Ad

Tag: Arvindkejriwal

योग गुरु बाबा राम देव को हरियाणा का ब्रांड एम्बेसडर बनाने में अभी तक सीएम का धन्यवाद ही हुआ है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

हरियाणवी भाजपाई

ओये झल्लेया ये तो मजा ही आ गया अरे योग गुरु बाबा राम देव हरियाण के ब्रांड एम्बेसडर बन गए |अब म्हारे हरियाणा में भी चारों और योग करते हुए दिखाई देंगे|जड़ी बूटियों के पेड़ लगेंगे |आयुर्वेद के सेवन से सभी हेल्दी होंगे|

झल्ला

ओ मेरे भोले चौधरी बात तो थारी बिलकुल सोलह आने सच्ची और अच्छी है लेकिन झल्ले दी अपनी मत है सोच है|अब आप ही बताओ आपजी के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज डेढ़ महीने पहले पातंजलि गए थे |
वहां दो दिन तक टिके भी रहे और बाबा राम देव को ब्रांड एम्बेसडर बना कर ही मुड़ लौटे लेकिन आप जी के ही मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बाबा राम देव को ब्रांड एम्बेसडर बनने के लिए आज धन्यवाद ट्वीट किया है|अर्थार्त डेढ़ महीने में ओनली धन्यवाद ही हुआ है अरे भापा अब क्या सोचते हो? अब तो सफेदी धारी अन्ना बाबू राव हज़ारे और अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली रैली में मार्केट डाउन दिख रही है इसीलिए भगवा धारी योग गुरु का उपयोग शुरू कर दो टूरिज्म में भी लाभ कमाओगे

मोदी भापे!भूअधिग्रहण के लिए एक्सपर्ट रोबर्ट वढेरा जी की सेवायें लेलो कांग्रेस खुश हो जाएगी और किसान भी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो हद ही हो गई यार देख तो हमने जनता की भलाई के लिए भूमि अधिग्रहण बिल क्या ले आये ये अन्ना से लेकर अरविन्द केजरीवाल ने सड़क और और आनंद शर्मा ने संसद में हंगामा बरपा कर दिया न तो सड़क पर निकल पा रहे है और न ही संसद में कोई काम ही कर पा रहे हैं |अरे भईग्रामणी इलाकों में सड़के+पुल बनाने+गरीबों के लिए मकान बनाने +रक्षा मंत्रालय के लिए ही तो जमीन अधिग्रहित की जानी वहां हमने अपने महल थोड़े ही खड़े कर लेने हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी आप शायद भूल गए कि कांटे को काँटा ही निकालता है इसीलिए जमीन अधिग्रहण में एक्सपर्ट भूपेंद्र सिंह हुड्डा +अशोक गहलोत+डीएलऍफ़ और रोबर्ट वढेरा की विशेष्ज्ञ सेवायें क्यूँ नहीं ले लेते इससे कांग्रेस और किसान दोनों खुश हो जायेंगे

भूमिअधिग्रहण पर आरएस में आये अवरोध को दूर करने के लिए सरकार ने विपक्ष से डिस्कशन स्वीकारा

[नई दिल्ली]राज्यसभा नेता अरुण जेटली ने आज सदन में भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर आये अवरोध को दूर करने के लिए सभी पार्टियों से विचार विमर्श का प्रस्ताव स्वीकार करके सदन की कार्यवाही को गति प्रदान की |राज्य सभा में आज सुबह एक बारगी तो समूचा विपक्ष भूमि अधिग्रहण आर्डिनेंस पर कांग्रेस के साथ खड़ा नजर आया और सरकार की जम कर आलोचना की गई |सभी लोग एक स्वर में आर्डिनेंस पर चर्चा की मांग कर रहे थे|कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा+सपा के प्रो राम गोपाल यादव+जे डी यूं के शरद यादव +बी एसपी से मायावती ने सरकार को किसान विरोधी भी बताया|सदन में आर्डिनेंस आने से पूर्व ही इस पर चर्चा की मांग को अरुण जेटली ने अनुचित बताया लेकिन फिर शरद यादव के प्रस्ताव पर अरुण जेटली ने सहमति व्यक्त कर दी|इससे पूर्व कांग्रेस के आनंद शर्मा ने सरकार पर प्रत्येक २७ दिनों में एक आर्डिनेंस लाने का आरोप लगाया तो उसके उत्तर में जेटली ने कांग्रेस +जे डी यूं के रिकार्ड को खंगालते हुए बताया कि ७० आर्डिनेंस पहले प्रधन मंत्री द्वारा लाये गए थे और ७७ आर्डिनेंस यूनाइटेड फ्रंट की सरकार लाइ थी| श्री जेटली ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष चाहता ही नहीं कि जनहित के काम किए जाएं।उन्होंने बताया कि इस बिल में किसानो को दिया जाने वाला मुआवजा चार गुना किया गया है |सुरक्षा+सड़के++गरीबों के लिए मकान आदि के लिए भूमि अधिग्रहं का प्रस्ताव का विरोध किया जा रहा है|
संसद के बाहर भीइस आर्डिनेंस का विरोध जारी है किसानों के प्रति मोदी सरकार पर उपेक्षा का भाव अपनाने के आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने संसद का बजट सत्र शुरू होने के साथ ही आज विवादास्पद भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ दो दिवसीय आंदोलन की शुरूआत कर दी है अनेकों किसान मोर्चों के साथ ही दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी धरने पर बैठने की मंजूरी दे दी है
लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि अधिग्रहण को एक अच्छा अध्यादेश बताया है।

अरविन्द केजरीवाल की”शपथलीला”में लोग शगुन देना भूले इसीलिए मजबूरन ५००१ का शगुन माँगा

[नई दिल्ली]अरविन्द केजरीवाल की”शपथलीला”में लोग शगुन देना भूले इसीलिए अब५हजार१रुपये का शगुन माँगाअरविन्द केजरीवाल को उनकी शपथ लीला में शायद शगुन देना लोग भूल गए इसीलिए शपथ लेने के तत्काल पश्चात लोगों को शगुन के लिए ओन लाइन अनुस्मारक[Reminders] भेजे जाने लगे हैं|भारतीय परम्परा के अनुसार शुभ कार्यों में निमत्रण पाने वाले खुशकिस्मत लोग शुक्राने में बुलाने वाले की झोली में शगुन के तौर पर तोहफा या करेंसी का बंद लिफाफा पकड़ा जाते हैं |शायद इसी परम्परा को भुनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी शपथ लीला में पूरी दिल्ली को ही न्योत दिया |हजारों की तादाद में लोग आये तालियां बजाई और लौट गए |अरविन्द केजरीवाल ने पुराने वायदों से अपना दामन बचते हुए अनेकों यूं टर्न के संकेत दिए सम्भवत इसीलिए शगुन देना तो दूर शगुन देने की रस्म भी नहीं निभाई गई|अब इसीलिए मजबूरन पार्टी द्वारा ओन लाइन शगुन की मांग की जाने लगी है | खिलाडी अक्षय कुमार की एक पिक्चर
याद आ रही है जिसमे निठल्ला नायक अक्षय अपनी धनाढ्य प्रेयसी जूही चावला से विवाह करने के लिए एक लाख रुपयों की व्यवस्था करने के लिए वचन बद्ध होता है |और इसके लिए ओह भी पूरे शहर को शादी का न्यौता दे आता है |शादी में अाये मेहमान हजारों रुपयों का खानाफ्री में ही खा जाते हैं |सम्भवत यही गलती राम लीला मैदान के दूल्हे से भी हो गई |
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के नागरिकों की उपस्थिति में रामलीला मैदान में दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है और उन्होंने तोहफे के तौर पर हर आम आदमी को मुख्यमंत्री बना दिया अद्भुत भाव और इतिहास के इस महत्वपूर्ण दिन भी होस्ट को खाली हाथ लौटा दिया गया|
हो सकता है के दिल्ली वासियों ने भूल से शगुन की औपचारिकता का निर्वाह नहीं किया हो इसीलिए अब सीधे सीधे ५००१ रुपये का शगुन माँगा जाने लगा है|अरविन्द केजरीवाल ने सरकारी खजाने पर बोझ ना डालते हुए पांच सालों में दिल्ली के विकास का वायदा किया है |दिल्ली के विकास के लिए केंद्र सरकार से पैसे की उम्मीद है अपने खर्चे के लिए सरकारी आवास और गाड़ियों की व्यवस्था है ही ऐसे में पार्टी का खर्च चलाने के लिए शगुन तो बनता ही है

अरविन्द केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी और सरकार में लाइन खींची मगर टोपी पहन सीएम कुर्सी पर जा बैठे

[नई दिल्ली]”आप”पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने आज फिर एक सियासी गलती की |
शपथ ग्रहण समारोह के बाद अपने दफ्तर कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी की टोपी पहन कर ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ गए
उनके साथ उपमुख्य मंत्री मनीष सिसौदिया और कुछ अन्य मंत्रीगण भी थे। बेशक केजरीवाल ने थोड़ी देर के पश्चात आम आदमी पार्टी की टोपी उतार कर रख दी।लेकिन तब तक उपस्थित मीडिया के कैमरों ने अपना काम कर लिया |
गौरतलब है कि सीएम एक संवैधानिक पद है,जो पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व करता है।
राम लीला मैदान में शपथ ग्रहण करने के पश्चात जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सरकार के कार्यों में दखल अन्दाजी नहीं करने उपदेश केजरीवाल ने मीडिया को दिया था|सम्भवत पार्टी चलाने के लिए तो मीडिया कि उन्हें जरूरत है जबकि सरकार चलाने के लिए वोह मीडिया को रोड़ा मानते हैंलेकिन इसके बाद अपने कार्यालय में पहुँच कर खुद ही अपने उपदेश को भूल गए और आम आदमी पार्टी कि टोपी को सिर पर रख कर ही उन्होंने सीएम कुर्सी पर बैठ कर अभिवादन स्वीकारे|
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने ठीक एक साल पहले आज ही के दिन लोकपाल के मुद्दे पर इस्तीफा दिया था| उसी १४ फ़रवरी की तारीख में ऐतिहासिक रामलीला मैदान में दिल्ली के आठवें सीएम के रूप में शपथ ली।
उपराज्यपाल नजीब जंग ने केजरीवाल तथा छह अन्य मंत्रियों को भारी भीड़ की मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी ।मनीष सिशोदिया +आसिम अहमद खान+सतेन्द्र जैनसंदीप कुमार+गोपाल राय+जे एस तोमर को भी शपथ दिलाई गई
अपने भाषण में अरविन्द केजरीवाल अनेकों मुद्दों पर पार्टी और सरकार में दूरी बनाते भी दिखाई दिए|उन्होंने पार्टी के नेताओं द्वारा अन्य राज्यों में चुनाव लड़ने की भाषण बाजी से किनारा किया|चुनावी घोषणाओंके लिए डेट लाइन बताने से बचे
बातों बातों में केजरीवाल ने बढे २ बंगले और सरकारी गाड़ी के उपयोग को सरकार चलाने के लिए आवश्यक बता कर जनता को विश्वास में लेने और मीडिया से ये मुद्दे छीनने के प्रयास किये |
जहां उन्होंने चिकित्स्कों को पार्टी के टोपी धारियों से और व्यापारियों को इंस्पेक्टर राज से अभय दान दिया वहीँ
पांच साल का कार्यकाल मिलने की दलील देते हुए उन्होंने जन लोक पाल के लिए कोई निश्चित डेट लाइन नहीं दी |हाँ उन्होंने दिल्ली को भ्र्ष्टाचार मुक्त राज्य बनाने के सपने जरूर दिखाए|
आज के भाषण के मुख्य बिंदु निम्न रहे
[१]टोपी पहनकर गुंडागर्दी करने वालों को पुलिसवाले न बख्शें।
[२]कोई रिश्वत मांगे तो मना नहीं करना। सेटिंग कर रिकॉर्ड कर लेना।
[३]सरकार पर समय सीमा का दबाव न बनाए मीडिया।
[४]हमारे मंत्री और विधायक 24 घंटे काम करेंगे।
[५]हम दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर राजधानी को सुरक्षित बनाएंगे, जिसमें सभी धर्म के लोग अपनेद का सुरक्षित महसूस कर सकें।
[६]हारी सीटों पर भी बिना भेदभाव के काम करेंगे।
[७]दिल्ली के व्यापारियों का दिया आश्वासन दिया कि आज से कोई भी आपको तंग नहीं करेगा। आप बस स्वेच्छा से पूरा टैक्स भरें।

अरविन्द केजरीवाल,शपथलीला में,लोकलुभावन घोषणा करके तालियां+मीडिया की सुर्खियां बटोरेंगे ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे बन्दे में कितना दम है ओये दो दिन से बुखार में तपते हुए भी उन्होंने अपने काम से मुँह नहीं मोड़ा |बुखार में भी अरविन्द केजरीवाल साहब ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके उन्हें उनकी जिम्मेदारी बता ही दीओये हमने जो कहा है वोह करके भी दिखाएंगे

झल्ला

ओ मेरे महाशय जी अब तो आपको प्रेजिडेंट से सीएम शिप का अपॉइंटमेंट लैटर मिल गया|आज रामलीला मैदान में सीएम पद और गोपनीयता की शपथ लीला भी रच ही लोगे यारा अब तो दूसरों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराने के साथ अपनी एक आध जिम्मेदारी को भी ट्वीट कर दिया करो|झल्लेविचारानुसार शपथ लीला में दर्शकों की तालियां और मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए दमदार नए संवादों की भी आावश्यकता होती है|बिजली के झटके और पानी की धार का असर पहले ही देख ही चुके हैं
ऐसे में एक आध लोक लुभावन+जनलाभकारी निर्णय की घोषणा करने से ये दोनों लक्ष्य प्राप्त किये जा सकते हैं

चुनावी बसंत समाप्त सत्ता की कलियाँ खिली:”फण्ड फ्रॉड में आप”को आयकर का नोटिस

दिल्ली में चुनावी बसंत समाप्त हो गया अब सत्ता की कलियाँ खिलने लगी हैंअरविन्द केजरीवाल ने केंद्रीय सत्ता के गलियारों में पारम्परिक परिक्रमा शुरू कर दी और उधर केंद्र के अधीन आय कर विभाग ने “आप” पार्टी को फंड फ्राड के मामले में नोटिस थमा दिया है इसके आलावा “आप” के नेताओं के खिलाफ क्रिमिनल डेफमशन[criminal defamation] की फ़ाइल दिल्ली कोर्ट में हरकत में आ गई है|
दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की प्रचंड जीत के एक दिन बाद मनोनीत मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने आज केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू से औपचारिक मुलाकात की और देहात और शहर के जमीन से जुड़े मामलों के साथ ही शहर की अनधिकृत कॉलोनियों तथा पूर्ण राज्य के दर्जे सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की । उनके साथ केवल पूर्व शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया ही थे|केंद्रीय मंत्री ने डेसिग्नॅट सीएम का अभिनन्दन किया और सहयोग का आश्वासन दिया |
दूसरे घटना क्रम में आयकर विभाग ने “आप” पार्टी को नोटिस जारी किया है
. बीजेपी के प्रवक्ता नलिन कोहली का कहना है कि चुनाव के दौरान हमें यह राजनीति मुद्दा लगा था और हमने इसे उठाया भी था. अब इस मामले में विभाग को जांच करनी है और आगे की कार्रवाई भी वह ही करेगा. इसे राजनीतिक रूप से न देखें.
गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान “आप” को चार चेकों के माध्यम से 2 करोड़ रुपए का चुनावी चंदा मिला था|इस पर आवाम नामक एक एनजीओ ने फंड फ्राड का आरोप लगाया था
फंड देने वाली गोल्डमाइन बिल्डकॉन प्रा. लि|+इनफोलेंस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रा. लि+सन विजन एजेंसी + स्काई लाइन मैटल एंड एलॉय लिमिटेड से ५०-५० लाख के चार चेक लिए गए आवाम ने इन कंपनियों का सञ्चालन झोपड़ी से बताया था |इन कंपनियों को फर्जी कंपनी बता कर हवाला का आरोप लगाया गया था
.”आप” पार्टी के खिलाफ दिल्ली कोर्ट में क्रिमिनल डेफमशन केस लंबित है जिसपर फैंसला सुनाया जाना है

अरविन्द केजरीवाल आज किसके साथ संत वैलेंटाइन बाबा वाला प्रोमिस डे मनाएंगें

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे अरविन्द केजरीवाल साहब की लगातार ठुक ठुक ने सारे स्थापित महारथियों को ढहा दिया|
ओये कल तक हमें अराजक कहने वाले+भगौड़ा साबित करने पे तुले हुए आज काश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लाइन लगा कर बधाई दे रहे हैं|ओये अब हमने बना देनी है “सोने की दिल्ली”

झल्ला

ओ मेरे भापा जी ठीक है सोने की दिल्ली तो बना लोगे मगर म्याऊँ कौन करेगा ?ओ जी मतलब है कि संत वैलेंटाइन बाबा के आशीर्वाद से आज प्रोमिस डे है|कहा जाता है कि आज के दिन साथ साथ जीने और मरने की कस्मे खाई जाती हैं इसीलिए अब “आप”किसके साथ प्रोमिस डे मनाओगे?बिहार में फंसोगे या फिर यूंपी गोते लगाओगे ?पंजाब की धार परखोगे या कश्मीर की खूबसूरती में खो जाओगे या फिर दिल्ली में ही कुछ कर दिखाओगे?

अरविन्द केजरीवाल ने रिकॉर्ड जीत के साथ ही सियासी गलतियों का खाता खोला:वीआईपी सुरक्षा

[नई दिल्ली] अरविंद केजरीवाल ने रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के साथ ही सियासी गलतियां भी करनी शुरू कर दी है|वी आई पी सुरक्षा व्यवस्था की आलोचना करने वाले श्री केजरीवाल ने आज ७० सीटों वाली विधान सभा में ६७ सीटें प्राप्त करके नया रिकॉर्ड बनाया है| आज उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया अब १४ फरवरी को उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पदऔर गोपनीयता की शपथ लेनी हैं |
इसी के साथ ही उन्होंने सियासी गलतियों का खाता भी खोल लिया है |
आज उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है,
इस वीआईपी व्यवस्था के अंतर्गत १२ कमांडों 24 घंटे उनकी सुरक्षा करेंगे| ये सारे कमांडो स्वाचलित बंदूकों से लैस होंगे।बढ़ी हुई सुरक्षा के तहत उनके घर पर सशस्त्र गॉर्ड तैनात रहेंगे और आंगतुकों को मेटल डिटेक्टर वाले दरवाजों :डीएफएमडी: से होकर गुजरना पड़ेगा
समाचार एजेंसी भाषा ने विशेष आयुक्त :सुरक्षा: एसबीके सिंह के हवाले से बताया‘‘अरविंद केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है।’’
दूसरी गलती के तौर परकेजरीवाल ने जीत के जश्न में डूबे समर्थकों के समक्ष सत्ता मद का परिचय दिया
शानदार विजय के लिए दिल्ली की जनता को सलाम करते हुए श्री केजरीवाल ने अपनी पार्टी के सभी लोगों को आगाह किया कि वे इस जनादेश से ‘‘अहंकार’’ में नहीं आएं वरना पांच साल बाद हमारा वही हश्र होगा जो आज इन चुनावों में कांग्रेस और भाजपा का हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार का स्वभाविक रूप से परिचय भी कराया अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी और पिता को दिया| मालूम हो की श्री केजरीवाल की पत्नी सरकारी अफसर हैं और सरकारी कर्मी के लिए राजनीती में दखल निषेद्ध होता है |बेशक केजरीवाल ने हलके अंदाज में कहा मगर उन्होंने सरकारी कर्मियों को सन्देश देते हुए अपनी पत्नी से कहा की अब वोह खुल कर सामने आ सकती हैं उन्हें सरकार से डरने की जरुरत नहीं है

Trailing Ajay Congratulates Game Changer Arvind And Resigns Congress General Secretaryship

[New Delhi]Ajay Congratulates Arvind And Resigns Congress General Secretaryship
Trailing Congress Chief Ministerial Candidate Ajay maken Congratulated Record Winner Arvind kejriwal And Submitted Resignation From The Post Of Congress GS
Ajay maken Said
” I congratulate Arvind Kejriwal and his party for massive victory in Delhi. Wish him all the best for the future”
Congress’ chief ministerial candidate Ajay Maken was all set for a humiliating defeat as he was trailing in the third position with a mere 10408 votes in the Sadar Bazar constituency.
AAP candidate Som Dutt was leading in the seat with 47491 votes while BJP candidate Praveen Kumar Jain is at the second position with 24463 votes.
Earlier, taking moral responsibility of the party’s humiliating defeat Maken today resigned from the post of general secretary.Party’s State President Arvinder Singh Lovely Has Also Announced His Resignation From The Post Of State President
Acceptance Of Their Resignation Has not Yet Been Announced by The Congress Party
file photo