Ad

Tag: DelhiNews

भाजपा विधायक ने मिठाई की दूकान बंद कराने आई ऐऐपी की अलका लांबा को नशेड़ी बताया

[नयी दिल्ली]भाजपा विधायक ने मिठाई की दूकान बंद कराने आई ऐ ऐ पी की अलका लांबा को नशे की आदी बताया|सुबह पांच बजे नशा उन्मूलन कार्यक्रम चलाने वाली अलका लांबा को ही ओम प्रकाश शर्मा ने नशेड़ी बता दिया |
भाजपा विधायक ओ.पी. शर्मा ने “आप” की विधायक अलका लांबा को ‘‘नशे का आदी’’ बताते हुए विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने नशा विरोधी अभियान का नेतृत्व करने के पीछे उनकी ‘‘मंशा’’ पर सवाल खड़े किए जिसके कारण उन पर हमला हुआ।
चांदनी चौक में दुकानों में तोड़फोड़ के लिए चांदनी चौक की विधायक लांबा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘‘गुंडों’’ की संलिप्तता के आरोप लगाते हुए शर्मा ने धमकी दी कि भविष्य में इस तरह के मामलों में भाजपा के ‘‘लाठियों से लैस’’ कार्यकर्ता जवाबी कार्रवाई करेंगे।
शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोगों ने कहा है कि लांबा यहां देर रात दिखती हैं और मेरा मानना है कि नशे को खत्म करने का समर्थक कोई व्यक्ति यहां रात एक बजे से सुबह चार बजे के बीच नहीं आएगा।’’ शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह संभवत: दिखाता है कि वह खुद ही नशे की आदी हैं। मैं कोई महिला विरोधी टिप्पणी नहीं कर रहा हूं। मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं लेकिन अगर महिला शक्ति के नाम पर आप फूलन देवी बनना चाहती हैं तो यह नहीं चलेगा। वह नशे की आदी हैं जो नशे में हिंसक हो गई थीं।’’ उत्तर दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में नशा विरोधी अभियान के दौरान लांबा पर हमला हुआ जिससे उनके सिर में चोट लग गई।
शर्मा ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के ‘‘गुंडाराज’’ और ‘‘जंगलराज’’ को साबित करने के लिए भाजपा को किसी साक्ष्य की जरूरत नहीं है क्योंकि लांबा की गलती का सीसीटीवी फुटेज उनके पास है।इससे पूर्व आप के नेताओं ने हमले का संदेह भाजपा पर व्यक्त किया

दिल्ली में वैट के कारण पेट्रोल+डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरुद्ध भाजपा और कांग्रेस ने”आप”को घेरा

[नई दिल्ली] दिल्ली में वैट के कारण पेट्रोल+डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरुद्ध भाजपा और कांग्रेस ने”आप”को घेरा |भाजपा और कांग्रेस के युवा विंग[YouthCongress] के कार्यकर्ताओं ने अलग अलग कार्यक्रमों में वैल्यू एडेड टैक्स [VAT] के विरोध में “आप” पार्टी और इसके सीएम के विरुद्ध प्रदर्शन किया
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सी एम अरविन्द केजरीवाल के निवास पर धरना प्रदर्शन किया |भाजपा ने भी राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल+डीजल की कीमतन बढ़ाये जाने का विरोध किया|गौरतलब है कि दिल्ली प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार ने पेट्रोल+डीजल पर २० से २५% तक वैट में वृद्धि कर दी है जिसके फलस्वरूप ये उत्पाद दिल्ली में भी सस्ते होने के स्थान पर और महंगे हो गए हैं

दिल्ली में तीन तीन सरकारें होने के बावजूद राजधानी गन्दी हो रही है

Nehru Place Market

Nehru Place Market

[नई दिल्ली]दिल्ली में तीन तीन सरकारें होने के बावजूद राजधानी गन्दी होती जा रही है कम से कम इन चित्रों से तो यही दृष्टिगोचर होता है |यहां तक कि जहां लिखा है कि कूड़ा डालना दंडनीय अपराध है वहीँ कूड़ा दिखाई दे रहा है | मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल आजकल मीडिया को सेट करने के पश्चात पार्टी के लिए चंदा वसूली में व्यस्त हैं|पीएम नरेंद्र मोदी को विदेशी दौरे पढ़े हुए हैं और उन्ही की पार्टी के तीन तीन मेयर मजे लूटने में लगे हुए हैं |विपक्षी कांग्रेस हिट एंड रन में ही लगी हुई है
दिल्ली के पॉश बाजार नेहरू प्लेस में गंदगी का आलम हर तरफ पसरा दिखाई देता हैं |कहने को जगह जगह कूड़े दान रखवाए गए हैं लेकिन गंदगी इनके बाहर ही डाली जाती है ये गंदगी kisi ग्राहक की नही वरन स्वयं दुकान दारों का ही करिश्मा है |फूटपाथ+पार्किंग प्लेस तक अतिक्रमण के शिकार हैं |पार्किंग के नाम पर अव्यवस्थित गाड़ियां रफ़्तार रोकती प्रतीत होती है |ऊपरी मंजिल पर लगे एयर कण्डिशनरों से टपकता पानी आगंतुकों को भयभीत करने के लिए पर्याप्त है

सीएम के बिजली बिल से “आम”मुखौटा तो उतर चुका अब ६७ विधायकों के वेतन मान भी बढ़वा ही लो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया चार सालों से हसाडे विधायकों के वेतन एक ही स्थान पर स्टेग्नेट हुए पढ़े हैं ओये हसाडे इलाके की जनता के घरों में आयोजित होने वाले समारोहों में इन बेचारों को शिरकत करनी होती है ऐसे में ओनली ८८००० में गुजारा नहीं होता है| जिसके लिए हसाडे ६७ विधायकों की तनख्वाह डबल कर दी जानी चाहिए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान गाल सुनो खोल के दोनों कान |आप जी के सीएम की बिजली के बिल+और पार्टी के पदाधिकारियों को मोटी तनख्वाह वाले पद आवंटन से आपका आम आदमी वाला मुखौटा तो उतर चूका है अब इस बहाने अपने ६७ विधायकों के वेतन मान भी बढ़वा लो

ऐऐपी ने प्रदर्शन करके भाजपा की चर्चित चार महिला मंत्रियों का इस्तीफा माँगा

[नयी दिल्ली] ऐऐपी ने प्रदर्शन करके भाजपा की चर्चित चार महिला मंत्रियों का इस्तीफा माँगा
आम आदमी पार्टी [आप] ने किया भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करके तीन महिला मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की
आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों सुषमा स्वराज+स्मृति ईरानी +राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग करते हुए आज भाजपा के खिलाफ अपना प्रदर्शन तेज कर दिया तथा इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया है।
पार्टी के अग्रणी संगठनों ने यहां जंतर मंतर पर रैली के लिए बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को सक्रिय किया। बाद में प्रदर्शनकारी संसद की ओर बढ़े लेकिन पुलिस ने उनहें संसद मार्ग पुलिस थाने के समीप रोक लिया।
पार्टी के दिल्ली समन्वयक दिलीप पांडेय की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने भजपा के विरुद्ध नारे लगाये |पंकजा मुंडे पर 200 करोड़ रूपये के घोटाले में कथित रूप से लिप्त होने का आरोप है।
पांडेय +सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पीएम ‘चुप’ हैं क्योंकि राजे जैसी नेता ने 110 विधायकों की रैली के जरिये अपना शक्ति प्रदर्शन कर दिखाया है।
उन्होंने कहा ‘‘मजबूरी के चलते मोदी जी चुप हैं। पांडेय ने कहा कि मोदी की खामोशी भाजपा को महंगी पड़ेगी क्योंकि कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चुप्पी की कीमत चुकाई है।

उपमुख्यमंत्री”मनीष”की कार का चालान हुआ ठीकरा पीएम”मोदी”के सर ही टूटेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये नै राजनीती शुरू करने का दावा करने वाले आम आमदी पार्टी के नेताओं की असलियत सामने आने लग गई है |ओये दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ठाकुर मनीष सिसोदिया भी अपनी कार बेहद खतरनाक ओवर स्पीड में ही चलाते हैं |१२ जून को नार्थ दिल्ली के खजुरी ख़ास में ट्रैफिक पोलिस को उप मुख्यमंत्री की कार का ओवर सीपडिंग के आरोप में ४०० रुपयों का चालान भी काटना पड़ गया है |ओये ऐसे ही चलाएंगे ये लोग दिल्ली को ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सूजन आपलोग खुश तो बहुत होंगे क्योंकि आज आपके राहुल गांधी के बर्थडे पर ये मुंह माँगा गिफ्ट मुफ्त में जो मिल गया |अरे भापा जी अब कल से ये आप वाले पीएम मोदी को इसके लिए जिम्मेदार ठहरानाशुरू कर देंगे और आप लोग मन ही मन मुस्कुराते रहेंगे क्योंकि उपमुख्यमंत्री”मनीष”की कार का चालान हुआ ठीकरा पीएम”मोदी”के सर ही टूटेगा

डिग्री न पूछों मंत्री की बस देख लीजिये जाति+धर्म और पार्टी का निशान

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

दिल्ली का चिंतित वोटर

ओये झल्लेया ये तो हसाडे नाल बढ़ा वड्डा धोका हो गया |ओये यारा ये आम आदमी पार्टी वाले तो एक के बाद एक रंग बदलने लग गए|ओये इनकी डिग्रियां तक फर्जी निकलने लग गई इसके बावजूद बढ़ी बेशर्मी से फर्जियों का बचाव करते फिर रहे हैं |जब राहुल गांधी ने सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त करा दी तो अब ये लोग भी झाड़ू उठा कर फोटो खिंचवाने लग गए| इस सारी कलाबाजियों के बावजूद जब ये लोग कहीं दबाब नहीं बना पाये तो दोबारा माफ़ी वाली राजनीती की बात करने लग गए हैं |ओये अब हसाड़ी सोणी दिल्ली का क्या होगा ?

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी बुजुर्ग नेताओं ने कहा है कि डिग्री न पूछों मंत्री की बस देख लीजिये जाति+ धर्म और पार्टी का निशान

गैर कानूनी डिग्री के आरोपी कानून मंत्री के बचाव में सडकों पर उतरी “आप” डैमेज कंट्रोल में लगी

[नई दिल्ली]फर्जी डिग्री के आरोपी मंत्री के बचाव में सडकों पर उतरी “आप” पार्टी अब अदालत से बचने के लिए डैमेज कंट्रोल में लग गई है|
फर्जी डिग्री विवाद के कारण आम आदमी पार्टी[आप]की छवि को गहरा धक्का लगने के बीच पार्टी अब दागी जितेन्द्र सिंह तोमर को पार्टी से बख्रास्त करने पर विचार कर रही है क्योंकि कहा जा रहा है कि दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री से जुड़े इस प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खासे परेशान हैं।
अब कहा जा रहा है कि इस मुद्दे पर शीर्ष न्रेतत्व को अंधेरे में रखा गया।एक दिन पूर्व तक आशुतोष और कुमार विश्वास तोमर की गिरफ्तारी को लेकर पोलिस के विरुद्ध नारे लगाते फिर रहे थे लेकिन अदालत से पोलिस को रिमांड मिलने एके बाद से पार्टी के तेवरों में नरमी आई है |टीवी चैनलों पर भी आशीष खेतान सरीखे प्रवक्ता जोर शोर से अरविन्द केजरीवाल का बचाव करते हुए नजर आये|आशीष खेतान ने तो यहां तक कह दिया कि नेता की फर्जी डिग्री जांचने का उनके पास कोई विशेष उपकरण ही नहीं है |इसके अलावा सूत्रों के अनुसार अब तोमर के बचाव में अदालत जाने से भी बचा जा रहा है |नेताओं के अनुसार इस मुद्दे को “आप” के नए बने आंतरिक लोकपाल के समक्ष भेजा दिया गया है |
जहां “आप” पार्टी अपने विधायकों के खिलाफ आरोपों पर विवादों से जूझ रही है, वहीं पार्टी से टूटकर बने पृथक समूह “स्वराज अभियान” ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा की मांग करते हुए कहा है कि उन्होंने शासन करने का ‘‘नैतिक अधिकार’’ खो दिया है।
महाराष्ट्र में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण नेतृत्व वाले स्वराज अभियान के संस्थापक सदस्य मारूति भापकर ने आरोप लगाया कि आप के विधायकों और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्रियों – जितेंद्र सिंह तोमर और सोमनाथ भारती से जुड़े विवादों ने ‘‘केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप के नैतिक दिवालियेपन’ को दिखाया है।
भापकर ने मीडिया से कहा”तोमर से जुड़े घटनाक्रम के मद्देनजर केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य में शासन करने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए” उन्होंने आरोप लगाया कि ‘आप’ नेतृत्व ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद अपनी पहली राष्ट्रीय परिषद बैठक में यादव और भूषण की आपत्तियों को नजरअंदाज कर दिया था।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया भी अपनी”कबीर”धांधली के लिए नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा देंगें ?

[नई दिल्ली]दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अपनी”कबीर”धांधली के लिए नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा देंगें ?कबीर पर ऍफ़ सी आर ऐ के उललंघन का आरोप है |विदेशी योगदान नियमन अधिनियम “एफसीआरए”के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इनकी गतिविधियों की जांच के बाद इनके पंजीकरण को रद्द करने का फैसला किया है ।कानून मंत्री की गैर कानूनी डिग्रियों को लेकर “आप” पार्टी के नैतिकता के दावों की धज्जियां पिटवाने के पश्चात
नैतिकता की ही दुहाई देते हुए पोलिस हिरासत से दिल्ली के कानून मंत्री जीतेन्द्र सिंह तोमर ने रात दस बजे अपने पद से इस्तीफा तो भेज दिया लेकिन क्या उपमुख्यमंत्री सिसोदिया भी अपने कबीर की धांधली के लिए किसी नैतिकता का परिचय देंगे |यह यक्ष प्रश्न आज दिल्ली की सियासत में गूँज रहा है |
केंद्र सरकार ने ४४७० संदिग्ध गैर सरकारी संगठन प्रतिबंधित किये हैं इनमे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की संस्था “कबीर” भी है
गैर सरकारी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार ने 4470 संस्थानों के लाइसेंसों को रद्द कर दिया है |
अब ये विदेशी धन प्राप्त नहीं कर सकेंगे । ऐसे संस्थानों में शीर्ष विश्वविद्यालय+सुप्रीम कोर्ट बार ऐसोसिएशन+ एस्कोर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट जैसे संस्थान भी शामिल हैं ।दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की संस्था “कबीर” भी एक है|
विदेशी योगदान नियमन अधिनियम “एफसीआरए”के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इनकी गतिविधियों की जांच के बाद इनके पंजीकरण को रद्द करने का फैसला किया । इन संस्थानों ने कथित रूप से अपना वाषिर्क रिटर्न नहीं भरा था तथा इनकी गतिविधियों में कुछ अन्य अनियमितताएं भी थीं ।
गृह मंत्रालय के विदेशी प्रभाग ने इन सभी संगठनों के एफसीआरए लाइसेंस रद्द करने से पूर्व इन्हें अपना जवाब देने के लिए पर्याप्त समय दिया था।
जिन प्रमुख संगठनों के एफसीआरए लाइसेंसों को रद्द किया गया है उनमें पंजाब विश्वविद्यालय+चंडीगढ़+गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी+गार्गी कालेज +दिल्ली, लेडी इर्विन कालेज दिल्ली+विक्रम साराभाई फाउंडेशन और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया द्वारा स्थापित कबीर संगठन शामिल हैं ।कबीर संस्था की २००५ में शुरू की गई मनीष सिसोदिया की “कबीर” के वेबसाइट पर अपलोड किये गए विवरण के अनुसार ५४९३१ अमेरिकन डॉलर्स के फंड एकत्रित करके खर्च बुक करने के लिए ऍफ़ सी आर ऐ की क्लीयरेंस नहीं ली गई है
कुछ रोचक फैक्ट्स निम्न हैं
एड्रेस ============E-109, पांडव नगर
डिस्ट्रिक्ट =============दिल्ली
स्टेट ==============दिल्ली
फ़ोन ===========011-22485139
वर्क
केटेगरी===========ट्रांसपेरेंसी इन गवर्नेंस
एनुअल बजट =======================Rs. ब्लेंक
ऍफ़ सी आर ऐ [FCRA ]क्लीयरेंस ?=======================नो [नहीं]
अमाउंट फंडेड अमेरिकन डॉलर्स में
[१]स्टडी ऑफ़ लोकल सेल्फ -गवर्नेंस इन इंडिया ================$ 25333
[२]कबीर नेशनवाइड आर टी आई [RTI ]कैंपेन ===================$ 14222
[३] ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक ओफ़्फ़िसेस ..=======================$ 2666
[४]2009 प्रमोटिंग लोकल सेल्फ गवर्नेंस एंड ..===================$ 1600
[५]आर टी आई एफ्फोर्ट्स इन ज &क =========================$ 3111
[६]आर टी आई एफ्फोर्ट्स इन ज &क – २०११ ====================$ 3111
[७]प्रमोटिंग लोकल सेल्फ गवर्नेंस ===========================$ 4888
टोटल ================================================================================== == $ ५४९३१
फाइल फोटो

दिल्ली के सफाईकर्मी वेतन के लिए केजरीवाल सरकार के खिलाफ आज रोड पर तो कल कोर्ट जायेंगे

[नई दिल्ली] दिल्ली के सफाईकर्मी वेतन के लिए केजरीवाल सरकार के खिलाफ आज रोड पर तो कल कोर्ट जायेंगे
दिल्ली की जनता ने आज भी गर्मी में आँखें खोली अब तक गरमी ४३ डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंची है तो दूसरी तरफ सफाई कर्मियों का पारा भी आसमान पर हैं | अपने वेतन के लिए दिल्ली के हजारों सफाई कर्मियों ने सीएम अरविन्द केजरीवाल के निवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया और कोर्ट जाने की भी चुनौती दी है।इस सबके बीच गन्दगी चारों तरफ पसरी है बीमारी के साथ साथ आतंकवाद को भी न्यौता दे रही है क्योंकि संवेदशील स्थानों पर अक्सर कूड़े के ढेर में विस्फोटक मिलते रहे हैं आज वाराणसी के सिगरा सिंचाई विभाग के गेट पर लगे कूड़े के एक ढेर में विस्फोट की खबर आई है fमौसम के साथ साथ सियासत की इस गर्मी से दिल्ली की जनता को निजात क्या मिलेगी हाँ कांग्रेस ने अपनी रोटियां जरूर सेंकनी शुरू कर दी है