारी कर रहे थे और अपनी पार्टी में विरोधाभासों कि खबरों का खंडन करते रहे लेकिन दूसरे तरफ उनकी अपने ही मजबूत स्थम्भ कृष्णा तीरथ भाजपा में शामिल हो गई |
राजनीतिक गलियारे में कयास लगाये जा आरहे हैं कि दिल्ली के चुनावों में उन्हें महत्व नहीं दिए जाने और अजय माकन को आगे किये जाने के कारन तीरथ ने यह सियासी पाला बदला है

कांग्रेस ने “आप” पार्टी के खिलाफ आरोप पत्र के आले से दिल्ली की नब्ज टटोलने का प्रयास किया

कांग्रेस ने आज “आप” पार्टी के खिलाफ आरोप पत्र के आले से दिल्ली की नब्ज टटोलने का प्रयास किया
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली चुनाव के प्रभारी अजय माकन ने आज शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत किया और पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
अजय माकन ने अरविन्द केजरीवाल द्वारा दाखिल कराये गए 7 जून, 2013 के हलफनामा के आधार पर आम आदमी पार्टी पर जम कर निशाना साधा
श्री माकन ने बताया कि इस एफिडेविट में श्री केजरीवाल के वो तमाम वादे हैं, जिनसे बाद में उन्होंने पलटी मार ली।श्री माकन ने श्री केजरीवाल पर अपने वादों से यू-टर्न का आरोप लगाया।श्री माकन ने बताया कि [१]बच्चो की कसम खा कर भी आप पार्टी ने कांग्रेस का सहयोग लिया और सरकार बनाई [२] लाल बत्ती नहीं लेने का वायदा किया मगर पलट गए [३]सरकारी आवास लेने से मना किया मगर पॉश कालोनी में ८ कमरों के दो मकान लिए|[४]सरकारी गाड़ी ली+सरकारी मकान लिया +सुरक्षा ली और लाल बत्ती भी ली
“आप “पार्टी में ही फूट की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने ये भी बताया कि ये हलफनामा उन्हें “आप” पार्टी के एक कार्यकर्ता ने दिया।
श्री माकन ने ’49 दिन की उल्टी चाल, दिल्ली हुई बेहाल, यू-टर्न केजरीवाल’ नमक पुस्तक जारी करने की भी घोषणा की

संवैधानिक संस्थाओं को दबंगई से नहीं चलने देने वालों को जनविरोधों का सामना करना ही पड़ता है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित नागरिक

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये बिहार में जाती गत राजनीती में लिप्त मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी के “घरेलू” दरबार में बिहार के ही एक आम युवा ने जूता फैंक मारा |आम आदमी से “चंदावसेलू” खास बने अरविन्द केजरीवाल पर भी कुछ ऐसा ही हो गया |बंगाल के देवाशीष ने “शारदा” सरंक्षक मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मार दिया|
दिल्ली में तो हद ही हो गई यारा ये पिटे पिटाये कांग्रेसी पोलिस से ही भिंड गए | सत्ता रुड भाजपाई और “आप” वालों में तो आपस में ही लट्ठ चल गए|
ओये अब ऐसे ही चलेगा हसाडे लोकतंत्र

झल्ला

ओ मेरे भोले बादशाहो संवैधानिक संस्थाओं को असंवैधानिक तरीके से नहीं चलने देने वालों को जनविरोधों का सामना करना ही पड़ता है |
अपनी बात कहने के लिए संविधान ने लोक सभा+राज्य सभा +विधान सभाएं दी हैं लेकिन जो लोग असंवैधानिक तरीके से इन सभाओं को चलने नहीं देते उन्हें इस प्रकार के जन विरोधों का सामना करना ही पड़ता है |

“AAP”,With Delhi Dialogue ,Enters Modi’s Arena Of Development In Delhi

[New Delhi]AAP Party, With Delhi Dialogue, Enters Narendra Modi’s Arena Of Development In Delhi.
AAP Party Today, Launched Delhi Dialogue At Jantar Mantar
The Aam Aadmi Party[AAP] presented a futuristic roadmap to make Delhi India’s first corruption free state and a better place for all to live, .Delhi Dialogue launched its first round of public meetings on Saturday afternoon (November 15 2014), at the historic Jantar Mantar, focusing on issues related to youth, which were broadly divided into sectors/focus areas such as jobs, employment, skills, sports, culture, art and technology.
AAP has unveiled its agenda as under
[1]Student loan for college going students will be easy and hassle free
[2]20 new colleges will be opened in outer Delhi
[3]55,000 job vacancies in Delhi government, boards and corporations to be immediately filled-up
[4] Degree, Income, WiFi. Aam Aadmi Party Laayi
[5]Delhi will be a drug-free national capital
Former Delhi chief minister And Party Supremo Arvind Kejriwal concluded the first half of the programme by laying down the slogan for the youth –
“Degree,
Income,
WiFi.
Aam Aadmi Party Laayi”.

To Check Bogus Votes “AAP” Party Initiates Voters Verification Drive in Delhi

[New Delhi]To Check Bogus Votes “AAP” Party Initiates Voters Verification Drive in Delhi
Party target is to complete this exercise by end of this month
The Aam Aadmi Party’s Delhi unit on Thursday initiated the voters verification drive in the city.
In a meeting of all the incharges of polling stations and booth incharges, party convenor Arvind Kejriwal directed them to verify the voters lists through a door-to-door campaign.
Addressing the meeting, party leader Manish Sisodia Alleged :“It has been noticed that other parties are enrolling bogus voters and at the same time are deleting the names of pro-AAP voters from the voters lists. Therefore, this exercise is being launched across the city.
Nearly 11,000 booth incharges and 3,000 polling station incharges will work round the clock. Apart from this, two volunteers of every booth will do the voters verification exercise at the booth level.”
Journalist Turned Politician Ashutosh said :“If the party detects bogus votes in its verification drive, not only will the party take up the issue strongly and get these votes deleted, but will also press for action against officials involved in this activity.
The party has directed all Vidhan Sabha incharges to finalise their teams by December 1 for monitoring the voters lists at every polling booth level.

अरविन्द केजरीवाल ने अदालत के इंकार के बाद स्टिंग की सी डी उपराज्यपाल को भेजी

आम आदमी पार्टी [आप] ने कल मीडिया में उछालने के बाद अरविन्द केजरीवाल ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग को स्टिंग सीडी भेजी |इस सी डी की विश्वसनियता को भाजपा द्वारा चुनौती दी जा चुकी है और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सी डी को एविडेंस के रूप में स्वीकार करने से इंकार किया जा चूका है|
दिनाक १० सितम्बर के पत्रांक AAP/AK/2014/012 के अंतर्गत भेजी गई सी डी के साथ ट्रांस्क्रिप्ट भी है |इस पत्र में कहा गया है कि उपराज्यपाल की इच्छा पर ही यह स्टिंग किया गया है|श्री केजरीवाल ने आरोप दोहराते हुए लिखा है कि भाजपा के शेर सिंह डागर द्वारा सरकार बनाने के लिए की जा रही दिनेश मोहनिया आदि विधायकों की खरीद फरोख्त भारतीय संविधान के विरुद्ध है|बीते दिनों घटी घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए “आप” पार्टी के सुप्रीमो केजरीवल ने राष्ट्रपति को दोबारा चिट्ठी लिखने के लिए उपराजयपाल से अनुरोध किया है |”आप” का आरोप है कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए उसके विधायकों को खरीदने के लिए भाजपा ने चार करोड़ रुपये देने की पेशकश की है इसके अलावा शालीमार बाग़ की विधायिका बन्दना कुमारी को जान से मारने की धमकी भी दी गई है|

“आप”संस्थापक सदस्य शांति भूषण को हरियाणा में चुनावों में भाग नहीं लेने के “पार्टी” निर्णय से ठेस लगी होगी

“आप” संस्थापक सदस्य शांति भूषण को हरियाणा में चुनावों में भाग नहीं लेने के निर्णय से ठेस लगी होगी |
आम आदमी पार्टी[आप] के संस्थापक सदस्य शांति भूषण के आरोपों से पार्टी ने असहमति व्यक्त की है| “आप” पार्टी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से यह असहमति व्यक्त की है |”आप” पार्टी के अनुसार मूलतः आंतरिक डेमोक्रेसी के आधार पर ही इसका गठन किया गया था इसीलिए संस्थापक सदस्य शांति भूषण द्वारा टी वी चैनल्स पर की गई पार्टी की आलोचना सर्वथा गलत है| दो साल पहले गठित पार्टी अभी विकसित हो रही है और १६ वीं लोक सभा के चुनावों में भी अच्छी उपलब्धि रही है|इसी बलबूते पर अब दिल्ली के इलेक्शंस में उतरने की तैयारी की जा रही है|”आप” के अनुसार हरियाणा में होने वालेचुनावों में भाग नहीं लेने के पार्टी निर्णय से हो सकता है शांति भूषण को ठेस पहुंची हो इसीलिए उन्होंने अपने विचार व्यक्त किये हैं लेकिन चुनावों में नहीं उतरने का यह निर्णय पोलिटिकल अफेयर्स समिति+और नेशनल एग्जीक्यूटिव द्वारा लिया गया था |गौरतलब है कि पूर्व मंत्री शांति भूषण “आप” पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और उन्होंने इसके निर्माण में बढ़ी रकम भी दी थी लेकिन आज वयोवृद्ध श्री भूषण ने “आप” पार्टी के डेमोक्रेटिक ढांचे की आलोचना करते हुए इसके शीर्ष नेता अरविन्द केजरीवाल की न्रेतत्व क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगा दियाऔर इसके लिए उन्होंने पार्टी फोरम नहीं वरन टी वी चैनल्स को चुना |चूँकि अरविन्द केजरीवाल दिल्ली विधान सभा के लिए दोबारा होने वाले चुनावों में भाग लेने के लिए जी तोड़ कौशिश में लगे हैं ऐसे में शांति भूषण की आलोचना से पार्टी की छवि और क्षमता पर असर पढ़ना स्वाभाविक है | सम्भवत इसीलिए पार्टी ने तत्काल यह रेमेडियल बैलेंस्ड वक्तव्य जारी किया है |