Ad

Tag: BJP

नरेंद्र मोदी ने”कमल”के साथ सेल्फ़ी खींची तो कांग्रेस+”आप” के साथ चुनाव आयोग भी नाराज हो गए

नरेंद्र मोदी ने”कमल”के साथ सेल्फ़ी खींची तो कांग्रेस+”आप” के साथ चुनाव आयोग भी नाराज हो गए |
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर अहमदाबाद में आज भी एक नया विवाद खड़ा हो गया |
मोदी ने मतदान करने के बाद अपने मोबाईल से कमल के निशान के साथ सेल्फ़ी फोटो खेंची और संवाददाताओं को संबोधित किया। इस कदम के विरोध में कांग्रेस और “आप” पार्टी ने विरोध दर्ज कराया है और निर्वाचन आयोग से शिकायत कर उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चुनाव आयोग ने अहमदाबाद के चुनाव अधिकारी को कार्यवाही के लिए कहा है |
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।इन दोनों दलों ने गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है|
गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में वोट डालने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए मीडिया द्वारा निर्धारित स्थल पर गए|
मोदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान गुजरात की जनता से १०० दिनों में मात्र १८ घंटे ही देने के लिए माफी मांगी|
इसके पश्चात उन्होंने अपनी आदत के अनुसार कांग्रेस को जम कर निशान बनाया
उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि अबकी बार मां- बेटे की सरकार चली गई। भ्रष्टाचार+बेरोजगारी+ मंहगाई + शहीदों की कुर्बानी को ध्यान में रखकर वोट देने का आग्रह किया|

अति सुरक्षितPMOमें उठने वाली प्रत्येक चिंगारी अपने आप में राजनीतिक ज्वाला का काम करती है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये हमने कौन सी किसी की भैस खोल ली है देख तो आये दिन हर छोटी बड़ी बात का बतंगड़ बना कर हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम की साफ सुथरी पगड़ी उछाली जा रही है|
अब देख तो साउथ ब्लॉक के पी एम ओ के एक छोटे से कमरे में मंगल वार की सुबह एक छोटे से कंप्यूटर के यूं पी एस में से कुछ चिंगारियां क्या निकल गई कि भाजपा वालों ने कहना शुरू कर दिया है कि हमने सरकारी फाईलें जला डाली|ओये ये हमें कहीं का रहने भी देंगे या नही ?

झल्ला

चतुर सुजाण जी ये तो आप भी मानोगे ना कि अति सुरक्षित पी एम ओ में उठने वाली प्रत्येक चिंगारी अपने आप में राजनीतिक ज्वाला का काम करती हैइसके अलावा आग का समय सुबह के लगभग साढ़े छह बजे बताया जा रहा है और आग को बुझाने के लिए साढ़े सात का समय उछाला जा रहा है ऐसे में एक घंटे की आग को बुझाने के लिए आई दमकल गाड़ियों को भी अंदर नहीं जाने दिया गयाइसके अलावा झल्लेविचारानुसार दमकल के महा निदेशक का अस्थाई Satireकार्यभार भी इसी दिन किसी और को सौंपा गया है इसीलिए बौखलाने की जरुरत नही ऐसे में सवाल उठने तो लाजमी ही हैं टालने के बजाय इनका उत्तर अपलोड किया जाना चाहिए

आम आदमी पार्टी को “खासुल्ल्खास” बनाने के लिए “इल्मी” को भी साम्प्रदायिक बनना “लाजमी” है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये आम आदमी पार्टी वाले क्या बचकाना भाषण देने लग गए हैं| देख तो इनकी गाजियाबाद से चुनाव लड़ रही शाजिया इल्मी मुस्लिमों की मजलिस में फ़रमा रही हैं कि मुसलमानों को सेक्युलर होने के बजाय साम्प्रदायिक [ Communal ]होने की जरुरत है|इससे शाजिया चुनाव जीते या नहीं जीते मगर बनारस में मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण जरूर हो जाएगा केजरीवाल को मुस्लिम वोटें मिल जाएंगी और हसाडे भरी भरकम कैंडिडेट अजय राज की ऎसी की तैसी हो जाएगी |भाजपा के नरेंद्र मोदी आसानी से जीत जायेंगे| ओये इनकी पोल खुल ही गई |हसाडे रणदीप सुरजेवाला ने भी फिर से कह दिया है कि “आप” पार्टी तो अराजक लोगों का ही समूह है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी !शाजिया बी कोई अनपढ़ नही हैं और इनके तो नाम में भी इल्मी लगा हुआ हैजाहिर है केजरीवाल के नामांकन भरने से इन पहले ऐसा वातावरण तैयार करना कोई बचकाना प्रयास नहीं हो सकता| नरेंद्र मोदी को साम्प्रादायिक बताने में जुटे हुए और ज़रा जरा सी बात पर अपने कैंडिडेट्स को बदलने वाले और दिल्ली में चुनाव में साम्प्रदायिक सौहार्द की दुहाई देने वाले आम आदमी पार्टी ने अपने ही कैंडिडेट के इस साम्प्रदायिकता फ़ैलाने वाले प्रयास में कोई सुधारात्मक एक्शन नहीं लिया | इससे तो जनाब लगता है अब मुद्दे बदल गए हैं आम आदमी पार्टी को किसी भी सूरत में किसी भी कीमत पर खास पार्टी बनाना ही है और इसके लिए ख़ास लोगों के पैंतरे इस्तेमाल करना इल्मी के लिए भी लाजमी हो गया है|

भाजपा ने सैयद अली शाह जिलानी से मुलाकात की खबरों को शरारत पूर्ण बता कर माफी की मांग की

भारतीय जनता पार्टी ने आज कश्मीर के अलगाव वादी नेता सैयद अली शाह जिलानी से मुलाकात की खबरों को शरारत पूर्ण बता कर इन्हें सिरे से ख़ारिज कर दिया |भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस में जिलानी को ओब्लाइज करने से इंकार करते हुए कहा “मीडिया में खबरें आ रही हैं कि नरेंद्र मोदी ने कश्मीर की समस्या को हल करने के लिए जिलानी से मदद माँगने के लिए प्रतिनिधि भेजे थे ये समाचार आधारहीन +शरारत पूर्ण हैं और भ्रमित करने के लिए हैं | ये समाचार जिलानी के स्टेटमेंट्स पर आधारित हैं भाजपा इसका खंडन करती है” रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा के किसी भी प्रतिनिधि ने जिलानी से मुलाक़ात नहीं की है|भाजपा का क्लीयर स्टेण्ड है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है |भाजपा प्रवकता के अनुसार जिलानी के विरुद्ध हमेशा भाजपा के ब्यान आते रहे हैं और जिलानी की राजनीती जम्मू +कश्मीर और भारत के लिए घातक रही हैऐसे नेता कोअबआधार हीन+शरारत पूर्ण भ्रामक ब्यान देने के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए

.
.

भाजपा ने कांग्रेस द्वारा टी वी के दुरूपयोग को रोकने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा

भाजपा ने कांग्रेस पर देश को धर्म के आधार पर बांटने के लिए टी वी के दुरूपयोग का आरोप लगाया |मुख्य चुनाव आयोग वी एस संपत [V.S. Sampath,Chief Election Commissionerको लिखे पत्र में बताया गया है कि कांग्रेस द्वारा पुराने विज्ञापनों को टेलीविजन पर दिखाने के लिए बेतहाशा धन खर्च किया जा रहा है| स्टैण्डर्ड नियमों के अनुसार टी वी स्लॉट्स को शार्ट स्पीच या संदेशों के लिए उपयोग किया जा सकता है जिसका अब लम्बे लम्बे भाषण रुपी विज्ञापन से दुरूपयोग किया जा रहा है|इसी आधार पर श्रीमती सोनिया गांधी की टी वी पर दिखाई जा रही स्पीच में रिलीजियस कम्युनिटीज का ध्रुवीकरण किया जा रहा है |इसी कारण यह मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट का उल्लंघन है व्यंग्योक्ति है कि श्रीमति सोनिया गांधी ने इंडिया को भारत और हिंदुस्तान में बाँट दिया है | इसीलिए कांग्रेस पार्टी की इस कोशिश को इलेक्शन कमिशनर द्वारा नकार दिया जाना चाहिए|

केजरीवल के लिए भाजपाइयों ने बनारस की सुबह और शाम तनावपूर्ण बनाई:चुनाव आयोग को शिकायत

आम आदमी पार्टी[आप] के बड़बोले सिपहसालारों पर भाजपा सेना के आक्रमण तेज होने लग गए हैं आप पार्टी ने इलेक्शन कमिशनर से इसकी रोक थाम किये जाने की अपील की है| दिल्ली गुजरात के बाद अब बनारस में भी अरविन्द केजरीवाल घिरते जा रहे हैं |रात को पान वाले की दुकान हो या सुबह मॉर्निंग वॉक का एरिया हो केजरीवालके विरुद्ध नारे बाजी+पथराव+ की घटनाएँ बढ़ती जा रही है| इससे स्वाभाविक तनाव बढ़ रहा है | अरविंद केजरीवाल ने रणनीति बदलते हुए रात के बाद सुबह मॉर्निंग वॉकर्स के साथ चुनावी कैंपेन करके लिए कंपनी बाग इलाके में समर्थकों के साथ पहुँच गए इसी बीच मोदी−मोदी का नारा लगाते हुए मोदी समर्थक भी वहां पहुंचे। मोदी के समर्थकों को देखकर केजरीवाल समर्थकों ने भी केजरीवाल के पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए जिसके फलस्वरूप सुबह का खुशनुमा माहौल भी तनावपूर्ण हो गया।
बीती शाम बनारस के हिंदू विश्वविद्यालय के समीप लंका में भी भाजपाई सेना ने केजरीवाल और उनके समर्थकों पर टमाटर+ पत्थर+अंडे+लकड़ी के टुकड़े बरसाए| भाजपा के स्थानीय न्रेतत्व के अनुसार कुछ मोदी समर्थकों कोपान की दूकान पर “आप” पार्टी के शीर्ष न्रेतत्व द्वारा उकसाया गया था जिससे उत्तेजित होकर जवाबी कार्यवाही की गई होगी|
आम आदमी पार्टी ने बीती शाम की घटना पर विरोध दर्ज कराया है आप पार्टी के अनुसार सैफरॉन पार्टी द्वारा लगातार ऐसे अलोक तांत्रिक प्रक्रिया अपनाई जा आरही है जिसकी रोक थाम की जानी चाहिएइसके साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को शांति से अपने अभियान को जारी रखने को कहा गया है|गौरतलब है कि केजरीवाल नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोक सभा के लिए बनारस में चुनाव लड़ रहे हैं

.

अरुण जेटली का दिखाया हुआ अमृतसर टूरिस्ट हब का स्वप्न युवाओं में आकर्षण का केंद्र बन रहा है:फेस बुक मीट

अरुण जेटली का दिखाया हुआ अमृतसर टूरिस्ट हब का स्वप्न सोशल मीडिया में आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है|बीते दिनअमृतसर के टाउन हाल में सोशल साइट फेस बुक मीट के आयोजन में इसका असर दिखाई दिया | फेसबुक मीट में अरुण जेटली और अमृतसर के युवाओं को आमंत्रित किया गया था|इस मीट में युवाओं ने छेत्र के विकास सम्बन्धी प्रश्न उठाये युवाओं में भाजपा के राज्य सभा में नेता जेटली दवारा अमृतसर को टूरिज्म टाउन बनाये जाने और सीमाओं को व्यापार के लिए खोले जाने के विजन को बेहद स्पोर्ट मिला| अमृतसर से पंजाब में कांग्रेस के पूर्व मुख्य मंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह का सामना कर रहे अरुण जेटली ने अपने ब्लॉग में बताया है कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के विकास नहीं होने के कारण इस छेत्र में आई टी हब नहीं बन पाया है| जिसके फलस्वरूप बेरोजगारी की समस्या है| युवाओं में ड्रग्स की लत बढ़ती जा रही है |इन सबसे छुटकारे के लिए विशेष रूप में ग्रामीण युवाओं में विभिन्न भाषाओं का ज्ञान कराया जाना जरूरी है

बयानों के माया जाल में फंसा कर मोदी नामक चिड़िया वोटों के खेतों को चुग कर फुर्र हो जाएगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

वोह मारा पापड वाले को !ओये झल्लेया देखा हसाडे नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव जी का दावँ ओये हो गए भाजपाई चारों खाने चित |माननीय “नेता” जी ने नरेंद्र मोदी की हवा निकालते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को तो उनके अपनी पार्टी के लोग ही प्रधान मंत्री नहीं बनने देंगे| नेता जी की इस बात को भाजपाई नेता सत्य करते जा रहे है |उत्तर प्रदेश में डॉ मुरली मनोहर जोशी ने मोदी की हवा[ Waive]देखने से इंकार कर दिया है| वयोवृद्ध लाल कृष्ण आडवाणी गांधी नगर में कहते फिर रहे हैं कि मोदी की नहीं ये तो भाजपा की लहर है|अब तो मानता है न कि अपने ही चिरागों से भाजपा के घर को आग अब लगी और तब लगी

झल्ला

ओ मेरे भोले पहलवान जी ये नरेंद्र मोदी के माया जाल से कब बाहर निकलोगे?इन्ही ब्यानो के फेर में पड़े रहोगे तो मोदी नामक चिड़िया वोटों के खेतों को चुग कर फुर्र हो जाएगी

अमेठी और बनारस के वोटर्स को”आप”पार्टी से जोड़ने के लिए अब टोल फ्री कॉलिंग कैंपेन

अमेठी और बनारस के वोटर्स को”आप”पार्टी से जोड़ने के लिए अब टोल फ्री कॉलिंग कैंपेन
आम आदमी पार्टी[आप]ने इलेक्शन कैम्पेन में आज एक बार फिर टेक्नोलॉजी का उपयोग करकेइस छेत्र में अपनी बढ़त का अहसास कराया |
आप पार्टी ने आज से अपनी कॉलिंग कैंपेन की शुरुआत करने की घोषणा की है|
इस कैंपेन के जरिए देश भर से कहीं पर भी बैठ कर आम आदमी पार्टी की मदद की जा सकती है | यह कैंपेन में अमेठी और बनारस के वोटर्स को आम आदमी पार्टी से जोड़ने के लिए है | इस तकनीक के द्वारा देश भर के लोग अमेठी और बनारस के लोगों को फ़ोन करके यह बता पाएंगे की राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी को हराना क्यों आवश्यक है । कैसे यह दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, और कैसे इनकी हार के बाद एक स्वच्छ राजनीति जन्म लेगी ।
आम आदमी पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके देश भर के लोगों से निवेदन किया है की वह इस कॉलिंग कैंपेन का हिस्सा बनें और घर बैठे अमेठी और बनारस के लोगों को कांग्रेस और बीजेपी का सच बताएं । गौरतलब है की अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ कुमार विशवास और बनारस से नरेंद्र मोदी के खिलाफ स्वयं अरविन्द केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं |

भाजपा पर मायावती के हमले के जवाब में डॉ उदित राज ने उलटे बसपा सुप्रीमो को ही दलित विरोधी बताया

भाजपा ने मायावती के हमले के जवाब में उलटे बसपा सुप्रीमो को ही दलित विरोधी बताया और दलितों को इससे भर्मित नहीं होने की अपील भी की |
भारतीय जनता पार्टी के विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. उदित राज ने कहा कि बसपा नेत्री सुश्री मायावती के मुख्यमंत्री काल में पदोन्नति में आरक्षण का अधिकार कमजोर पैरवी के कारण लखनऊ हाईकोर्ट से छिना था।
उन्होंने आरोप लगाया कि सुश्री मायवती इतना सफेद झूठ बोलती हैं कि दलित समाज इनको इस चुनाव में सबक सिखाएगा। पदोन्नति में आरक्षण का अधिकार अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने संवैधानिक संशोधन करके बहाल कराया था। इसके लिए सुश्री मायावती को भाजपा का धन्यवाद करना चाहिए, ऐसा न करके बल्कि जो दलित विरोधी काम उन्होंने खुद किया है उसे वह भाजपा पर थोप रही हैं।
डॉ. उदित राज ने आगे कहा कि वर्ष 1997 में भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने पांच आरक्षण विरोधी आदेश जारी किए थे और उन्हें वापस कराने के लिए डॉ. उदित राज के नेतृत्व में अनुसूचित जाति-जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ का गठन हुआ था। वर्ष 1997 से लेकर 2000 तक आंदोलन चला और उस समय की एनडीए सरकार ने 81वां, 82वां और 85वां संवैधानिक संशोधन करके आरक्षण बचाया था। पूरे देश की अनुसूचित जाति-जनजाति के लोग भाजपा के इस योगदान को अब मानने लगे हैं और उन्होंने कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी की एक दशक से दलितों के प्रति इनकी नीतियों को देखा परखा है। इसी कारण से वर्तमान लोकसभा चुनाव में उनका झुकाव भाजपा में बढ़ा है।
डॉ. उदित राज ने दलित समाज से अपील की है कि मायावती के बहकावे में न आएं और भाजपा को वोट व समर्थन देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। सुश्री मायावती जवाब दें कि उन्होंने केंद्र सरकार को समर्थन दिया तो क्यों 10 साल से संसद में लंबित आरक्षण कानून बनाने वाला विधेयक पास नहीं करवाया। पदोन्नति में आरक्षण का विधेयक भी संसद में लंबित है। क्या सुश्री मायावती ने कांग्रेस को समर्थन अपने निजी स्वार्थ में देकर दलितों के हितों की कुर्बानी नहीं की है।
डॉ. उदित राज ने कहा कि वंचितों के हित में नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना जरूरी है।