Ad

Tag: BlackMoney

स्विस बैंकों से काला धन आ जाये तो झट बता देना ,थैला ले लेकर दौड़ता हुआ पट पहुँच जाऊंगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया अब तो खुश हो जा| ये क्या रोनी सूरत बना रखी है ?ओये स्विट्जरलैंड ने हसाडे मुल्क से गए ब्लैक मनी की जानकारी देने का आश्वासन हसाडे सरकार के प्रतिनिधि शशि कांत दास को बर्न में दे दिया है |ओये अब स्विस बैंकों में फंसा हसाडे १० हजार करोड़ ++रुपये मुल्क में वापिस आने वाले हैं |ओये मुल्क से दरिद्रता जाने वाली है|ओये मानता है ना के जो काम कांग्रेस ६० सालों में नहीं कर पाई हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने ६० दिनों में कर दिखाया

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी पुरानी कहावत के अनुसार दबंग की मौत की पुष्टि के लिए मौत की तेरहवीं तक प्रतीक्षा की जाती है |स्विस बैंक वालों की दबंगई तो हसाड़ी आजादी से पहले से चल रही है |कहने का भाव है के झल्ले के जीते जी ये खजाना आ जाये तो बता देना थैला लेकर में भी दौड़ता हुआ आ जाऊँगा

मोदी सरकारके १०० दिनों के रिपोर्ट कार्ड की राजनीतिक दलों ने की आलोचना

नरेंद्र मोदी नीत एन डी ऐ की केंद्र में सरकार के शुरूआती १०० का आंकलन करते हुए कांग्रेस और उसके सहयोगी रहे राजनीतिक दलों ने कढ़ी आलोचना की है|कंग्रेस्स +सपा+और “आप” पार्टी ने एक स्वर में भाजपा के वायडून को छलावा बताया है |
कांग्रेस ने तो १०० दिन पूरे होते ही सरकारके कामकाज को लेकर जिलास्तर पर प्रदर्शन किये| छोटे से लेकर बढे नेताओं ने अपनी असंतुष्टि का इजहार किया टी वी चैनलों पर चेरे बदल बदल कर एक यही डिबेट हो रही हैं | श्रीमती सोनिया गांधी ने भी जनता के असंतोष के साथ अपना स्वर मिलाया|
यूं पी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के अनुसार 100 दिनों में ही जनता महसूस करने लगी है कि उसके साथ छलावा हुआ है।
केन्द्र सरकार के सौ दिनों में आम जनता ने जो सपने देखे थे वे सब धूल खा रहे हैं। नौजवान बेरोजगारी के शिकार हैं। पूंजीपतियों को रियायतें दी जा रही हैं और गरीब भुखमरी की मार खा रहा है। इन दिनों उत्तर प्रदेश में बाढ़ आई हुई है एक जिम्मेदार विपक्ष के नाते भाजपा को राहत कार्य में सरकार की मदद करनी चाहिए थी पर वह तो राज्य सरकार की आलोचना में ही लगी है।
“आप” पार्टी ने भी विज्ञप्ति जारी करके केंद्र सरकार के वायदों को उकेरा | काले धन+महंगाई+भ्र्ष्टाचार+पर्यावरण+पार्लियामेंट का अपराधीकरण आदि को लेकर सरकार की कढ़ी आलोचना की है

दिखाई दे रही कुलतारक “गंगा” का कल्याण तो हुआ नहीं चले हैं सदियों से लुप्त ज्ञान दात्री “सरस्वती” को खोजने

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाड़ी साध्वी उमा भारती मैय्या ने प्राचीन सरस्वती नदी को खोज निकालने के लिए सभी जरूरी ओये कदम उठाने का एलान कर दिया है |सरस्वती मईया तो शिक्षा का अवतार हैं |भारत सरकार का जल संसाधन मंत्रालय अब सबके कल्याण के लिए सरस्वती मइया को पुनर्जीवित करने को जुट गया है |अब तो खुश होजा देश में सिंचाई और शिक्षा के विकास की नई गंगा बहेगी हसाड़ामुल्क फिर से कहलायेगा नदियोंका देश

झल्ला

अच्छा है वाकई अच्छा है |सदियों से उत्तर प्रदेश के इलाहाबादी “संगम” और उत्तराखंडी “माणा” से विलुप्त हो चुकी इस पवित्र ज्ञानदात्री के पुनर्जन्म से पर्यटन के साथ ही खेती को भी नई दिशा मिलेगी लेकिन झल्लेविचारानुसार अभी तक सामने दिख रही गंगा मईया दा कल्याण ते होया नहीं |देश में ही दबी ब्लैक मनी निकली नहीं ऐसे में सरस्वती को समय रहते ढूंढ निकाला जा सकेगा ?सेठ जी! दिखाई दे रही कुलतारक “गंगा” का कल्याण तो हुआ नहीं चले हैं सदियों से लुप्त ज्ञान दात्री “सरस्वती” को खोजने

मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में महंगाई+बेरोजगारी+किसान समस्या+काले धन पर केंद्र सरकार को घेरा

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव आज लोक सभा में बजट पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर जम कर बरसे | एक कुशल राजनीतिक की भांति उन्होंने चर्चा करते हुए कांग्रेस से भी समान दूरी बनाने का प्रयास किया| और यूं पी में अपनी पार्टी की सरकार की उपलब्धियां भी बता डाली
अपने राजनीतिक दाँव से उन्होंने सरकार को चेतावनी और सलाह भी दी |सरकार के बजट की आलोचना के साथ सहयोग की भी पेशकश की |
मुलायम सिंह यादव ने एन डी ऐ सरकार के पहले आम बजट को देशवासियों के लिए बुरे दिनों की शुरूआत बताया | इस वाक्य से हुए उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की और समाप्ति भी इसी वाक्य से ही हुई|इस दौरान सपा प्रमुख ने यूं पी में अपनी सरकार की उपलब्धियों की भी झड़ी लगा दी|
उन्होंने महंगाई+बेरोजगारी+किसान समस्या+ काले धन पर सरकार को जम कर घेरा|
उन्होंने कहा के इन मुद्दों के बल पर ही भाजपा सत्ता में आई है और अब चुप्पी साधकर सरकार ने साबित कर दिया है कि वह जनता को ठग कर सत्ता में आई है।
[१] वयोवृद्ध नेता मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में बजट पर चर्चा को बढ़ाते हुए कहा कि बजट में महंगाई घटाने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है जबकि जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान बार बार कहा था कि शपथ लेते ही 25 % महंगाई कम कर देगें लेकिन महंगाई अभी तक कम नहीं हुई है उलटे और बढ़ गई है|
[२] नौजवानों को रोजगार देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक यह नहीं बताया कि कैसे और कितने लोगों को और कब तक रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बजट में किसान +नौजवान के लिए कुछ भी नहीं है।श्री यादव ने कहा कि देश में ६ करोड़ बेरोजगार पंजीकृत हैं छह करोड़ पंजीकरण प्रक्रिया में हैं और इतने ही गावों में हैं | देश में इन 18 करोड़ गरीब बेरोजगारों को रोजगार दिलाना जरूरी है। इसी से हिन्दुस्तान मजबूत हो जाएगा।मुलायम सिंह यादव ने अपनी व्यथा भी व्यक्त की उन्होंने कहा की पहले देश का युवा सपा के साथ था लेकिन एक झटके में सारे भाजपा के साथ हो गए सरकार बताए कि स्थायी अस्थायी कितनी नौकरी सृजित होगीं।उन्होंने इस विषय को लेकर तंज भी किया |उन्होंने कहा के सरकार ने दावा किया है के एयरपोर्ट्स और स्मार्ट शहरों के निर्माण से रोजगार के अवसर मिलेंगे लेकिन यह कहीं नहीं बताया के कितने लोगों को रोजगार मिलेगा| यदि कोई उपाय हो तो सपा भी सहयोग करेगी |
[३]यादव ने काले धन के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि विदेश से कला धन निकालना तो फ़िलहाल असंभव है लेकिन सरकार बताए कि वह देश में काले धन को निकालने के लिए क्या कर रही है। बड़े उद्योग समूहों के छापे क्यों नहीं मारे? उन्होंने कहा कि काला धन अर्थव्यवस्था में आ जाए तो बाहरी कर्ज या निवेश की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मुलायम सिंह यादव ने आरोप लगाया के काला धन निकालने के लिए कुछ छोटे लोगों के यहाँ छापे मारे गए हैं लेकिन बड़ों को छेड़ा नहीं गया है इसके लिए उन्होंने सीधे सीधे मोदी पर निशाना लगाते हुए कहा के एशिया के छह बड़े उद्योग पति गुजरात से हैं इसीलिए उनके यहाँ कोई छापा मारी नहीं हुई |
[४] स्मार्ट शहर परियोजना को लेकर सवाल किया कि स्मार्ट गांव क्यों नहीं बनाएंगे।उन्होंने कहा के सरकार किसानों को स्किल सिखाने की बात करती है तो क्या किसानी /कृषि को समाप्त करना चाहती है |उन्होंने आरोप लगाया के ७ हजार करोड़ रुपये अमीर व्यवसाईयों की झोली में डाल दिए गए हैं|
उन्होंने रक्षा क्षेत्र में एफ.डी.आई. को देश के लिए खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं की तैयारियों के लिए पर्याप्त धन दिया जाए। उन्होंने गंगा की सफाई और देश के विकास के लिए सभी राज्य सरकारों एवं सभी राजनीतिक दलों का सहयोग लेने और मिलकर काम करने का सुझाव दिया।मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस को भी सडकों पर उतरने की सलाह दे डाली उन्होंने कहा के कांग्रेस ने बहुत चिकनी चुपड़ी लम्बे समय तक खा ली है अब इन्हे भी जनसमस्याओं के लिए सडकों पर आंदोलन करना चाहिए |अपने भाषण में सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार के गुणगान भी किये और वहां चल रही निशुल्क शिक्षा+इलाज+खेती का उल्लेख भी किया |
फाइल फोटो

मोदी सरकार भारतीय खाताधारकों का ब्योरा शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए स्विट्जरलैंड को लिखेगी

[नई दिल्ली]मोदी की सरकार ने विदेशों से काला धन वापिस लाने के लिए राष्ट्र को एक बार फिर आश्वस्त किया|
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुणजेटली ने आज पत्रकारों को एक बाइट में बताया कि सरकार स्विट्जरलैंड को वहां के बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा काले धन का ब्योरा शीघ्रतापूर्वक उपलब्ध कराने के लिए लिखेगी। जेटली ने बताया कि यदपि आधिकारिक तौर पर सरकार के पास कोई सूचना नहीं आई है और मीडियामें ख़बरें छपी हैं कि स्विट्जरलैंड के बैंक भारतीय खाताधारकों के नाम साँझा करने की तैयारी कर रहा है|ऐसे में भारत सरकार स्वयं अपने स्तर पर पहल करते हुए स्विट्जर लैंड को खत लिखेगी और जानकारी की मांग करेगी | प्रेट्र ने बीते दिन स्विट्जरलैंड के एक अधिकारी के हवाले से कहा था कि कुछ व्यक्तियों और इकाइयों के नामों की जानकारी भारत को दी जा रही है जो वहां के अधिकारियों की जांच के घेरे में हैं। इसी खबर के आधार पर एक दिन बाद वित्त मंत्री ने आज यह बयान दिया है।
जेटली और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों यह कह चुके हैं कि उन्हें इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।खड़गे ने एक टी वी चैनल पर सरकार के पाले में गेंद डालते हुए मांग कि है यदि ऐसी कोई जानकारी सरकार के पास है तो उसे संसद के पटल पर रखा जाना चाहिए |जेटली ने यह स्पष्टीकरण संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति :सीसीपीए की बैठक के बाद दिया|
सीसीपीए की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार संसद का बजट सत्र 7 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगा और इस बीच नरेन्द्र मोदी सरकार का पहला आम बजट 10 जुलाई को पेश किया जाएगा। रेल बजट 8 जुलाई को पेश होगा और आर्थिक सर्वेक्षण 9 जुलाई को पेश किया जायेगा।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Defence, Shri Arun Jaitley briefing the media, AboutBlackMoney on June 23, 2014.

विदेशों में जमा काला धन लाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने विशेष जांच दल[ SIT ] का गठन किया

विदेशों में जमा काले धन को वापिस लाने के लिए नव गठित केंद्र सरकार ने विशेष जांच दल[ SIT ] का गठन किया|
माननीय उच्‍च्‍तम न्‍यायालय के निर्णय के अनुपालन में यह कार्यवाही की गई है |
केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने माननीय उच्‍च्‍तम न्‍यायालय के निर्णय का अनुपालन करते हुए एक विशेष जांच दल [एसआईटी] का गठन किया है ताकि कर चोरी और गैर-कानूनी गतिविधियों के जरिए विदेश में जमा की गई भारी धन राशि की जांच की जा सके और उसे वापिस लाया जा सके |
एसआईटी के अध्‍यक्ष उच्‍चतम न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश माननीय न्‍यायमूर्ति श्री एम. बी. शाह और उपाध्‍यक्ष पूर्व न्‍यायाधीश माननीय न्‍यायमूर्ति श्री अरिजित पसायत होंगे। एसआईटी को बिना हिसाब किताब यानी अवैध धन संग्रह से संबंधित हसन अली और अन्‍य मामलों की जांच और मुकद्दमें चलाने का काम सौंपा गया है। एसआईटी ऐसे मामलों के बारे में एक व्‍यापक कार्ययोजना तैयार करेगा और अपने काम-काज की जानकारी समय-समय पर अदालत को दी जाएगी
इस उच्‍च स्‍तरीय समिति के सदस्‍य निम्‍नांकित अनुसार होंगे : –
i सचिव, राजस्‍व विभाग
ii. डिप्‍टी गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक,
iii. निदेशक (आईबी),
iv. निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय
v. निदेशक, सीबीआई
vi. अध्‍यक्ष, सीबीडीटी,
vii. महा निदेशक, स्‍वापक नियंत्रण ब्‍यूरो
viii. महा निदेशक, राजस्‍व गुप्‍तचर
ix. निदेशक, वित्‍तीय गुप्‍तचर यूनिट
x. निदेशक, अनुसंधान एवं विश्‍लेषण विंग और
xi. संयुक्‍त संचिव (एफटी एंड आईआर-1), सीबीडीटी

१६वी लोकसभा के लिए अप्रैल के अंतिम २४ दिनों में”सात”और मई के पहले १२ दिनों में शेष “दो “चरणों के चुनाव होंगे

१६वी लोक सभा के लिए चुनावों की तारीखें घोषित होने के साथ ही अब चुनावी आचार संहिंता भी लागू हो गई है| ६८ राज्य और यूनियन टेरिटरी में ५४३ सीटों के लिए ७ अप्रैल से चुनाव कराये जायेंगे ये चुनाव नौ चरणों में होंगे| अप्रैल के अंतिम २४ दिनों में सात चरण पूर्ण होंगे जबकि मई के पहले १२ दिनों में देश दोनों चरण पूरे कराये जायेंगे|जे&के में ५ जबकि यूं पी में ६ तारीखों में चुनाव होंगे
[A]]7 अप्रैल दो राज्य, 6 निर्वाचन क्षेत्र
[B]9 अप्रैल पांच राज्य , 7 निर्वाचन क्षेत्र
[C]10 अप्रैल 14 राज्य, 92 निर्वाचन क्षेत्र
[ D ]12 अप्रैल 3 राज्य, 5 निर्वाचन क्षेत्र
[ E ]17 अप्रैल 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, 122 निर्वाचन क्षेत्र
[ F ]24 अप्रैल 12 राज्य, 117 निर्वाचन क्षेत्र
[G ]30 अप्रैल 9 राज्य, 89 निर्वाचन क्षेत्र
[ H ]7 मई 7 राज्य, 64 निर्वाचन क्षेत्र
[ I ]12 मई 3 राज्य, 41 निर्वाचन क्षेत्र
मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि भारत के आगामी आम चुनाव नौ चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 7 अप्रैल को होगा|१६ मई को मतों की गणना कराई जायेगी
दिल्ली में इस वक्त जारी चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेस में बताया गया कि इन चुनावों के साथ [१]आंध्र प्रदेश[२] ओडिशा [३] सिक्किम के विधानसभा चुनाव भी होंगे| इस बार के आम चुनावों में 81 करोड़ से ज़्यादा मतदाता हैं. पिछले आम चुनावों के मुक़ाबले इस बार मतदाताओं की संख्या 10 करोड़ ज़्यादा है.
श्री संपत ने बताया कि भारत के पहले आम चुनावों में केवल 17.6 करोड़ मतदाता थे|चुनाव की देख रेख के लिए 1.1 करोड़ सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे.
श्री संपत के अनुसार आम चुनावों के लिए देश भर में नौ लाख तीस हजार मतदान केंद्र बनाए जाएंगे जबकि पिछले आम चुनावों में इनकी संख्या आख लाख तीस हजार थी
काले धन+पैड न्यूज़+ के इस्तेमाल पर उन्होंने कड़ी नजर रखने का भरोसा दिलाया
आयुक्त ने बताया कि इसके लिए उड़ान दस्ते तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग को भी जरूरी बताया और कहा कि पेड न्यूज के मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा
चुनाव आयुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार चुनाव प्रचार पर 70 लाख ख़र्च कर सकता है जबकि पहले ये सीमा 40 लाख तक थी.

कपिल[सिब्बल] और[अरविन्द] केजरीवाल ने मोदी[नरेंद्र] की टांग पकड़ कर १६ वी लोक सभा में पहुँचने की जुगत लड़ाई

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साहित आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द जी केजरीवाल जी ने एक बार फिर अम्बानी और नरेंद्र मोदी के साथ राहुल गांधी को भी लपेट लिया है | केजरीवाल जी साहब ने भाजपा के पी एम् के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को भारी भरकम चिट्ठी लिख मारी है और राहुल गांधी को लिखने की घोषणा कर दी है कजेरीवाल ने इस चिट्ठी में मोदी की दुखती रग को दबा कर गैस के दामो पर मोदी से उनका रुख तलब कर लिया है |इसके अलावा अम्बानी बंधुओं के लिंक स्विस बैंक से भी जोड़ दिए यहाँ तक स्विस बैंक में खातों की संख्या और अकाउंट नंबर भी दे दिए है ब्लैक मनी से मोदी के रिश्ते भी पूछ लिए हैं |यहाँ तक ही बस नहीं की है इस आरोप पत्र की करोडो प्रतियां भी बांटने की बात की है |ओये अब तो अम्बानी की ब्लैक मनी पर ऐश करने वाला “मोदी” गया बारह के भाव

झल्ला

भापा जी हसाडे जीते जी गैस सस्ती हो जाये, स्विस बैंकों से ब्लैक मनी आ जाये तो इससे अच्छी बात और कोई हो ही नहीं सकती लेकिन आप जी के अरविन्द केजरीवाल से पहले कांग्रेसी कपिल सिब्बल ने भी राजीव गांधी के हत्यारों को रिहाई देने वाले जय ललिता के आदेशों पर मोदी से उनकी राय पूछ ली है अब केजरीवाल और कपिल के आगे पीछे सवालों से लगता है कि इन दोनों ने मोदी की टांग पकड़[खींच] कर १६ वी लोक सभा में पहुँचने के लिए यह जुगत लड़ाई है|झल्ले की शुभ कामनाएं