Ad

Tag: Maharashtra.

Shiv Sena Approached PM For High School Study Through Tablet PC

[New Delhi]Shiv Sena Approached PM For High School Study Through Tablet PC
PM Narendra Modi received Shiv Sena delegation on education initiatives today in his office
Aditya Thackeray, President of the ‘Yuva Sena,’ was accompanied by a delegation comprising Shiv Sena MPs including Anandrao Adsul.
Aditya Thackeray briefed the Prime Minister on voluntary initiatives for the education sector – including distribution of study material for Classes 8th, 9th and 10th through “Tablet PCs” in the state of Maharashtra.
P M appreciated the initiative and complimented Aditya Thackeray for the same.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi receives the Shiv Sena delegation on education initiatives, in New Delhi on August 01, 2015.

चार प्रदेशों में सत्तारूढ़ दलों ने अपने अपने असेम्ब्ली उपचुनाव जीते

[नई दिल्ली चंडीगढ़.लखनऊ] चार प्रदेशों में सत्तारूढ़ दलों ने अपने अपने असेम्ब्ली उपचुनाव जीते|
पंजाब में अकाली दल+यूं पी में सपा +महाराष्ट्र में शिव सेना और उत्तराखंड में कांग्रेस ने उपचुनाव जीते |
[१]पंजाब में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल [एसऐडी]ने आज धुरी विधानसभा का उपचुनाव जीतकर 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल किया |अकाली दल ने पंजाब में अपने कद्दावर नेता प्रकाश सिंह बादल [८७] के नेतृत्व में उस समय एक तरह से इतिहास रच दिया था जब 2007 और 2012 में दो लगातार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हरा दिया था लेकिन अपने दम पर बहुमत हासिल करने में पार्टी नाकाम रही|
[२]महाराष्ट्र में मुंबई उपनगर की बांद्रा पूर्व की सीट शिव सेना की तृप्ति सावंत ने कांग्रेस के कद्दावर नारायण राणे को उन्नीस हजार वोटों से पराजित किया | शिव सेना भाजपा की सहायक है|इसके अलावा सांगली के तासगावं से एनसीपी की सुमन पाटिल को एक लाख बारह हजार वोटों से विजयी घोषित किया गया सुमन दिवंगत आर आर पाटिल की विधवा हैं |इनके खिलाफ भाजपा ने प्रत्याशी नहीं उतारा था यहां चुनाव ११ अप्रैल को हुए थे
[३]उत्तराखंड में कांग्रेस का शासन है यहाँ के भगवान पुर से कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश को ३६ हजार वोटों से विजयी घोषित किया गया|इसके साथ ही
[४]यूं पी के महोबा में चरखारी से सत्ता रुड सपा ने अपनी प्रत्याशी उर्मिला राजपूत को भाजपा और कांगेस के प्रत्यशियों के खिलाफ ४५ हजार मतों से विजय दिलाई

अनिलविज ने बाबा रामदेव+गौहत्या पर घिरी अपनी सरकार को उभारने के लिए गौमांस के समर्थकों को घेरा

[चंडीगढ़]बाबा रामदेव और गौहत्या के मुद्दों पर घिरी सरकार को उभारने के लिए अनिल विज ने गौमांस के समर्थकों को घेरा |
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गौहत्या के समर्थकों पर हमला बोलते हुए आज कहा कि
“आज के लिए गौहत्या पर सख्त क़ानून लाने के विरोध में कुछ लोग गौमास खाने वालों की भावना की कदर करने की दलील दे रहे हैं | यदि कल को कोई कौम मानव का मास खाने की आदत डाल ले तो क्या हमें उनकी भावना की भी कदर करनी होगी ?”सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट करके श्री विज ने एक तरह से गौमांस भक्षकों और उनके समर्थकों को समाज द्रोही कि संज्ञा देकर उनसे सख्ती से निबटने का सन्देश दे दिया है|
गौरतलब है कि गऊ हत्या पर प्रतिबंध लगाने लिए हरियाणा में भाजपा की सरकार तैयारी कर रही है। विधानसभा में चल रहे मौजूदा बजट सत्र में मनोहर लाल खट्टर की सरकार ऐसा कानून लाने कि घोषण भी कर चुकी है गोहत्‍या करने वाले को धारा ३०२ के अंतर्गत मौत की सजा देने का प्रावधान भी किया जा सकता है
डब्बा बंद गोमांस भी बेचने और रखने दोनों पर पाबंदी की जा सकती है । गायों की रक्षा और देखभाल के लिए प्रस्तावित ‘गोवंश संरक्षण और गऊ संवर्द्धन के लिए महाराष्‍ट्र सरकार भी कानून ला चुकी है।
गाय की तस्करी को लेकर पहले भी काफी सख्ती दिखाई जा चुकी है। इसकी आड़ में निर्दोष लोगों को फंसाने के आरोप भी लगते रहे हैं। ऐसे में नए कानून को लेकर विरोध होना तय माना जा रहा है।विधान सभा में इस बिल को रोकने के लिए आये दिन कोई न कोई हंगाम किया जा रहा है |बीते दिन योग गुरु बाबा राम देव
को हरियाणा में ब्रांड एम्बेसडर बनाये जानेपर हंगामा किया गया |मालूम हो कि बाबा राम देव भी गौ रक्षा और आयुर्वेद के सवयंभू ब्रांड एम्बेसडर हैं | उल्‍लेखनीय है कि विभिन्न एनजीओ द्वारा चलाई जा रही गोशालाओं में लगभग 3000 गायें हैं।इसके अलावा करीब डेढ़ लाख गायें खेतों या गलियों में आवारा घूमती हैं।केंद्र और पश्चिमी बंगाल में कांग्रेस की समर्थक रही टीएमसी के वरिष्ठ नेता और बुद्धिजीवी डेरेक ओ ब्रायन राज्य सभा में महाराष्ट्र में गौहत्या पर लगे प्रतिबन्ध का विरोध जता चुके हैं |इसके लिए उन्होंने गौमांस को गरीबों का भोजन बताया है इससे पूर्व भी नार्थ ईस्ट के कांग्रेस समर्थक सांसद गौमांस की पैरवी करते रहे हैं |महाराष्ट्र में भी विपक्ष राज्य सरकार के कानून की मुखालफत कर रहे हैं |

Bye-Elections to the Maharashtra Legislative Council [4]On 30th January

Bye-elections to the Maharashtra Legislative Council By the Members of Legislative Assemblyl On 30th January, 2015 (Friday)
There are four casual vacancies in the State Legislative Council of Maharashtra . The details are given as under:-
Sl. No.=====Name of Member========Date of retirement================================ Remarks
1].===Chavan, Prithviraj Dajisaheb=====07.07.2016======================================Elected to the Maharashtra ————————————————————————————————————————————Legislative Assembly on
—————————————————————————————————————————— 20.10.2014 and have become
=—————————————————————————————————————————– vacant in terms of Article 190(1)
——————————————————————————————————————————- of the Constitution
2].=Tawde, Vinod Shreedhar=========24.04.2020
3].==Shelar, Ashish Babaji===========27.07.2018
4].=Mete, Vinayak Tukaram=========07.07.2016

Election Commission of India

एयरफ़ोर्स और महाराष्ट्र सरकार में जमीन के एक्सचेंज मामले को सुलझाने में पीएम पंच बने

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पंचप्रधान [Arbitrator]की भूमिका निभाते हुए इंडियन एयर फ़ोर्स[ IndianAirForce ] और महाराष्ट्र सरकार में २८८.७४ एकर्स जमीन के एक्सचेंज समस्या को निबटाया|इस एक गवर्नेंस के कदम से एयर फ़ोर्स और मिहान एयर पोर्ट दोनों को फायदा होगा| केंद्रीय केबिनेट की मीटिंग में आज इस एक्सचेंज को स्वीकृति दी गई| एयर फ़ोर्स की महाराष्ट्र सरकार की ४०० एकर्स भूमि के बदले एयर फ़ोर्स की यह २८८ एकर्स लैंड के एक्सचेंज को स्वीकृति दी गई है महाराष्ट्र सरकार द्वारा नागपुर एयर पोर्ट के लिए यह भूमिक प्रयोग की जानी है |एक्स्ट्रा लैंड का उपयोग एयर फ़ोर्स द्वारा गजराज प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा|एयर फ़ोर्स के कब्जे वाली भूमि पांच विभिन्न पॉकेट्स में बंटी हुई है अब इस आर्बिट्रेशन से रनवे और गजराज प्रोजेक्ट के लिए सिंगल प्लाट मिल सकेगा |इसके साथ ही एयर फ़ोर्स की जमीन मिहान एयरपोर्ट सीमा के साथ लगी हुई है इसीलिए इसका उपयोग वहां मिहान के लिए हो सकेगा १२२ एकर्स एक्स्ट्रा लैंड बतौर कंपनसेशन दिया जा रहा है |

हरियाणा+महाराष्ट्र में सफलता से गदगद भाजपा ने इसे मोदी”के ४ महीनों के सुशासन का जादू बताया

[नई दिल्ली]हरियाणा+महाराष्ट्र में सफलता को गदगद भाजपा ने इसे केंद्र में “मोदी”के४महीनों के सुशासन का जादू बताया|इन दोनों प्रदेशों में भाजपा की संसदीय बोर्ड द्वारा अपनी सरकार के गठन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं |राजनाथ सिंह और जे पी नड्डा को महाराष्ट्र और वेंकैय्या नायडू+दिनेश शर्मा को हरियाणा भेजने की घोषणा की गई है| यदपि महाराष्ट्र में पिछली विधान सभा के चुनावों से दोगुना वोट के साथ तीनगुना सीटें जीती हैं लेकिन उसके बावजूद अपने बल पर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है| शिव सेना को भाजपा की शर्तों पर बातचीत की टेबल पर लाने के लिए एन सी पी के प्रफुल्ल पटेल ने भाजपा की सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा कर दी है |इससे शिव सेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के तेवर भी नरम हो गए हैं इधर भाजपा ने भी उद्धव ठाकरे के करींबी राज नाथ सिंह को पर्यपेक्षक बना कर सकारात्मक संकेत दे दिया है |उद्धव ठाकरे की तरफ से भी स्पष्ट संकेत आने शुरू हो गए हैं उन्होंने जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा कि अगर उन्हें कोई प्रस्ताव मिलता है तो वह उस पर विचार कर सकते हैं।
उद्धव से जब पूछा गया कि क्या वह भाजपा को समर्थन दे सकते हैं, तो उन्होंने कहा, मुझे अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है लेकिन प्रस्ताव मिला तो हम सोच सकते हैं।गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी अपने चुनावी भाषणों में शिव सेना संस्थापक बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि देने की बात करते रहे हैं| ऐसे में समझौते की मेज पर किसी उपहार की घोषणा से भी इंकार नहीं किया जा सकता|
हरियाणा और महाराष्ट्र में रिकॉर्ड तोड़ सफलता से गद गद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी का जादू अभी खत्म नहीं हुआ है |प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस जीत को चार महीने के सुशासन के प्रभाव नतीजा बताया|
अमित शाह ने बताया कि हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा ने अपने बल पर चुनाव लढा और भारी सफलता पाई है उन्होंने कहा कि दोनों प्रदेशों में भाजपा की ही सरकार बनेगी |उन्होंने चुनावों के आंकड़े भी प्रस्तुत किये
हरियाणा
[१]बीते चुनावों में केवल चार सीटें थी जबकि इस बार ४९ तक पहुँचने की उम्मीद है
[२]पहले कभी २६ सीटों से ज्यादा पर नहीं लड़ी और इसबार पूरी ९० सीटों पर चुनाव लढा
[३]६४ सीटों पर पहली बार चुनाव लढा
[4]पहले कभी १६ सीटों से ज्यादा नहीं जीते अब ४९ पर कमल फहरा रहा है
[५]९% वोट से अब वोट स्ट्राइक रेट ३०.२% तक जा पहुंचे हैं

गीता मर्मज्ञ मोदी भापे की,सांगली में,शिवसेना पर शब्दबाण नहीं चलाने की कसम कुछ हजम नहीं हो रही

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया वोह मारा पापड़ वाले को|हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने न्यूज़ ट्रेडर्स को करारा जवाब दे दिया है |ओये आये दिन कहा जा रहा है छापा जा रह है कि महाराष्ट्र में शिव सेना के साथ जब गठबंधन टूट गया तो भी मोदी जी शिव सेना के विषय में मौन क्यूँ है ?इन का जवाब देते हुए महाराष्ट्र के सांगली की चुनावी सभा में मोदी जी ने एलानिया कह दिया है कि शिव सेना के समर्थक बाबा साहेब बाल [स्वर्गीय]ठाकरे जी को श्रद्धांजलि+आदरांजलि के सवरूप इन चुनावों में शिव सेना के विरुद्ध कुछ नहीं बोलेंगे |

झल्ला

चतुर होते जा रहे मेरे सेठ जी मोदी गीता मर्मज्ञ हैंइसीलिए कृष्ण द्वारा कुरुक्षेत्र में अर्जुन को दिया गया उपदेश उन्हें कंठस्थ ही होगा|इसके बावजूद अपनो के विरुद्ध “राजनीतिक” युद्ध में शब्दबाण नहीं चलाना कुछ हजम नहीं हो रहा |झल्लेविचारानुसार अंदर ही अंदर +कहीं न कहीं +कोई न कोई खिचड़ी जरूर पकी है

हरियाणा के पायजामा को बांधे रखने के लिए नाड़े की जरुरत होती है इसीलिए लम्बे कुर्ते से इज्जत ढके रहो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया जनता जनार्दन ने हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी को लोक सभा के चुनावों में कुर्ता देकर प्रधान मंत्री तो बना दिया लेकिन हमें ये हरियाणा+महाराष्ट्र में पायजामा कांग्रेस के पास ही है|इसीलिए बेशर्म कांग्रेसी हसाड़ी कुर्ते वाली सरकार की झेल झेल करते रहते हैं |ओये हसाडे ठाकुर साहब राजनाथ सिंह जी ने हरियाणा के किलायत [कैथल] की चुनावी जन सभा में तो खुले आम पायजामा मांग भी लिया है | ओये अगर इन प्रदेशों कीजनता जनार्दन विधान सभाओं में हमें जीत दिलवा कर हमें पायजामा भी पहनवा दे तो हो जाएगी बल्ले बल्ले|भ्र्ष्टाचारी कांग्रेसी हो जायेंगे थल्ले थल्ले

झल्ला

ओ मेरे चतुर होते जा रहे सेठ जीआप जी को मालूम होना चाहिए के दो पायंचे वाले पायजामा को बांधे रखने के लिए एक अदद स्ट्रांग नाड़े की जरुरत होती है जो महाराष्ट्र और हरियाणा में फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा |हुड्डा +पृथ्वी राज चव्हाण नामी नाडों की जब तक काट न मिले तब तक कुर्ते की लम्बाई से ही अपनी इज्जत बचा कर रखो और मजबूत नाड़े की तलाश करो

भाजपा की राष्ट्रीय परिषद में अमित शाह ने चार राज्यों में होने वाले चुनावों में कांग्रेस मुक्ति बिगुल फूँका

क्विट इंडिया मूवमेंट दिवस पर आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय परिषद को कांग्रेस मुक्त पूर्ण भारत बनाने का आह्वाहन किया गया| इसके लिए हरियाणा+झाड़खंड+महाराष्ट्र+जम्मू कश्मीर राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए बिगुल भी फूंका गया |इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को “गंगा” सफाई अभियान को जनअभियान बनाने को प्रेरित किया गया
भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी अध्यक्ष के तौर पर अपने नाम की मुहर लगने के बाद अमित शाह ने अपने पहले अध्यक्षीय संबोधन में कांग्रेस नीत पिछली यूपीए सरकार+नितीश कुमार+लालू प्रसाद यादव+उमर अब्दुल्लाह+ समेत कई अन्य नेता और पार्टियों को निशाने पर रखा |
उन्होंने दिल्ली सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को भी कहा।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश को अभी कांग्रेस से मुक्ति नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमने आक्रोश को आशा में बदला। इस जीत से हमारा विजय अभियान खत्म नहीं हुआ बल्कि शुरू हुआ है।उन्होंने चार राज्यों में चुनावों के लिए बिगुल फूंकते हुए कहा
[१]जम्मू कश्मीर की जनता वहां व्याप्त भ्रष्टाचार से त्रस्त है आजादी के बाद से सबसे ज्यादा पैसा+सहायता इसी प्रदेश को दी गई है लेकिन अभी भी जम्मू का नागरिक सबसे गरीब नागरिक है| उन्होंने सवाल किया कि वो पैसा कहा गया ? इसी इये वहां कि जनता अब इस सबसे ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है इसीलिए भाजपा उनकी आकांक्षाओं को पूरा करेगी इसके लिए केवल जे&के के कार्यकर्त्ता नहीं पूरे देश के कार्यकर्ताओं को क्षमतानुसार भूमिका निभानी होगी|
[२]हरियाणा के लेकर अमित शाह ने भू माफिया पर निशाना साधते हुए एक परिवार विशेष की तरफ [बिना नाम लिए]इशारा किया और कहा कि हरियाणा में लैंड स्कैम के कारण जनता बदलाव चाहती है |अगर हरियाणा में किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं बना तो भी अपने बूते पर चुनाव लड़ेगीऔर प्रदेश को कांग्रेस मुक्त
करेगी
[३]झाड़खंड के पिछड़े पन के लिए उन्होंने में खंडित जना देश को कारण बताया और झाड़खंड की जनता से पूर्ण बहुमत से जीतने की अपील करते हुए यह आश्वासन दिया कि यदि झाड़खंड में भाजपा सरकार बनाती है तो उस पिछड़े प्रदेश में भी पड़ोसी छत्तीस गढ़ जैसा विकास कराया जाएगा
[४]भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र को लेकर कहा कि पिछले पंद्रह सालों से वहां कांग्रेस का एक चतरा राज्य है लेकिन इस पार्टी ने उस अच्छे खास ेप्रदेश का कबाड़ा कर दिया सबसे ज्यादा किसानों ने यहाँ आत्महत्याएं की है |लोक सभा के चुनावों में महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा को जितवा कर बदलाव का संकेत दे दिया है|

अमिताभ बच्चन को बाहर के जोगी की भांति महाराष्ट्र सरकार ने स्वीकारा और हॉर्टिकल्चर एम्बेसडर बना ही दिया

सफलता का प्राय बन चुके अमिताभ बच्चन को महाराष्ट्र का हॉर्टिकल्चर एम्बेसडर बनाया
कहा जाता है कि घर का जोगी जोगना ही रहता जबकि बाहर वाले को सिद्ध मान लिया जाता है इस पुरानी कहावत को आज महाराष्ट्र ने पुनर्जीवित +चरित्रार्थ कर दिखाया | अमिताभ बच्चन ने सफलता कि जो उच्चाईयां आज छूई हैं उसपर उससे पहले इतने लम्बे समय तक कोई भी टिका नहीं रह पायाउसके बावजूद अमिताभ बच्चन की अपने कार्यछेत्र मुंबई में और दिल्ली में भी सियासी कारणों से उनकी उपेक्षा ही की जाती रही है |यहां तक कि भाषा को लेकर स्थानीय शिव सेना के घटकों द्वारा उनकी आलोचना ही होती रही है | अब जबकि अमिताभ बच्चन को उत्तर प्रदेश के बाद गुजरात में ब्रांड एम्बेसडर बनाया जा चूका है और गुजरात में तो बेहद प्रसिद्धि मिली है| ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने बीते महीने के पहले सप्ताह में इस मेगा स्टार के महत्व को स्वीकार किया और हॉर्टिकल्चर एम्बेसडर बनाया |अब अमिताभ बच्चन महाराष्ट्र के फ्रूट किसानों कि मदद के लिए छेत्रिय वेश भूषा में यहां का अंगूर+संतरा+आम भी बेचते नजर आएंगे