Ad

Tag: BJP

पी एम् की अपील और लोक सभा स्पीकर की सर्वदलीय मीटिंग के बावजूद संसद के शीत कालीन सत्रका पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ा

प्रधान मंत्री की अपील और लोक सभा स्पीकर की सर्वदलीय मीटिंग के बावजूद आज १५ वी लोक सभा के शीत कालीन सत्र का पहला दिन हंगामे के भेंट चढ़ गया |१९८४ के सिख विरोधी दंगे+पृथक तेलंगाना गठन +पूर्वोत्तर छात्र नीडो की हत्या +अगस्ता हेलीकाप्टर आदि के मुद्दो को लेकर शोर होता रहा जिसके फलस्वरूप दोनों सभाओं को १२ बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया| , इसके पश्चात राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई|
आज प्रातः प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद में महत्वपूर्ण विधेयक पारित कराने में विपक्ष से सहयोग देने और तेलंगाना मुद्दे पर सीमांध्र के सदस्यों से पूर्वाग्रह त्यागने की अपील की और कहा कि सभी पक्ष विवेक दिखाकर सदन में सहज काम-काज के लिए ऐसा साजगार माहौल बनाएं कि इसे ऐतिहासिक सत्र के रूप में याद किया जायेगा।
डॉ मन मोहन सिंह ने कहा “जैसा कि आपने कहा है, यह सम्‍भवत: इस संसद का अंतिम सत्र है, और यह मेरी सदन के सभी वर्गों से हार्दिक अपील है कि वे ऐसा माहौल पैदा करें, जिससे इस अधिवेशन को इतिहास में ऐतिहासिक सत्र के तौर पर दर्ज किया जाए। हमने संसद के अनुमोदन के लिए एक महत्‍वपूर्ण कानून का मसौदा तैयार कर लिया है, और यह मेरी हार्दिक इच्‍छा है कि संसद ऐसा माहौल बनाए कि इस सदन के सभी वर्ग इस विधेयक को पास करने के लिए मिलकर काम कर सकें।मुझे उम्‍मीद है कि इस सदन के सभी वर्ग अपने पूर्वाग्रहों को एक तरफ रखकर ऐसा माहौल पैदा करेंगे, जो सदन के काम करने के अनुकूल होगा।”
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। सरकार की मंशा है कि वित्त विधेयकों के साथ-साथ भ्रष्टाचार निरोधी विधेयक पारित कर दिए जाएं। उन विधेयकों के सामने बड़ा अवरोध नहीं है।लेकिन ये सभी प्रयास आज निष्प्रभावी साबित हुए|सरकार के प्रति सरकार में शामिल पार्टियों में भी अविश्वास और आक्रोश दिखाई दिया
लोकसभा में अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके पश्चात उन्होंने प्रश्नकाल शुरू किया और सदन में हंगामा शुरू हो गया।बार बार अपील करने पर भी जब हंगामा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने सदन को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया।
संसद के बाहर भी तेलंगाना समर्थक और विरोधी आपस में लड़ते दिखाई दिए

कांग्रेस और”आप”पार्टी ने भाजपा पर दिल्ली की सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया:सबूत पेश नहीं कर पाये

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आज अलग अलग मंचों से भाजपा पर दिल्ली की सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया|आप ने कल मंगल वार से दिल्ली में पोल खोल अभियान चलाने की घोषणा भी कर दी है | पत्रकारों द्वारा मांगने पर भी स्टिंग स्पेशियलिस्ट सरकार के सभी नुमाईंदे कोई सबूत पेश नहीं कर पाये |आप ने आरोप लगाया है कि विधायक बिन्नी एक नया दल बनाने का प्रयास कर रहे हैं|
“आप” पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस जबकि कांग्रेस के प्रवक्ता+ वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके यह आरोप लगाये हैं|
“आप” पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता +आशुतोष+विधायक मदन लाल और संजय सिंह ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली की सरकार गिराना चाहती है। “आप” पार्टी में साजिश के तहत विधायकों को बगावत के लिए उकसाया जा रहा है| उनका कहना है कि जल्द ही आप पार्टी कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान आरंभ करेगी।आशुतोष ने इस षड्यंत्र में उनकी पार्टी की आलोचना कर रहे मीडिया को भी लपेटने का प्रयास किया |संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार और पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस और भाजपा परेशान हो रही हैं। उन्होंने सीधे भाजापा के नेता अरुण जेटली और डॉ हर्षवर्धन पर सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया |
संजय सिंह का दावा किया कि १९८४ में सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ने उन्होंने ही ही एसआईटी[SIT] गठित करने की मांग की है। उन्होंने भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी पर यह कहते हुए तीखे प्रहार कि उनकी पार्टी देशी तथा विदेशी लोगों के सम्मान का पूरा ख्याल रखती है।
प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के एक विधायक मदनलाल ने आरोप लगाया है कि उन्हें बगावत के लिएमुख्य मंत्री का पद और 20 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। मदन लाल ने कहा कि भाजपा के नेता अरुण जैटली + नरेंद्र मोदी के नाम से उन्हें तोड़ने के लिए संपर्क साधा गया थाइसके अलावा एस ऐ डी के एक मात्र विधायक+बगावती विनोद कुमार बिन्नी ने भी उन्हें बगावत के लिए उकसाया | पत्रकारों द्वारा इन आरोपों के समर्थन में सबूत मांगने पर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे सभी नेता गण कोई सबूत पेश नहीं कर पाये| उधर सोशल साइट पर कांग्रेसी नेता शकील अहमद ने ट्वीट करके कहा है कि भाजपाके सहायक दल का एक करोड़ पति विधायक दिल्ली की सरकार गिराने के लिए विधायक खरीदने का प्रयासकर रहा है |

नरेंद्र मोदी ने रालोद के गढ़ में चौ अजित सिंह पर भी आलोचनाओं के सटीक बाण चलाये

नरेंद्र मोदी ने रालोद के गढ़ मेरठ की धरती में चौ अजित सिंह पर भी आलोचनाओं के सटीक बाण चलाये।गौरतलब है कि प्. उ.प्र. को जाट व मुस्लिम बाहुल छेत्र माना जाता है।यह रालोद का भरोसे मंद वोट बैंक रहा है इसी के बल पर चौ. अजित सिंह अपनी राजनितिक गोटियां फिट करते आये हैं लेकिन मुजफ्फरनगर दंगों के पश्चात सरकार कि उपेक्षा से त्रस्त जाट और मुस्लिम दोनों ही रालोद से नाराज चल रहे हैं जिन्हे जोड़े रखने के लिए अजित सिंह और उनके युवा पुत्र सांसद जयंत सिंह लगातार प्रयासरत हैं | अजित सिंह को अपने बेटे जयंत चौधरी के साथ मुजफ्फरनगर दौरे के दौरान । कई स्थानों पर विरोध भी झेलना पड़ा| गन्ना बकाया भुगतान को लेकर कई संकल्प रैलियां भी की गई
शायद इसीलिए रालोद को चुनौती देते हुए इस छेत्रिय दल के वोट बैंक को अपनी और मोड़ने के लिए भाजपा के इस मंच से मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी |
[१]भाषण प्रारम्भ करते समय मोदी की नजर बिजली के खंभे पर चढ़े युवाओं की ओर गई तो उन्होंने कहा, ‘वीर पुरुषों नीचे उतर आओ, तुम्हें चौधरी चरण सिंह की सौगंध है, नीचे उतर आओ, वरना कोई हादसा हो गया तो हम जवाब नहीं दे पाएंगे।’ मोदी के इतना कहने पर खंभे पर चढ़े युवा झंडा वहीं लगाकर नीचे उतर आए। चौधरी चरण सिंह का नाम लेते ही दर्शकों ने करतल ध्वनि से उसका स्वागत किया
[२]वेस्ट यूपी के भरोसे ही उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था चलती है,अगर ये इलाका इतना बदहाल है तो दूसरों की बरबादी का अंदाजा लगा लीजिए।बिजली संकट, कानून व्यवस्था, विकास, किसानों की बदहाली और गन्ना मूल्य भुगतान जैसे सवाल उठाए। उन्होंने पश्चिमी उप्र की उपेक्षा को अंग्रेजी काल से जोड़ा। कहा कि अंग्रेजों के गुस्से के कारण मेरठ के आसपास का विकास नहीं हो सका। रेलवे जैसे सुविधा भी आधी अधूरी दी लेकिन आजाद भारत में मेरठ को सड़क,रेल एयरपोर्ट क्यों नहीं मिला?
[३]मोदी ने एयरपोर्ट पर अजित सिंह को निशाने पर लिया उन्होंने कहा कि इस छेत्र का नेता केंद्र में उडडयन मंत्री होने के बावजूद मेरठ में अभी तक एयर पोर्ट नहीं बनाया जा सका है|
[४]मोदी ने गन्ना किसानों के जख्मों को सहलाते हुए कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह या किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत होते तो किसानों की बदहाली न देख पाते।
[५] मोदी ने मुजफ्फरनगर दंगों पर भले ही एक भी शब्द नहीं बोला हो परन्तु मेरठ के ही ओज के वरिष्ठ कवि हरिओम पंवार के अहमदाबाद दौरे का हवाला देकर गुजरात को दंगामुक्त कर देने की बात कही।उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आई तो दंगा मुक्त उत्तर प्रदेश देंगे।
[६] वोटर को संगठित करने का प्रयास किया।मुंबई के पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह नौकरी से त्यागपत्र देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई अब खबर है कि सत्यपाल सिंह को चौ. अजित सिंह के सामने बागपत से प्रत्याशी बनाया जा सकता है
मालूम हो कि पूर्व में अजित सिंह अपने गढ़ में सोम पाल शास्त्री से चुनाव हार चुके हैं

अमेरिका ने भी भारतीय राजनीती की हवा का रुख भांप कर कहा ,नरेंदर मोदी वीजा के लिए अप्लाई करने को स्वतंत्र हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?देख तो अमेरिका कैसे गिरगिटी रंग बदल रहा है|ओये हसाड़ी सोणी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया जी गांधी ने कर्नाटका मे दिए अपने भाषण में गुजरात के मुख्य मंत्री नरेंदर मोदी को जहर की खेती उगाने वालाबतायाइसके बावजूद अमेरिका कह रहा है कि मौत के सौदागर मोदी अगर चाहें तो अमेरिका के लिए वीजा अप्लाई कर सकते हैंस्टेट डिपार्टमेंट के डिप्टी स्पोक्सपर्सन मैरी हर्फ़[ MarieHarf] ने खुले आम प्रेस कांफ्रेंस में मोदी को यह न्यौता दे दिया है|Jhalla Sablok

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी २००२ के दंगों के लिए आप लोगों ने २००५ में अमेरिका के लिए मोदी का वीजा कैंसिल करवा दिया था|उस समय आपकी चलती थी अब मोदी के डबल मार्च से आप के विश्राम में जाने के आसार बन रहे हैं ऐसे में अमेरिका जैसा चतुर व्यापारी हवा का रुख देख कर ही कदम बढ़ाता है |

अरविन्द केजरीवाल की हिट लिस्ट के खिलाफ भाजपा के गडकरी और कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने मोर्चा खोला

अरविन्द केजरीवाल की हिट लिस्ट के खिलाफ भाजपा के नितिन गडकरी और कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने मोर्चा खोला
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्ट सांसदों की लिस्ट जारी की है उसमे एक साथ अनेकों दलों को लपेटा गया हैजिसके फलस्वरूप अब इन दलों द्वारा केजरीवाल को कानूनी दायरे में घेरेने के तैय्यारी शुरू हो गई है |आक्रोशित भाजपा के नितिन गडकरी और कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री +वकील कपिल सिब्बल ने केजरीवाल को कड़ी चुनौती दे डाली है|
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष गडकरी ने तो अपने वकील के माध्यम से कानूनी नोटिस भी भिजवा दिया है| आज [शनिवार] को आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ‘आप’ प्रवक्‍ता योगेंद्र यादव ने बताया कि इस हित लिस्ट में श्रीमती सोनिया गांधी का नाम वंशवाद के लिए और नरेंदर मोदी का नाम नफरत फैलाने के लिए शामिल किया गया है। शुक्रवार को केजरीवाल ने कुछ नेताओं की लिस्‍ट जारी की थी, जिसमें उन्‍होंने इन नेताओं को भ्रष्‍ट बताया था। इनमे से मुख्य रूप से सुरेश कलमाड़ी+पी चिदंबरम+अनंत कुमार+ सुशील कुमार शिंदे+फारूख अब्दुल्लाह+दिग्विजय सिंह+सलमान खुर्शीद येद्दियुरप्पा+अनुराग ठाकुर+शरद पवार+राहुल गांधी+आदि के भी नाम शामिल हैं |”आप” पार्टी ने डेढ़ सौ से अधिक सांसदों को भ्रष्ट घोषित किया हुआ है
नितिन गडकरी ने अपने एडवोकेट बालेन्दु शेखर(Balendu Shekhar) के माध्यम से केजरीवाल को मानहानि का नोटिस भेजा है।वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्‍बल ने भी केजरीवाल के आरोप को गलत बताते हुए चुनौती दी है। उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल दो दिन में या तो आरोप सिद्ध करें या इस्‍तीफा दें।यदि उनपर लगे आरोप सही साबित हो जाते हैं, तो वे[कपिल] राजनीति से संन्‍यास ले लेंगे।

भाजपा ने बिहार विधान परिषद् के लिए ५ स्नातक+शिक्षक उतारे

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] ने बिहार में स्नातक+अध्यापकों को विधान परिषद्[MLC] में ले जाने के लिए ५ प्रत्याशियों की घोषणा की है|
राज नाथ सिंह की अध्यक्षता में भाजपा की सेंट्रल इलेक्शन समिति ने निम्न प्रत्याशियों को फाईनल किया |इस समिति में एल के अडवाणी+श्री मति सुषमा स्वराज+अरुण जैटली ने भाग लिया
Sl.======Constituency=======================================Name of the Candidates
1].======Tirhut Teacher======================================Prof. Narendra Prasad Singh (MLC)
2].======Tirhut Graduate=====================================Shri Ram Kumar Singh (Ex-MLC)
3]=======Darbhanga Teacher==================================Dr. Suresh Prasad Rai
4]=======Darbhanga Graduate=================================Shri Brahmdev Singh Yadav
5]=======Patna Graduate=====================================Shri Byanktesh Kumar Sharma (Dablu)

भाजपा ने विजय गोएल को अब राज्य सभा में प्रवेश के लिए राजस्थान द्वार प्रदान किया

भारतीय जनता पार्टी [भाजपा]ने राज्य सभा[COUNCIL OF STATES] के लिए तीन हिंदीभाषी राज्यों से सात केंडीडेट्स की घोषणा की है जिसमे बिहार और मध्य प्रदेश से दो दो और राजस्थान से तीन नाम घोषित किये गए हैं| दिल्ली के मुख्य मंत्री के प्रत्याशी से हटाये गए विजय गोएल को राजस्थान से उतारा गया है|
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह की अध्यक्षता में सेंट्रल इलेक्शन समिति [Central Election Committee ] ने यह घोषणा की है|इस मीटिंग में एल के अडवाणी+श्री मति सुषमा स्वराज+ अरुण जैटली ने भाग लिया|
क्रस .====स्टेट्स =========प्रत्याशी नाम
1].=====बिहार ===========डॉ . सी पी . ठाकुर [Dr. C.P. Thakur]
2].=====बिहार ===========श्री र .क . सिन्हा [Shri R.K. Sinha]
3].=====मध्य प्रदेश ========डॉ . सत्यनारायण जटिया [Dr. Satyanarayan Jatiya ]
4].=====मध्य प्रदेश =======श्री प्रभात झा [ Shri Prabhat Jha ]
5].=====राजस्थान =======श्री विजय गोएल [Shri Vijay Goel]
6].=====राजस्थान =======श्री राम नारायण डूडी [ Shri Ram Narayan Dudi]
7].=====राजस्थान =======श्री नारायण पंचारिया [ Shri Narayan Panchariya ]

केजरीवाल की बिन्नी ने की किरकिरी,”आप”को कांग्रेस की फ्रेंचाईजी बताया तो “आप” ने भी अपने विधायक को भाजपा का खिलौना बताने में देर नहीं की

केजरीवाल की किरकिरी करने के लिए विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने “आप” को कांग्रेस की फ्रेंचाइजी साबित करने में कोई कसर नही छोड़ी जबकि “आप” ने भी जवाबी प्रेस कांफ्रेंस करके “बिन्नी” को भाजपा का खिलौना बता कर अपना बचाव किया|रोचक रूप से “आप” पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता योगेंदर यादव ने अपने इस बागी विधायक को पार्टी फोरम में मुद्दे को नहीं उठाने के लिए अनुशासनहीनता का आरोप तो लगाया लेकिन इसके साथ ही इस मुद्दे को स्व्यम भी प्रेस कांफ्रेंस में ले आये|इससे पूर्व भी बिन्नी असंतोष व्यक्त कर चुके हैं लेकिन उस समय तक सरकार का गठन नहीं हुआ था सम्भवत इसीलिए योगेंदर यादव ने प्रेस में बिन्नी का बचाव करते हुए पार्टी को संकट से उभारा था लेकिन इस समय ऐसा कोई प्रयास होता नहीं दिख रहा यहाँ तक कि अरविन्द केजरीवाल ने भी बीते दिन पार्टी फोरम में बिन्नी को बुलाने के बजाय प्रेस के समक्ष ही बिन्नी पर लोभी और अवसर वादी होने के आरोप लगा कर अपना रुख स्प्ष्ट कर दिया था
इसके अलावा आशुतोष ने भी समझौते के बजाय कड़ा रुख ही जाहिर किया था आज योगेन्द्र यादव ने भी सार्वजनिक रूप से अपने ही विधायक को भाजपा का खिलौना बता दिया और अनुशासनात्मक कार्यवाही का संकेत दिया है इस सारे घटना क्रम से लगता है पार्टी ने विनोद कुमार बिन्नी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना ही लिया है |इसके अलावा आप पार्टी की नई सदस्या मल्लिका साराभाई ने जिस तरह राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके डॉ कुमार विश्वास की आलोचना शुरू की है उससे लगता है कि आप “पार्टी” वर्त्तमान में दो विचारधाराओं में बंटी हुई है | ये विचारधाराएं भाजपा और कांग्रेस की है अभी तक इन विचारधाराओं से समान दूरी बनाये रखने में समर्थ दिखी यह नई पार्टी लोक सभा के चुनावों में तीसरे विकप के रूप में उतरने से पूर्व इस विकट समस्या और इससे उपज रही नकारात्मक पब्लिसिटी से कहाँ तक उबर पायेगी यह लोक सभा में उनकी सफलता को भी प्रभावित करेगी |

भारतीय चुनाव आयोग ने राज्य सभा में ५५ वेकैंसी [रिक्तियां]घोषित की

राज्य सभा के ५५ सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल माह में पूर्ण होने जा रहा है|जिसके लिए चुनाव आयोग ने रिक्तियां घोषित कर दी हैं| ५५ स्टेटस काउंसिल्स [राजयसभा सदस्यों] का कार्यकाल २ अप्रैल २०१४ से १२ अप्रैल २०१४ तक में पूर्ण होने जा रहा है|इनमे से भाजपा शासित प्रदेशों से १० और कांग्रेस शासित प्रदेशों से २१रिक्तियां हैं
S.No.====स्टेट========================No. of Seats========================Date of vacancy
१]===महाराष्ट्र==================================7 ========================02.04.2014
२]==ओडिशा====================================४=========================समान
३]==तमिलनाडु==================================६===========================समान
४]==वेस्ट बंगाल =================================5
५]==आंध्र प्रदेश ==================================६=========================09.04.2014
६]==असम======================================३=============================समान
७]==बिहार======================================5
८]===छत्तीसगढ़ =================================2
९]==गुजरात=====================================4
१०]=हरयाणा=====================================2
११]=हिमाचल प्रदेश ================================१
१२]=झारखण्ड ====================================2
१३]==मध्य प्रदेश ==================================3
१४]=मणिपुर =====================================1
१५]==राजस्थान ====================================3
१६]=मेघालय =======================================१==========================12.04.2014
टोटल =========================================================================================55
इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया द्वारा जरी विज्ञप्ति के अनुसार ७ फरवरी २०१४ को प्रातः ९ बजे से अपरान्ह चार बजे तक वोट डाले जायेंगे |
उपरोक्त रिक्तियों के लिए २१ से २८ जनवरी तक नामांकन भरा जा सकेगा २९ जनवरी इनकी स्क्रूटिनी की जायेगी और नामांकन वापिस लेने के लिए अंतिम तिथि ३१ जनवरी है|

Poet Of Aap To SledgeHammer Political Camouflage Of Congress Top Brass In Amethi

Aam Aadmi Party[AAP]Leader+Renowned Poet Dr Kumar Vishvas Is All Set To SledgeHammer Political Camouflage Of Congress Top Brass Rahul Gandhi In Amethi.Aap Party Has Announced Tentative schedule Of Its Gladiator As Under
:[A] 11th Jan
1] Dr.Kumar Ji will take Swarna Shatab Express from New Delhi at 6.15 AM.. Arrival at Lucknow 12:30 pm -1:30 pm (considering possible delay due to weather)
2] Welcome at railway station Lucknow.
3] Between 2-5 pm, a few meetings of Party workers.
4] 5PM, Press conference at Press club Lucknow.
5]Stay at meadows inn guest house, gomti nagar, (location may change)
[B] 12th Jan
7] 8 AM… Departure to Amethi. Route—– Lucknow-Ahmamau-Gosaiganj-Haidergarh-CHaubeesi-Inhauna- Jagdishpur- Raniganj- Jamo-Bhoe-Gauriganj-Amethi.
8]. Public gathering and small Jansabha at way to Amethi.
9]. Jan-Vishwas rally at Ramlila Ground, Amethi at 12 pm.
It Would not be out of place to mention that Aap Party ,Last Year, Announced Dr Kumar Vishvas’s candidature against B J P Leader In Delhi But Dr Kumar refused to enter Arena