झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ
भाजपाई चीयर लीडर
ओये झल्लेया अब तो खुश हो जा| ये क्या रोनी सूरत बना रखी है ?ओये स्विट्जरलैंड ने हसाडे मुल्क से गए ब्लैक मनी की जानकारी देने का आश्वासन हसाडे सरकार के प्रतिनिधि शशि कांत दास को बर्न में दे दिया है |ओये अब स्विस बैंकों में फंसा हसाडे १० हजार करोड़ ++रुपये मुल्क में वापिस आने वाले हैं |ओये मुल्क से दरिद्रता जाने वाली है|ओये मानता है ना के जो काम कांग्रेस ६० सालों में नहीं कर पाई हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने ६० दिनों में कर दिखाया
झल्ला
ओ मेरे सेठ जी पुरानी कहावत के अनुसार दबंग की मौत की पुष्टि के लिए मौत की तेरहवीं तक प्रतीक्षा की जाती है |स्विस बैंक वालों की दबंगई तो हसाड़ी आजादी से पहले से चल रही है |कहने का भाव है के झल्ले के जीते जी ये खजाना आ जाये तो बता देना थैला लेकर में भी दौड़ता हुआ आ जाऊँगा
Recent Comments